सूरत न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

300 बेटियों की शादी कराने वाले महेश भाई सवानी, हर साल क्‍यों करते हैं कन्यादान?

Google Oneindia News

सूरत। गुजरात में सूरत के हीरा कारोबारी महेश भाई को अनाथ लड़कियों से दुआ मिल रही हैं। वह हर साल बहुत सी अनाथ लड़कियों की शादी अपने खर्चे पर कराते हैं। साथ ही वह उनके रहने-खाने का इंतजाम कराने के लिए धनराशि भी मुहैया कराते हैं। इस बार उन्‍होंने 300 बेसहारा लड़कियों की शादी कराई और कन्‍यादान किया। इस दौरान कई लड़कियों की आंखों से खुशी के आंसू बह निकले।
यहां हम आपको महेश भाई के बारे में बताने जा रहे हैं...

10 सालों से करा रहे सामूहिक विवाह

10 सालों से करा रहे सामूहिक विवाह

महेशभाई सवानी सूरत के हीरा व्यापारी हैं। वह यहां हर साल एक शाही सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन करते हैं, जहां सैकड़ों अनाथ लड़कियों की शादी होती है। इसके अलावा वे गरीब घरानों से ताल्‍लुक रखने वाली लड़कियों का भी ब्‍याह कराते हैं। बताया जाता है कि, सवानी पिछले दस सालों से इस तरह के आयोजन कर रहे हैं। उनका कहना है कि, उन्‍हें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि लड़कियां किस जाति-मजहब की हैं..वे सभी को आर्शीवाद देते हैं।

बेसहारा बेटियों के लिए सभी इंतजाम कराते हैं

बेसहारा बेटियों के लिए सभी इंतजाम कराते हैं

सामूहिक शादियों से जुड़ी व्यवस्थाएं करने के अलावा, वह नवविवाहित जोड़ों को अपना वैवाहिक जीवन शुरू करने के लिए उपहार और जरूरी फर्नीचर भी दिलाते हैं। इस साल महेशभाई ने 300 लड़कियों की शादी का खर्च उठाया, जिनमें हिंदू-मुस्लिम और क्रिश्चियन समेत कई मजहबों की लड़कियां शामिल थीं। ऐसी कई लड़कियां थीं, जिनका अपना कोई नहीं था। फिर भी उनकी शादी धूम-धाम से हुई।

प्‍यार से पापा कहकर बुलाती हैं लड़कियां

प्‍यार से पापा कहकर बुलाती हैं लड़कियां

बहुत सी लड़कियां सवानी को ही प्‍यार से 'पापा' कहकर पुकारती हैं। अभी सामूहिक विवाह आयोजन में एक लड़की ने कहा, 'मेरे पापा के जाने के बाद मैंने सोचा नहीं था कि मेरी इतनी अच्छी शादी होगी। महेश पापा ने मेरी इतनी अच्छी शादी कराई, उनका बहुत-बहुत शुक्रिया।'

तेजस्‍वी नई-नवेली दुल्‍हन के साथ घर आए, पिता लालू यादव के कहने पर रखा राजश्री नाम, शादी के बारे में और कई खुलासेतेजस्‍वी नई-नवेली दुल्‍हन के साथ घर आए, पिता लालू यादव के कहने पर रखा राजश्री नाम, शादी के बारे में और कई खुलासे

एक एनजीओ से जुड़ी प्रवक्‍ता ने कहा कि, सैकड़ों लड़कियां जिनके पिता नहीं हैं, सूरत के हीरा कारोबारी महेश सवानी ने ही उनकी धूमधाम से शादी करवाई। उन्‍होंने भी उन सभी लड़कियों को अपना आशीर्वाद दिया, जो उन्हें अपना पिता मानती हैं, समाज के लिए वह ए‍क मिसाल हैं।

Comments
English summary
know about Mahesh Bhai Savani, a surat Diamond Merchant who organise marriage function for 300 daughters, why does Kanyadaan every year
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X