उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

डेढ़ महीने में चौथे वकील की गोली मारकर हत्या के बाद वकीलों ने काटा बवाल

Google Oneindia News

इलाहाबाद। उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में सोमवार को कचहरी जा रहे वकील लाल बचन सोनी की गोली मारकर हत्या के मामले में बवाल और प्रदर्शन का क्रम शुरू हो गया है। इलाहाबाद समेत आसपास के जिलों में अधिवक्ता हड़ताल पर चले गए हैं और न्यायिक कार्य पूरी तरह से ठप कर दिए गया है। सुबह से ही इलाहाबाद लखनऊ मार्ग, इलाहाबाद फैजाबाद मार्ग, इलाहाबाद मिर्ज़ापुर मार्ग समेत कई सड़कों पर वकील चक्काजाम कर रहे हैं और पूरे जिले में हालात बदतर हैं।

allahabad after the murder of laywer lalbachan singh lawyers assocoiation ruckus

मृतक वकील के लिए ये मांगें कर रहे हैं वकील संगठन
आक्रोशित वकील तत्काल आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हुए हैं। साथ ही अधिवक्ता के परिजनों को आर्थिक सहायता की मांग कर रहे हैं। गौरतलब है कि पिछले 45 दिनों में यह चौथी घटना है जब वकील की गोली मारकर हत्या की गई है। लगातार निशाना बनाया जा रहे वकीलों को लेकर अधिवक्ता आर-पार की लड़ाई के मूड में है, जिसके कारण इलाहाबाद समेत आसपास के जिले में जगह-जगह प्रदर्शन किया जा रहा है। जहां भी प्रदर्शन की सूचना पुलिस प्रशासन के अधिकारियों को मिल रही है, वहां पहुंचकर अधिवक्ताओं को आश्वासन देकर शांत कराया जा रहा है।

allahabad after the murder of laywer lalbachan singh lawyers assocoiation ruckus

चार अधिवक्ता गिरफ्तार
अधिवक्ता लालबचन सोनी की हत्या के मामले में प्रॉपर्टी डीलर सदाशिव उर्फ छोटू व उसके साथियों पर मुकदमा दर्ज हुआ है। मुकदमा वकील के बेटे पंकज ने दर्ज कराया है। मामले में पुलिस आरोपी के बुबुद के अलावा तीन अन्य संदिग्धों को भी हिरासत में लिया है। एसपी गंगापार सुनील सिंह ने बताया कि संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। अभी शूटरों के बारे में सुराग हाथ नहीं लगा है। जल्द ही मामले का खुलासा होगा।

क्या है मामला
इलाहाबाद के नवाबगंज इलाके के रहने वाले एडवोकेट लालबचन सोनी सोरांव तहसील में वकालत करते हैं, उसके साथ ही जिला कचहरी ही व हाईकोर्ट में भी केस देखते हैं। सोमवार को वह घर से सोरांव तहसील के लिए बाइक से निकले थे और नेशनल हाईवे से तहसील की ओर बढ़ रहे थे कि रास्ते में बाइक सवार बदमाशों ने उन पर पीछे से हमला किया उनकी पीठ पर दो गोलियां मारी गईं। वारदात के पीछे एक केस की पैरवी का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि प्रॉपर्टी डीलर के खिलाफ केस लड़ रहे वकील को कई बार धमकी मिली थी और इसकी शिकायत भी उन्होंने पुलिस से की थी, लेकिन लापरवाह पुलिस ने कोई कदम नहीं उठाया और वकील को अब अपनी जान गंवानी पड़ी है।

ये भी पढ़ें -आग का गोला बन गई सड़क पर दौड़ती कार, देखते ही देखते हो गई खाक

Comments
English summary
allahabad after the murder of laywer lalbachan singh lawyers assocoiation ruckus
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X