सूरत न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

गुजरात: सुरभि डेयरी से जुड़े मालधारी हड़ताल पर, नदी में व्‍यर्थ बहा दिया गया इतना दूध

By Vijay Singh
Google Oneindia News

सूरत। गुजरात में सूरत के अडाजन में सुरभि डेयरी में मालधारी समाज के लोगों द्वारा विरोध-प्रदर्शन किए जा रहे हैं। प्रदर्शनकारियों ने यहां से बहने वाली तापी नदी में सैकड़ों लीटर दूध बहा दिया। वहीं, डेयरी से तोड़फोड़ की भी सूचना मिली है। भीड़ द्वारा किए गए प्रदर्शन के सीसीटीवी फुटेज सामने आए हैं। वहीं, बहुत से प्रदर्शनकारी बड़ी मात्रा में दूध को फैलाते नजर आ रहे हैं।

मालधारी समाज की हड़ताल

मालधारी समाज की हड़ताल

स्‍थानीय लोगों ने बताया कि, उनके यहां सुबह से ही दूध की किल्लत थी। दूध की दुकानें बंद करा दी गई हैं, वहीं स्टोर स्टॉक से बाहर हैं। जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसी बीच अदजान में सुरभि डेयरी में तोडफ़ोड़ की घटना सामने आई, लोगों की भीड़ आ जुटी और तोडफ़ोड़ की गई। मालधारी समाज के दुग्ध-हड़ताल की घोषणा के चलते यह हंगामा हुआ। दोपहर को खबर आई कि, अडाजन इलाके में स्थित सुरभि डेयरी में कुछ लोगों ने घुसकर तोडफ़ोड़ की है। मालधारी की ही डेयरी में तोडफ़ोड़ शुरू होने पर अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला।

शहर में मची दूध की किल्‍लत

शहर में मची दूध की किल्‍लत

सूबे में कई जगहों पर दूध-हड़ताल के आह्वान पर मालधारी समाज का आक्रोश व्‍याप्‍त है। सरकार के सामने अपनी मांगों को रखने और उन्हें पूरा करने के लिए जमींदारों द्वारा विरोध किया जा रहा है। कल से ही मालधारी समाज की ओर से कोशिश की जा रही थी कि दूध लोगों तक न पहुंचे। आज दूध की बिक्री पर सख्ती से रोक लगा दी गई और दूध को गर्म नदी में डाल दिया गया। इससे पहले कुछ जगहों पर सुमुल डेरी द्वारा भेजे गए टेम्पो रोककर दूध लौटाने के लिए धमकाया गया था।

नदी में बहा दिया गया सैकड़ों लीटर दूध

नदी में बहा दिया गया सैकड़ों लीटर दूध

सुबह के समय में प्रदर्शनकारियों ने डभोली जहांगीरपुरा क्षेत्र के पुल पर चढ़कर दूध को तापी नदी में बहाना शुरू कर दिया। दूध के डिब्बे तापी नदी में फेंके भी गए। डभोली पुल पर डिब्बे लिए खड़े लोगों की लाइन लग गई। एक के बाद एक मालधारी समाज के लोग अपनी गाडिय़ां लेकर नदी के पानी में दूध के डिब्बे खाली करते नजर आए। एक बुजुर्ग ने बताया कि, शहर में लोगों तक दूध न पहुंचे, इसके लिए मालधारी समाज के लोगों ने कल ही तैयारी कर ली थी। उसके बाद डेयरी से जुड़े वाहनों को रोका जाने लगा। दुध सेन्टरो पर आने वाले टेम्पो को भी वापस भेज दिया गया।

आज वर्ल्ड मिल्क डे: जानिए कौन-सी है वो भैंस जो देती है सबसे ज्यादा दूधआज वर्ल्ड मिल्क डे: जानिए कौन-सी है वो भैंस जो देती है सबसे ज्यादा दूध

Comments
English summary
gujarat: strike in Surat, hundreds litres of milk shed in Tapi river
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X