
Umaria News: सैकड़ों किलोमीटर दूर चोरी हुई 26 बकरियां बरामद, हैदराबाद से पकड़ लाई पुलिस
Umaria News: जिले से अजब गजब मामला सामने आया है।उमरिया से चोरी हुईं बकरियों को सैकड़ों किलोमीटर दूर तेलंगाना के हैदराबाद से पुलिस ने बरामद किया है।
दरअसल, 16 नवंबर को ग्राम चिल्हारी के रहने वाले सुरेंद्र के पक्के बाड़े से 26 बकरियों के चोरी हो जाने की रिपोर्ट थाना इंदवार में दर्ज कराई थी। उसने पुलिस को जानकारी दी थी कि उसके जीवन यापन का इकलौता माध्यम चोरी हुई बकरियां ही थीं। उनके चोरी होने के बाद से सुरेंद्र के सामने घर परिवार चलाने की समस्या सामने आ गई थी।
पुलिस अधीक्षक ने टीम किया गठित
इस घटना पर थाना इंदवार में धारा 380,457 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। उमरिया पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा ने विवेचना टीम को चोरी गई बकरियों की जल्द से जल्द ढूंढ निकालें के निर्देश दिए। चोरी की गई बकरियों को ढूंढने के लिए पुलिस की कई टीमें बनाई गईं। जो अलग-अलगौ क्षेत्रों पर खोजबीन कर रहीं थीं।

21 बकरियां बरामद
इसी दौरान पुलिस को सूत्रों ने बताया कि चोरी की गई 26 बकरियां तेलंगाना प्रदेश के हैदराबाद की बकरा मंडी चिल्ला-चिल्ली भेजी गई है। जानकारी के आधार पर पुलिस की एक टीम बनाकर हैदराबाद भेजी गई।
पुलिस टीम ने सूत्रों की जानकारी के आधार पर हैदराबाद की बकरा मंडी में गए। यहां पर उमरिया जिले से चोरी कर लाई गईं 21 बकरियों को पकड़ लिया गया। इसके बाद पुलिस उन्हें हैदराबाद से वापस चिल्हारी लेकर आ गई है। हालांकि, 5 बकरियों के बारे में अभी सुराग नहीं लगा है।