क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

IND vs WI 2nd T20I: क्या दूसरे टी20 में बारिश बनेगी विलेन? जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

भारत और वेस्टइंडीज के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला आज वार्नर पार्क, बस्सेटर, सेंट किट्सो में खेला जाएगा।

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 1 अगस्त: भारत और वेस्टइंडीज के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला आज वार्नर पार्क, बस्सेटर, सेंट किट्सो में खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समयानुसार रात 8 बजे शुरू होगा। सीरीज का पहला मुकाबला भारत ने 68 रन से जीत लिया था। ऐसे में दूसरे मैच में रोहित शर्मा एंड कंपनी की नजर सीरीज में 2-0 की बढ़त बनाने पर होगी। दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम की प्लेइंग 11 में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं। आइए जानते हैं इस मैच के दौरान मौसम कैसा रहेगा और पिच का क्या मिजाज है।

ये भी पढ़ें: CWG 2022, Ind W vs Pak W: पाकिस्तान को हराकर हरमनप्रीत ने बनाया खास रिकॉर्ड, धोनी को पीछे छोड़ाये भी पढ़ें: CWG 2022, Ind W vs Pak W: पाकिस्तान को हराकर हरमनप्रीत ने बनाया खास रिकॉर्ड, धोनी को पीछे छोड़ा

Recommended Video

IND vs WI: सीरीज पर जीत को बरकरार रखने उतरेगी Team India, Match Preview | वनइंडिया हिंदी *Cricket
लो स्कोरिंग पिच

लो स्कोरिंग पिच

दूसरा टी20 मैच वॉर्नर पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा। यहां की पिच लो स्कोरिंग है और तेज गेंदबाजों की मुफीद मानी जाती है। इस मैदान पर अब तक खेले गए 10 मुकाबलों में तेज गेंदबाजों का बोलबाला भी देखने को मिला है। उन्होंने यहां पर 17 के औसत से 71 विकेट चटकाए हैं। ऐसे में दोनों ही टीमें आज के मैच में एक अतिरिक्त तेज गेंदबाज खिला सकती हैं। भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह के अलावा हर्षल पटेल भी प्लेइंग 11 का हिस्सा हो सकते हैं। इस ग्राउंड पर लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने 6 मुकाबले जीते हैं। वहीं पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 2 जबकि 2 मैच बेनतीजा रहे हैं।

मौसम का मिजाज

मौसम का मिजाज

वेदर डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक 1 अगस्त, सोमवार को सेंट किट्स का तापमान दिन के दौरान 30 डिग्री सेल्सियस और रात में 26 डिग्री सेल्सियस तक गिर जाएगा। दिन और रात में आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। बारिश की संभावना दिन में 10% और रात में 24% है। दिन में ह्यूमिडी करीब 73 फीसदी और रात में बढ़कर 82 फीसदी हो जाएगी। ऐसे में खिलाड़ियों को उमस का सामना करना पड़ सकता है। 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी।

टी20 सीरीज का शेड्यूल

टी20 सीरीज का शेड्यूल

  • पहला टी20: 29 जुलाई, ब्रायन लारा स्टेडियम- भारत ने 68 रन से जीता
  • दूसरा टी20: 1 अगस्त, वॉर्नर पार्क, सेंट किट्स- 8 बजे से
  • तीसरा टी20: 2 अगस्त, वॉर्नर पार्क, सेंट किट्स- 8 बजे से
  • चौथा टी20: 6 अगस्त, लॉडरहिल, फ्लोरिडा- 8 बजे से
  • पांचवां टी20: 7 अगस्त, लॉडरहिल, फ्लोरिडा- 8 बजे से
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

  • भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा/ श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, दिनेश कार्तिक, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, रवि बिश्नोई / कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह।
  • वेस्टइंडीज: काइल मेयर्स, शमरा ब्रूक्स, जेसन होल्डर, निकोलस पूरन (कप्तान/विकेटकीपर), रोवमैन पॉवेल, शिमरोन हेटमायर, अकील होसेन, ओडियन स्मिथ, कीमो पॉल, अल्जारी जोसेफ, ओबेद मैककॉय।

Comments
English summary
IND vs WI 2nd T20I Weather Forecast Pitch Report of Warner Park Stadium in St Kitts
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X