उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

प्रधान की दबंगई से नाले में गिरा एक माह का बच्चा, मौत के बाद गोद में लेकर इंसाफ मांगने पहुंची मां

By Rajeevkumar Singh
Google Oneindia News

हरदोई। उत्तर प्रदेश के हरदोई में थाना कोतवाली देहात के ग्राम कौढ़ा में रहने वाले एक युवक को मामूली विवाद में प्रधान और सथियों ने इस कदर पीटा कि उसके हाथ में मौजूद एक माह का बच्चा गंदे नाले जा गिरा जिसको इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उसकी जिला अस्पताल में मृत्य हो गई। बच्चे की मौत के बाद मां-बाप ने प्रधान के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग पुलिस अधीक्षक से की है।

बीस दिन पहले हुए झगड़े में नाले में गिरा बच्चा

बीस दिन पहले हुए झगड़े में नाले में गिरा बच्चा

उच्चाधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद कोतवाली देहात पुलिस हरकत में आई और मासूम बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम कराया है। इस पूरे मामले में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी ने बताया परिजनों के द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। एएसपी के अनुसार, करीब बीस दिन पूर्व झगड़ा हुआ था जिसमें बच्चा गिर गया था, बच्चे की मृत्य हो गई। पोस्टमॉर्टम कर जो भी तथ्य आते हैं, कार्रवाई की जाएगी।

एसपी की चौखट पर इंसाफ मांगती मां

एसपी की चौखट पर इंसाफ मांगती मां

मृत बच्चे को अपनी गोद में लिए न्याय के लिए एक मां पुलिस अधीक्षक की चौखट पर गई। कुछ दिनों पहले कोतवाली देहात डुंडेला मजरा कौढ़ा के रहने वाले पिंटर का अपने दरवाजे के सामने ही कारखाना है। गांव के लोग सारा गंदा पानी उसके कारखाने के पास निकली नाली बहाते हैं जिसको लेकर पेंटर ने शिकायत की थी। इससे नाराज प्रधान मान सिंह नाराज हो गए और अपने साथियो के साथ उसके घर आये और मारने लगे।

उस वक्त थाने में नहीं सुनी गई

उस वक्त थाने में नहीं सुनी गई

उस समय पेंटर के हाथ में उसका 1 माह का बच्चा था तो लड़ाई में वो छिटककर नाली में जा गिरा। नाली में गिरने से बच्चा बुरी तरह घायल हो गया जिसे माता-पिता ने तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका इलाज चल रहा था। परिजनों के अनुसार, इस लड़ाई की जानकारी जब थाने गए तो उनकी सुनी नहीं गई। जब बच्चे की मौत हो गई तो वो बच्चे का शव लेकर एसपी ऑफिस पहुंचे जहां पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।

एसपी ने लिया संज्ञान, हो रही कार्रवाई

एसपी ने लिया संज्ञान, हो रही कार्रवाई

परिजनों के अनुसार, मामले को लेकर परिजन कोतवाली देहात थाने पर तुरंत गए थे पर पुलिस ने सुनवाई करने की बजाय उनको कोतवाली से भगा दिया। इस मामले से नाराज परिजन बच्चे की मौत होने पर शव लेकर एसपी ऑफिस पहुंचे और उच्चाधिकारियों से मामले की शिकायत की। उच्चाधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद कोतवाली देहात पुलिस हरकत में आई और मासूम बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम कराया है। इस पूरे मामले में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी ने बताया परिजनों के द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। एएसपी के अनुसार, करीब बीस दिन पूर्व झगड़ा हुआ था जिसमें बच्चा गिर गया था, बच्चे की मृत्य हो गई। पोस्टमॉर्टम कर जो भी तथ्य आते हैं, कार्रवाई की जाएगी।

<strong>ये भी पढ़ें: सीतापुर: आदमखोर हुए कुत्तों ने लड़की और लड़के को बनाया शिकार, चार माह में 14 को मार डाला </strong>ये भी पढ़ें: सीतापुर: आदमखोर हुए कुत्तों ने लड़की और लड़के को बनाया शिकार, चार माह में 14 को मार डाला

Comments
English summary
A one month old child died after Pradhan beat villager in Hardoi.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X