क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

रेप मामले में फंसे यासिर शाह को लेकर आई ये खबर, 14 साल की थी लड़की

Google Oneindia News

इस्लामाबाद: पाकिस्तानी क्रिकेट खिलाड़ी और लेग स्पिनर यासिर शाह उस समय मुसीबत में फंस गए थे जब उनपर एक 14 की लड़की के साथ रेप और उत्पीड़न मामले में नाम सामने आया था। इस मामले में इस्लामाबाद में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई थी। लेकिन अब मामले की जांच के बाद यासिर शाह के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। जांच में पाया गया कि उनका नाम एफआईआर में गलती से चला गया था। अब एफआईआर से यासिर का नाम हटा लिया गया है।

यह भी पढ़ें- IND vs SA : तीन साल गुजरे खराब, आखिर कब डाॅन ब्रैडमैन को पीछे छोड़ेंगे कोहली

सच्चाई की जीत हुई

सच्चाई की जीत हुई

पीड़िता ने पुलिस को बयान दिया कि यासिर का नाम गलती से केस में जोड़ा गया। वहीं पुलिस ने बयान जारी करते हुए कहा है कि यासिर शाह का मामले से कोई संबंध नहीं है। उनका नाम गलती से केस में जोड़ दिया गया था। गाैर हो कि इस्लामाबाद के शालिमार पुलिस थाने में दिसंबर 2021 को लड़की की चाची ने यासिर शाह और उनके फरहान नाम के दोस्त के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। दोनों के खिलाफ पाकिस्तान पीनल कोड की धारा 292-बी, 292-सी(चाइल्ड पोर्नोग्राफी) और 376( बलात्कार) के तहत मामला दर्ज किया गया था।

अब जब यासिर मामले में जीत गए हैं तो उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा- सच्चाई की जीत हुई है। फैंस, परिवार, पीसीसीबी की सपोर्ट के साथ मेरे खिलाफ उत्पीड़न का मामला खारिज कर दिया गया है। मैं पाकिस्तान का प्रतिनिधि हूं, जो मुझे बदनाम करने की कोशिश करता है वो देश को बदनाम करने की कोशिश करता है। इन आरोपों के बाद मैं टूट गया था, लेकिन मैंने अदालत के जरिए इससे लड़ाई लड़ने का निर्णय किया।''

आखिर क्या था मामला?

आखिर क्या था मामला?

मामला अगस्त 2020 का है, जब फरहान नाम के आरोपी ने नाबालिग लड़की के साथ बंदूक की नोक पर बलात्कार किया था। यही नहीं, शख्स ने वीडियो भी बनाया था जिसे वायरल करने की धमकी लड़की को देता था। पीड़ित लड़की की चाची ने दावा किया कि यासिर शाह ने इस मामले में फरहान की मदद की थी। जैसी ही पीड़ित परिवार ने यासिर पर यह आरोप लगाया तो क्रिकेट जगत में सनसनी फैल गई थी। यासिर पर दिसम्बर 2021 में रेप केस का आरोप लगा था। लेकिन अब पुलिस ने बताया कि यासिर शाह पर आरोप लगाने वाली लड़की ने कहा कि उन्होंने गलती से क्रिकेटर यासिर शाह का नाम एफआईआर में लिखवा दिया था।

पहले दर्ज एफआईआर में कही थी ये बातें

पहले दर्ज एफआईआर में कही थी ये बातें

इससे पहले पीड़ित परिवार की तरफ से दर्ज एफआईआर में कहा गया, ''मैंने यासिर शाह को व्हाट्स एप पर मैसेज किया था और इस घटना के बारे में बताया। लेकिन जवाब में यासिर ने मेरा मजाक उड़ाते हुए कहा कि वो भी कम उम्र की लड़कियों को पसंद करते हैं। एफआईआर में यासिर के खिलाफ यह आरोप भी लगाए गए थे कि उन्होंने पीड़िता और उसकी चाची को पुलिस या अन्य किसी अधिकारी के पास उनकी शिकायत नहीं करने की धमकी दी थी। यहां तक कि यासिर ने उसके लिए फ्लैट खरीदने और अगल 18 साल तक उसका खर्च उठाने की बात की थी, लेकिन अब ये मामला यहीं थम चुका है। यासिर के खिलाफ अब कोई शिकायत नहीं है।

Comments
English summary
Yasir Shah declared 'innocent' in case says the truth has been prevailed
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X