क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

PKL 2022: तमिल थलाइवाज को यू मुंबा के खिलाफ भी नहीं मिली टूर्नामेंट की पहली जीत, 39-32 से हुई हार

Google Oneindia News

Pro kabaddi League में आज तीन मुकाबले हैं। पहले मैच में यू मुंबा ने तमिल थलाइवा को 39-32 से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की है। वहीं तमिल थलाइवा की इस टूर्नामेंट में लगातार दूसरी हार है। तमिल थलाइवा को अभी भी पहली जीत की तलाश है। टूर्नामेंट के तीन मैच खेलने के बाद भी तमिल थलाइवा एक भी मुकाबला नहीं जीती है।

PKL 2022

वहीं आज की जीत के साथ ही यू मुंबा अंक तालिका में चौथे स्थान पर पहुंच गई है, जबकि लगातार दूसरी हार के बाद तमिल थलाइवा 9वें स्थान पर है। आपको बता दें कि यू मुंबा 3 मैचों में से दो में जीत दर्ज कर 10 पॉइंट के साथ चौथे स्थान पर आ गई है। उससे आगे अब हरियाणा स्टीलर्स है। वहीं दबंग दिल्ली 15 पॉइंट के साथ पहले स्थान पर बनी हुई है।

आपको बता दें कि यू मुंबा के खिलाफ तमिल थलाइवाज ने पहले हाफ के बाद 16-15 की बढ़त बनाई हुई थी। तमिल थलाइवाज के लिए नरेंदर ने पहली ही रेड में बोनस लेकर अपना खाता खोला। तमिल थलाइवाज एक बार फिर पवन सेहरावत की कमी बतौर कप्तान और रेडर के तौर पर काफी खली। वहीं दूसरी तरफ यू मुंबा के लिए गुमान सिंह ने भी अपनी पहली रेड में तमिल के दो डिफेंडर्स को आउट करते हुए अपनी टीम के लिए पहले अंक हासिल किए।

नरेंदर ने अपनी टीम के लिए लगातार बोनस के जरिए अंक हासिल किए। इस बीच छठे मिनट में दोनों टीमों ने डिफेंस में मैच का पहला अंक हासिल किया। डिफेंस की तरफ से काफी कमजोर खेल देखने को मिला और एडवांस टैकल की वजह से रेडर्स को काफी ज्यादा फायदा हुआ।

इस मैच में एक समय ऐसा था जब यू मुंबा के ऊपर ऑल-आउट होने का खतरा था, लेकिन जय भगवान ने सुपर रेड लगाते हुए तमिल के तीन डिफेंडर्स को आउट किया। नरेंदर ने अपना सुपर 10 जरूर पूरा किया, लेकिन टीम इसके बावजूद तमिल थलाइवाज के ऊपर ऑल-आउट का खतरा मंडराने लगा, लेकिन पहले हाफ के अंत तक उन्होंने खुद को मुश्किल से बचाया।

Pro kabaddi league: एकतरफा मैच में बंगाल वॉरियर्स ने बेंगलुरु को हराया, रेफरी के फैसले पर हुआ विवादPro kabaddi league: एकतरफा मैच में बंगाल वॉरियर्स ने बेंगलुरु को हराया, रेफरी के फैसले पर हुआ विवाद

Comments
English summary
Pro kabaddi League 2022: U mumba beat Tamil thalaivas by 39-32
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X