सूरत न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

JEE Main Result 2022: सूरत के Mahit Gadhiwala की 29वीं रैंक, टॉप-100 में गुजरात के कई युवा

Google Oneindia News

सूरत। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जेईई मेन्‍स एग्‍जाम-2022 के पेपर-1 का रिजल्‍ट जारी कर दिया। यह भारत की देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा थी, जिसमें 9,05,590 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। अब नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा इसका जो रिजल्‍ट जारी किया गया है, और इसी के साथ ऑल इंडिया रैंक की घोषणा भी कर दी गई है। इसमें सूरत के महित गढ़ीवाला टॉप-30 में आने में सफल रहे।

टॉप-100 में गुजरात के कई युवा

टॉप-100 में गुजरात के कई युवा

एनटीए के अनुसार, गुजरात में सूरत के रहने वाले महित गढ़ीवाला (Mahit Gadhiwala) देश में 29वें और राज्य में पहले नंबर पर आए हैं। उनके अलावा आनंद शशि कुमार को ऑल इंडिया रैंक 58 और कृष खवेलिया को ऑल इंडिया रैंक 105 मिली है। महित गढ़ीवाला, आनंद शशि कुमार और कृष खवेलिया ने फिजिक्‍स में 100 में से 100 और आनंद शशि कुमार ने गणित में 100 में से 100 मार्क्स हासिल किए।

महित गढ़ीवाला- 99.99 पर्सेंटाइल

महित गढ़ीवाला- 99.99 पर्सेंटाइल

जेईई मेन्‍स एग्‍जाम-2022 के रिजल्‍ट के मुताबिक, महित गढ़ीवाला ने राज्य में पहला और देश में 29वां स्थान 99.99 पर्सेंटाइल के साथ हासिल किया है, जबकि अहमदाबाद के शरवीसल पटेल ने 99.99 पर्सेंटाइल के साथ 40वां स्थान हासिल किया है। वहीं, मिहिर पटेल ने 99.99 पर्सेंटाइल के साथ देश में 91वां रैंक हासिल किया है। इसके अलावा यदि वुमंस की बात करें तो जलधि जोशी नाम की युवती ने ऑल इंडिया-61वीं रैंक पाई है। साथ ही उसने गुजरात में पहला स्थान हासिल किया है।

JEE Mains Result: 3 दिन बाद भी अपने रिजल्ट से अनजान गुजरात टॉपरJEE Mains Result: 3 दिन बाद भी अपने रिजल्ट से अनजान गुजरात टॉपर

सूरत के 28 छात्रों का 99 पर्सेंटाइल

सूरत के 28 छात्रों का 99 पर्सेंटाइल

महित ने इससे पहले जेईई मेन जून सत्र में 99.9984528 पर्सेंटाइल हासिल किया था। वह तब भी गुजरात में टॉप पर रहे थे। हालांकि, दुख की बात यह है कि, अहमदाबाद शहर के एक भी छात्र को 100 में से 100 पर्सेंटाइल नहीं मिला। वैसे राज्य के 20 से अधिक छात्रों ने 99पर्सेंट से ज्‍यादा मार्क्स प्राप्त किए हैं। हाल का जो परीक्षा परिणाम आया है, उसमें राज्य के 3 छात्रों ने ऑल इंडिया रैंक के टॉप-100 में जगह बनाई है। वेबसाइट पर बताया गया है कि, सूरत के 28 छात्रों ने जेईई मेन 2022 के परिणाम में 99 पर्सेंटाइल या उससे भी ज्‍यादा मार्क्स हासिल किए हैं। कई लड़कियों ने भी कमाल कर दिया।

Comments
English summary
JEE Main Result 2022: Surat student Mahit Gadhiwala rank 29 In India | JEE-Main: Two from Gujarat in top 100 ranks
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X