क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

दक्षिण अफ्रीका में भारतीय महिला हॉकी टीम का बजा डंका, मेजबान टीम को लगातार तीसरे मैच में 4-0 से हराया

दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर गई भारतीय महिला हॉकी टीम ने दक्षिण अफ्रीका को उसी के घर में लगातार तीसरे मैच में 4-0 से मात दे दी है। भारत ने चार मैचों की सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बना ली है।

Google Oneindia News
Indian hockey team beat south Africa

भारत में चल रहे हॉकी विश्व कप में भारतीय पुरुष टीम लगातार 2 मैच जीत दर्ज कर लगातार खिताब की ओर बढ़ रही है तो वहीं दूसरी तरफ दक्षिण अफ्रीका में भारतीय महिला हॉकी टीम ने भी कमाल कर दिया है। दरअसल, भारतीय महिला हॉकी टीम ने दक्षिण अफ्रीका को उसी के घर में लगातार तीसरे मैच में 4-0 से मात दे दी है। गुरुवार को खेले गए इस मुकाबले में भारत ने जीत दर्ज कर चार मैचों की सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। सीरीज का चौथा और आखिरी मैच शनिवार को खेला जाएगा।

भारत की ओर से इन खिलाड़ियों ने दागे गोल

चार मैचों की सीरीज के तीसरे मुकाबले में भारतीय महिला हॉकी टीम की ओर से रानी रामपाल, दीप ग्रेस एक्का, वंदना कटारिया और संगीता कुमारी ने गोल दागे। रानी रामपाल ने मैच के दूसरे ही मिनट में गोल दागकर भारत को 1-0 की बढ़त दिला दी थी। इसके बाद दीप ग्रेस एक्का ने 18वें मिनट में, वंदना कटारिया ने 20वें मिनट में और संगीता कुमारी ने मैच के 49वें मिनट में आखिरी गोल दागकर भारत को मैच में जीत दिला दी। भारत के लगातार इस प्रहार के बीच मेजबान दक्षिण अफ्रीका की टीम एक भी गोल नहीं कर पाई।

आपको बता दें कि भारतीय महिला हॉकी टीम ने सीरीज के पहले दो मुकाबलों में भी दक्षिण अफ्रीका को बड़े अंतर से हराया था। पहले मैच में भारतीय टीम ने 5-1 और दूसरे मैच में 7-0 के बड़े अंतर से जीत दर्ज की थी। तीसरे मुकाबले में भारतीय टीम आत्मविश्वास से भरी हुई नजर आई।

आपको बता दें कि इस मैच में रानी रामपाल ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए टीम का खाता खोला था। बता दें कि रानी रामपाल ने चोट से उबरकर लंबे अंतराल के बाद इस सीरीज़ के जरिए मैदान पर वापसी की है। रानी रामपाल ने पहले क्वार्टर में गोल किया था। पिछले दो मैचों में क़रारी शिकस्त झेल चुकी मेज़बान टीम लगातार गोल करने के मौक़े खोजती रही लेकिन भारतीय महिलाओं ने अपनी पकड़ मज़बूत बनाए रखी। दूसरे क्वार्टर में भारतीय महिला टीम ने एक बार फ़िर से मेज़बान टीम पर प्रहार करना शुरू किया और इसका फ़ायदा उन्हें जल्दी ही मिला। भारत ने 18वें और 20वें मिनट में दो गोल करते हुए स्कोर को 3-0 कर दिया। फिर संगीता ने मैच के 46वें मिनट में चौथा गोल किया था।

आपको बता दें कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इस सीरीज के बाद भारतीय टीम नीदरलैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज खेलेगी। यह सीरीज 23 जनवरी से शुरू होगी।

हॉकी वर्ल्ड कप: भारत को क्वार्टर फ़ाइनल में पहुंचने के लिए ये करना होगाहॉकी वर्ल्ड कप: भारत को क्वार्टर फ़ाइनल में पहुंचने के लिए ये करना होगा

Comments
English summary
Indian women hockey team beat south Africa by 4-0 in 3rd match
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X