उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

वाराणसी में बसपा प्रत्याशी को वोट देने के लिए बांट रहे थे नोट, लाखों रुपए के साथ पांच गिरफ्तार

मुखबिर की सुचना पर चोलापुर एसओ रमेश यादव, एसआई अरुण कुमार सिंह, एसआई आरबी यादव, स्टेटिक टीम के संजय कुमार सिंह, फ्लाइंग स्कार्ट टीम के राहुल सिंह, उक्त गांव के अली हुसैन के घर में दबिश दिया।

Google Oneindia News

वाराणसी। चोलापुर पुलिस और फ़्लाइंग स्कायर्ड की टीम ने सोमवार की रात विधानसभा चुनावो में वोट खरीदने के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार किया हैं। पकड़े गए लोगों पर ये आरोप है की ये सभी अजगर विधानसभा में बसपा प्रत्याशी त्रिभुवनराम को वोट देने के लिए गांव में पैसा बाँटने आये थे। चोलापुर के देईपुर (नई बस्ती) गांव में सोमवार की रात्रि 8 बजे ग्रामीणों की सूचना पर एसओ चोलापुर रमेश यादव, फ्लाइंग स्कार्ट टीम, एवं स्टेटिक टीम ने 6,20,000 रूपया नगद, 109775 रुपए की चेक समेत दो महिला एवं तीन युवकों को गिरफ्तार किया।

वाराणसी में बसपा प्रत्याशी को वोट देने के लिए बांट रहे थे नोट, लाखों रुपए के साथ पांच गिरफ्तार

क्या कहते हैं पुलिस और फ्लाइंग स्कार्ट टीम के अधिकारी

पुलिस और फ्लाइंग स्कार्ट टीम के अधिकारियों की माने तो मुखबिर की सुचना पर चोलापुर एसओ रमेश यादव, एसआई अरुण कुमार सिंह, एसआई आरबी यादव, स्टेटिक टीम के संजय कुमार सिंह, फ्लाइंग स्कार्ट टीम के राहुल सिंह, उक्त गांव के अली हुसैन के घर में दबिश दिया, जिसमें मौके पर उसी परिवार के व्यक्ति हाजी मियां ने बताया कि दो महिलाएं हमारे घर में आईं थी, परंतु चली गईं। टीम मकान के अंदर घुसी और शौचालय खुलवाया तो दो महिला दो युवक बाहर निकले तथा घर के समीप खड़ी ईनोवा कार नंबर UP 32 DT 8100 का ड्राइवर गिरफ्तार कर लिया गया। देखें VIDEO: कन्‍नौज में भाभी को देवरों ने बीच सड़क घसीट-घसीटकर पीटा

शौचालय में सरायमीर आजमगढ़ निवासी सोनी फैजी के बैग से उक्त पैसा व चेक बरामद हुआ। धरसौना चोलापुर के सहजादी व गुफरान उर्फ टीपू एवं गोला चोलापुर के कुतुबुद्दीन अंसारी, गुडंबा लखनऊ निवासी कार के ड्राईबर सुमित सिंह से मौके पर पहुंचे प्रवेक्षक एस के बंसल ने पूछताछ किया, प्रेक्षक ने पूछताछ के पश्चात बताया कि उक्त सभी लोगो के पूछताछ से पता चला कि अजगरा बसपा प्रत्याशी के लिये ये लोग काम कर रहे हैं, तथा धन बांटकर वोट खरीद रहे थे। जिसके बाद सभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

Comments
English summary
5 arrested for distributing money to voters in Varanasi.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X