क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Hockey Asia Cup : सेमीफाइनल में पहुंची भारतीय टीम, सिंगापुर को 9-1 से हराया

Google Oneindia News

नई दिल्ली। गत चैम्पियन भारत ने महिला एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट में पूल ए के तीसरे मैच में सिंगापुर को 9-1 से मात दी। इसी के साथ भारतीय महिला टीम ने सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। गुरजीत कौर ने हैट्रिक लगाई, जबकि मोनिका और ज्योति ने दो-दो गोल किए। वहीं वंदना कटारिया और मारियाना कुजूर ने 1-1 गोल कर टीम को बड़ी जीत दिलाने में अहम भूमिक निभाई।

Hockey Asia Cup

मलेशिया को अपने पहले मैच में 9-0 से शिकस्त देने के बाद भारतीय टीम को जापान के खिलाफ 0-2 से हार का सामना करना पड़ा। लेकिन भारतीय ने अपने आखिरी ग्रुप मैच में सिंगापुर को हरा दिया। गुरजीत ने (8वें, 37वें, 48वें) में मिनट में गोल किए, जिसमें दो गोल पेनल्टी कार्नर से लिए, जबकि मोनिका ने 6वें, 17वें और ज्योति ने 43वें, 58वें मिनट में दो-दो गोल किए। भारत के लिए अन्य गोल करने वाले खिलाड़ी वंदना कटारिया (8वें) और मारियाना कुजूर (10वें) थे।

यह भी पढ़ें- ना रोहित, ना ऋषभ पंत, शोएब अख्तर बोले- टेस्ट कप्तानी के लिए इसे करो तैयार

अब भारत बुधवार को पहले सेमीफाइनल में पूल बी के टाॅपर कोरिया से भिड़ेगा, जबकि पूल बी के एक अन्य मैच में मलेशिया को 8-0 से हराने वाला जापान चीन से भिड़ेगा। टूर्नामेंट का फाइनल गुरुवार को खेला जाएगा। शीर्ष चार टीमें स्पेन और नीदरलैंड की सह-मेजबानी करने वाले इस साल के एफआईएच विश्व कप के लिए क्वालीफाई कर लेंगी।

भारत ने पूरी तरह से मैच में अपना दबदबा बनाया और पहले क्वार्टर में चार गोल किए। भारत ने छठे मिनट में मोनिका के फील्ड गोल से बढ़त बना ली। दो मिनट बाद वंदना कटारिया ने गोल किया। फिर सविता पुनिया की अगुवाई वाली टीम ने मारियाना कुजूर के माध्यम से अपनी बढ़त को दोगुना कर दिया। स्टार ड्रैगफ्लिकेट गुरजीत कौर ने 10वें मिनट में पेनल्टी कार्नर से गोल कर 4-0 की बढ़त बना ली।

भारत ने दूसरे क्वार्टर में भी यही सिलसिला जारी रखा और मोनिका के जरिए एक और गोल किया। भारत के लिए पेनल्टी कार्नर की बारिश हो रही थी क्योंकि उसने मैच में 15 पेनल्टी काॅर्नर अर्जित किए लेकिन सिर्फ तीन में गोल कर सके, जो निश्चित रूप से मुख्य कोच जननेके शोपमैन के लिए चिंता का विषय होगा। सिंगापुर सिर्फ एक ही गोल कर सका जो 43वें मिनट तोह ली मिन ने किया।

Comments
English summary
Hockey Asia Cup: Indian team reached the semifinal, beat Singapore by 9-1
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X