
फीफा वर्ल्ड कप 2022 के अंतिम 16 में पहुंचा ऑस्ट्रेलिया, डेनमार्क को 1-0 से दी मात
फीफा वर्ल्ड कप 2022 में अब हर मैच अंतिम 16 की लड़ाई के लिए हो रहा है। अंतिम 16 में जाने के लिए आने वाले कुछ मुकाबले निर्णायक ही होंगे। ऐसे में बुधवार को ऑस्ट्रेलिया और डेनमार्क के बीच का मुकाबला भी अंतिम 16 के लिए नॉकआउट मैच था, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने डेनमार्क को 1-0 से हरा दिया। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने अंतिम 16 के लिए क्वालीफाई कर लिया। ऑस्ट्रेलिया की ओर से मैथ्यू लेकी ने इकलौता गोल दागा।

16 साल बाद प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंचा ऑस्ट्रेलिया
आपको बता दें कि फीफा विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया 16 साल के बाद पहली बार प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंचा है। इससे पहले 2006 में ऑस्ट्रेलिया ने अंतिम 16 में जगह बनाई थी। वहीं 1974, 2010, 2014 और 2018 में ऑस्ट्रेलिया ग्रुप स्टेज में ही बाहर हो गया था। ऑस्ट्रेलिया की टीम फीफा रैंकिंग में 38वें स्थान पर है। इस तरह उसने एक बड़ा उलटफेर किया है।
डेनमार्क ने 60वें मिनट में किया पहला गोल
आपको बता दें कि डेनमार्क के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए संघर्ष करना पड़ा। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि ऑस्ट्रेलिया ने मैच के 60वें मिनट में पहला गोल दागा। मैथ्यू लेकी की ओर से यह गोल किया गया। दूसरे हाफ में ऑस्ट्रेलिया की यह बढ़त जारी रही और डेनमार्क को गोल दागने का कोई मौका नहीं दिया। हालांकि डेनमार्क के प्रयास जारी थे। डेनमार्क इस हार के साथ ही फीफा विश्व कप से बाहर होने की कगार पर पहुंच गया है।
FIFA World Cup: सेनेगल ने खत्म किया 20 साल का इंतजार, इक्वाडोर को हराकर नॉकआउट में पहुंचा