उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

बहराइच-लखनऊ हाईवे पर पकड़ा गया ट्रक, गाय-भैसों की 2250 खाल बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार

Google Oneindia News

बहराइच। बहराइच-लखनऊ हाइवे पर जरवल रोड थाने की पुलिस ने एक ट्रक पर लोड प्रतिबंधित प्रजाति के मवेशियों (गोवंश) व भैंसों की 2250 खाल बरामद की है। पुलिस ने मौके से दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। श्रावस्ती के भंगहा से खालों को ट्रक पर लोड कर कानपुर के एक चमड़ा फैक्ट्री को बेचने के लिए ले जाया जा रहा था। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपितों पर पशु क्रूरता अधिनयम के तहत केस दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है।

2250 skins of cow-buffaloes recovered two smugglers arrested in bahraich lucknow highway

कानपुर लाई जा रही थी प्रतिबंधित गोवंशों का खाल
एसपी जुगुल किशोर ने बताया कि जरवलरोड थाने में तैनात एसएसआई कालीचरण आरक्षी सुनील कुमार मिश्र, मनीष कुमार यादव, अखिलेश कुमार, सुनील कुमार पासवान के साथ क्षेत्र भ्रमण पर थे, तभी सूचना मिली की जरवल कस्बा में एक ट्रक (यूपी 78 डीएन 6986) खड़ा है। जिससे बड़े पैमाने पर प्रतिबंधित प्रजाति के मवेशियों की खाल लादकर कानपुर ले जाई जा रही है। एसएसआई कालीचरण ने थाना प्रभारी मधुप नाथ मिश्रा व अन्य अफसरों को इसकी जानकारी अफसरों को दी। सीओ कैसरगंज दिनेश कुमार शर्मा के पर्यवेक्षण में एसएसआई कालीचरण ने दबिश दी। दबिश पड़ते ही कुछ लोग फरार हो गए। लेकिन ट्रक से दो तस्करों को पकड़ा गया।
2250 skins of cow-buffaloes recovered two smugglers arrested in bahraich lucknow highway

काली तिरपाल से ढकी थी गोवंशों की खाल
ट्रक पर काली तिरपाल से ढ़ककर प्रतिबंधित प्रजाति के गोवंश के अलावा भैंसों की 2250 खालें लदी पाई गईं। गिरफ्तार दोनों आरोपियों की पहचान जरवल कस्बा निवासी मोहम्मद हलीम पुत्र मोहम्मद सलीम, फखरपुर थाने के घासीपुरा निवासी मोहम्मद शकील पुत्र मोहम्म सलीम के रूप में हुई। पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया की वह श्रावस्ती जिले के भंगहा से मवेशियों की खाल लादकर कानपुर ले जा रहे थे। पुलिस ने क्रय व विक्रय संबंधी कागजात मांगे, लेकिन आरोपित नहीं दिखा सके। एसपी ने बताया कि पशु चिकित्सकों की छह सदस्यीय टीम से जांच कराई गई है। आरोपियों के विरुद्ध गोवध निवारण विधेयक पशु क्रूरता अधिनियम में केस दर्ज कर आरोपियों को जेल भेज दिया।

<strong>ये भी पढ़ें- कौशांबी में पति ने फोन पर दिया तीन तलाक, दोस्त के साथ रात बिताने को कर रहा था मजबूर</strong>ये भी पढ़ें- कौशांबी में पति ने फोन पर दिया तीन तलाक, दोस्त के साथ रात बिताने को कर रहा था मजबूर

Comments
English summary
2250 skins of cow-buffaloes recovered two smugglers arrested in bahraich lucknow highway
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X