क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

युवराज सिंह ने जिम्बाब्वे सीरीज से पहले शुभमन गिल को दिया था यह गुरु मंत्र, अब बल्लेबाजी में दिखा असर

भारतीय क्रिकेट के भविष्य में शुभमन गिल टीम के लिए बेहद अहम बल्लेबाज साबित हो सकते हैं। शुभमन गिल की तारीफ भारत के कई दिग्गज कर चुके हैं।

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 23 अगस्त। भारतीय क्रिकेट के भविष्य में शुभमन गिल टीम के लिए बेहद अहम बल्लेबाज साबित हो सकते हैं। शुभमन गिल की तारीफ भारत के कई दिग्गज कर चुके हैं। इस 22 वर्षीय बल्लेबाज ने भी अपने प्रदर्शन से लगातार सभी को प्रभावित करने का काम किया है। जिम्बाब्वे के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में शुभमन गिल ने शानदार शतक जड़कर एक बार फिर अपने हुनर का परिचय दिया है।

VIDEO: 'ये शर्ट हमको दे दे गब्बर', शिखर धवन से फैंस ने मांगी जर्सी तो गब्बर ने सरेआम...VIDEO: 'ये शर्ट हमको दे दे गब्बर', शिखर धवन से फैंस ने मांगी जर्सी तो गब्बर ने सरेआम...

Recommended Video

IND vs ZIM 2022: Shubman Gill ने तोड़ा Sachin Tedulkar का बड़ा रिकॉर्ड | वनइंडिया हिन्दी *Cricket
गिल को चुना गया प्लेयर ऑफ द सीरीज

गिल को चुना गया प्लेयर ऑफ द सीरीज

युवा भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल ने जिस तरीके से तीसरे वनडे मैच में जिम्बाब्वे के खिलाफ बल्लेबाजी की, उससे क्रिकेट फैंस काफी खुश हैं। वह लगातार शुभमन गिल की तारीफ कर रहे हैं। शुभमन गिल को इस पारी के लिए मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया। वहीं सीरीज में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज भी गिल ही थे। जिसके लिए उनको प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुना गया था।

जिम्बाब्वे आने से पहले युवराज सिंह से की थी मुलाकात

जिम्बाब्वे आने से पहले युवराज सिंह से की थी मुलाकात

पूर्व भारतीय दिग्गज ऑल राउंडर युवराज सिंह अक्सर शुभमन गिल को लेकर अपनी बात रखते रहते हैं। शुभमन गिल और युवराज सिंह दोनों ही पंजाब के रहने वाले हैं। लिहाजा युवी गिल को समय-समय पर बल्लेबाजी टिप्स देते रहते हैं। शतक लगाने के बाद गिल ने कहा कि मैं जिम्बाब्वे आने से पहले युवराज सिंह से मिला था, उन्होंने मुझसे कहा था कि आप इतनी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं और एक बार जब आप सेट हो जाते हैं तो लंबी बल्लेबाजी कर सकते हैं।

युवराज सिंह की बातों का मिला फायदा

युवराज सिंह की बातों का मिला फायदा

शुभमन गिल ने तीसरे मुकाबले के दौरान बेहद समझदारी के साथ बल्लेबाजी की। अगर वह पारी के अंतिम ओवर में आउट नहीं होते तो नाबाद पवेलियन लौट जाते। शुभमन गिल ने अपनी बल्लेबाजी में पिछले कुछ समय काफी सुधार लाने का काम किया है। इसमें युवराज सिंह का हाथ भी माना जा सकता है। युवी समय-समय पर गिल को बल्लेबाजी से जुड़ी कुछ जरूरी बातें बताते रहते हैं।

वेस्टइंडीज के खिलाफ भी बनाए थे रन

वेस्टइंडीज के खिलाफ भी बनाए थे रन

जिम्बाब्वे दौरे से पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ भी शुभमन गिल के बल्ले से रन आए थे। गिल ने सीरीज के तीन मैचों में 200 से अधिक रन बनाकर सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया था। इस दौरान एक मुकाबले में वह शतक के काफी करीब पहुंच गए थे। लेकिन बारिश के कारण उन्हें 98 रन बनाकर ही वापस लौटना पड़ा। उन्होंने सीरीज में दो अर्धशतक लगाए थे जिसमें नाबाद 98 रन बेस्ट रहा था।

Comments
English summary
Yuvraj Singh meet Shubman Gill before hit his maiden ODI century against Zimbabwe at Harare
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X