उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

महिला के तंत्र-मंत्र के जाल में पड़ा डॉक्टर, न साली रही और न ही पैसे

By Rajeevkumar Singh
Google Oneindia News

सुल्तानपुर। आयुर्वेदिक चिकित्सा के जरिए खुद दूसरों का इलाज करने वाला डॉक्टर, एक रिश्तेदार का इलाज कराने में तंत्र-मंत्र के जाल में फंसकर ठगी का शिकार हो गया। तंत्र-मंत्र के चक्कर में लाखों रुपये गंवा दिए। काफी समय बीत जाने के बाद भी जब तंत्र-मंत्र वाली आरोपी महिला नहीं मिली तो अब पीड़ित ने कार्रवाई के लिए पुलिस कप्तान से गुहार लगाई है।

आयुर्वेद के अच्छे जानकार हैं रामशिरोमणि

आयुर्वेद के अच्छे जानकार हैं रामशिरोमणि

उत्तर प्रदेश में सुल्तानपुर के कादीपुर कोतवाली के तवक्कलपुर नगरा निवासी रामशिरोमणि वर्मा सरकारी नौकरी में रहे। रामशिरोमणि आयुर्वेद के अच्छे जानकार हैं। इनके नाम करीब दर्जन भर दवाएं पेटेन्ट हैं। यह वैसे तो खुद दूसरों का इलाज करते हैं, लेकिन अपने ही एक रिश्तेदार का इलाज कराने में यह तंत्र-मंत्र के चक्कर में पड़ कर ठगी का शिकार हो गए। दरअसल राम शिरोमणि वर्मा की साली रेनू वर्मा एड्स से पीड़ित थी। वर्षों इलाज के बाद जब कोई फायदा न हुआ तो कुछ लोगों ने सलाह दी कि झाड़-फूंक के जरिए इलाज हो सकता है। इस दौरान जनवरी 2015 में रामशिरोमणि का संपर्क अखंड नगर के बेहराभारी गांव की रहने वाली गैना देवी से हुआ।

तांत्रिक महिला ने दिया झांसा

तांत्रिक महिला ने दिया झांसा

गैनादेवी तंत्र-मंत्र और झाड़-फूंक का काम करती थी। गैना देवी ने रामशिरोमणि को बताया कि उसके घर में धन गड़ा हुआ है जिसको निकालने पर उसकी साली की तबीयत ठीक हो जाएगी। महिला तांत्रिक के जाल में फंसे रामशिरोमणि के परिजन उसकी बात मान गए और उन्होंने अनुष्ठान कर समस्‍या का समाधान करने को कहा। इस दौरान गैना ने रामशिरोमणि को भ्रमित कर कई मूर्तियां, सोने की ईंट निकाली लेकिन सब बंद करके रखवा दिया और छूने से मना कर दिया। गैना ने इसके लिए उनसे लाखों रुपये ठग लिए। इस बीच 9 मार्च 2015 को रामशिरोमणि की बीमार साली की मृत्यु हो गई। 18 मार्च 2015 को गैना देवी आई और उसने बताया कि अब उसका घर अशुद्ध हो गया है और सभी सामान जो बंद कमरे में रखा है, उसे किसी कुंड में फेंक दो।

तांत्रिक महिला ने की ढाई लाख की ठगी

तांत्रिक महिला ने की ढाई लाख की ठगी

पीड़ित ने पुलिस को बताया कि गैना ने उनसे कहा कि 6 महीने बाद सामान फिर से वापस आ जाएगा। 6 महीने बाद महिला तांत्रिक फिर आई और उसने कहा कि अनुष्ठान करके सामान वापस लाना है। पूजा करने के नाम पर उसने फिर 50 हजार रुपये लिए। इस तरह करीब ढाई लाख रुपये तांत्रिक महिला ने ले लिए। 11 अगस्त 2016 को महिला अपने सहयोगियों के साथ आई और उसने घर के पूरब और दक्षिण कोने में मंदिरनुमा स्थान बनाकर उसमें तमाम सामान लाल कपड़ों में बंदकर रखवा दिया।

रामशिरोमणि ने लगाई पुलिस से गुहार

रामशिरोमणि ने लगाई पुलिस से गुहार

मार्च 2017 में वह महिला फिर आई और उसने कहा कि 2 अगस्त 2017 को सब सामान खोला जाएगा। वादे के मुताबिक 2 अगस्त को तांत्रिक महिला नहीं आई। कई दिन इंतजार के बाद जब पीड़ित पक्ष ने पता करना शुरू किया, तो वह अपने घर से गायब मिली। आखिरकार संदेह होने पर जब सामान देखा, तो इनके पैरों तले जमीन खिसक गई। रामशिरोमणि को एहसास हो गया कि वह ठगी का शिकार हो चुका है। काफी खोजबीन के बाद जब गैना नहीं मिली,तो अब रामशिरोमणि ने पुलिस से गुहार लगाई है।

<strong>Read Also: जब थ्रेसर में चला गया अंदर, मंजर देखकर लोगों की रूह कांप गई</strong>Read Also: जब थ्रेसर में चला गया अंदर, मंजर देखकर लोगों की रूह कांप गई

Comments
English summary
A doctor cheated by a tantrik woman in Sultanpur.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X