क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सकलैन की 'गलती' से बने सहवाग के 300, मुल्तान टेस्ट के दौरान 6 साल के अबरार कर रहे थे 'कमेंट्री'

जब सहवाग मुल्तान में सकलैन मुश्ताक की धुनाई कर रहे थे तब अबरार केवल 6 साल के थे और उनकी कमेंट्री से तंग आकर उनके पिता ने उन्हें दूसरे कमरे में बंद कर दिया था। अब अबरार ने उसी मुल्तान में इतिहास रचा है।

Google Oneindia News
 Abrar Ahmed

पाकिस्तान हालांकि तेज गेंदबाजों का देश रहा है इसके बावजूद वहां अब्दुल कादिर, सकलैन मुश्ताक, मुश्ताक अहमद, दानिश कनेरिया जैसे कुछ बढ़िया स्पिनर भी हुए हैं। इसके बावजूद पाकिस्तान को अभी भी ऐसे टेस्ट स्पिनर की दरकार है जो कम से कम 400 विकेट लेने की क्षमता रखे। पाकिस्तान का कोई भी स्पिनर टेस्ट मैचों में 400 विकेट नहीं ले पाया है। एक बार फिर से बेहतरीन तेज गेंदबाजी के दौर से गुजर रही पाक टीम के पास अबरार अहमद नाम के स्पिनर आए हैं जिन्होंने टेस्ट डेब्यू के दौरान ही 114 रन देकर 7 विकेट लिए हैं।

इंग्लैंड के पास कोई जवाब नहीं था

इंग्लैंड के पास कोई जवाब नहीं था

सपनों सरीखी शुरुआत करते हुए 24 साल के अबरार ने मुल्तान टेस्ट के पहले दिन इंग्लैंड के बल्लेबाजों को अपनी वैरिएशन से परेशान किया और अंग्रेजों को 281 रनों पर आउट करने मे अहम भूमिका निभाई। अबरार न केवल डेब्यू पर पांच विकेट लेने वाले पाकिस्तान के 13वें क्रिकेटर बने, बल्कि पहले दिन पहले सत्र में ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बनकर इतिहास रच दिया। अबरार का इंग्लैंड के पास कोई जवाब नहीं था।

अबरार का इस मैदान पर 18 साल पुराना संबंध है। ये मुल्तान ही था जब भारत के पाकिस्तान के ऐतिहासिक दौरे के दौरान, जब वीरेंद्र सहवाग ने 309 रन बनाकर तिहरे शतक में सबकी धुनाई की। उसके बाद से सहवाग को मुल्तान का सुल्तान कहा जाने लगा। तब अबरार बहुत छोटे थे और इस पारी ने उन पर बड़ा प्रभाव छोड़ा। सहवाग ने जितने भी गेंदबाजों की धुनाई की, उनमें पाकिस्तान क्रिकेट टीम के वर्तमान मुख्य कोच सकलैन मुश्ताक सबसे ज्यादा पिटे थे।

 सकलेन की गेंदबाजी में गलतियों को उजागर कर रहे थे

सकलेन की गेंदबाजी में गलतियों को उजागर कर रहे थे

द इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में अबरार के भाई साजिद याद करते हैं, "मुझे अभी भी याद है कि वह मुल्तान टेस्ट था, जहां वीरेंद्र सहवाग ने तिहरा शतक जड़ा था, और उन्होंने सकलेन मुश्ताक पर सबसे ज्यादा अटैक किया था। अबरार लगभग छह साल के थे, और वह सकलेन भाई की गेंदबाजी में गलतियों को उजागर कर रहे थे। अबरार की लगातार कमेंट्री ने मेरे पिता को तंग कर दिया और उन्होंने परेशान होकर उसे दूसरे कमरे में बंद कर दिया।"

जब अबरार ने पहले दिन अपना सातवां विकेट लिया, तो ऐसा लग रहा था कि वे सभी विकेट लेकर जिम लंकर, अनिल कुंबले और एजाज पटेल के साथ जुड़ने की राह पर हैं। हालांकि जाहिद ने बाकी के तीन विकेट ले लिए वर्ना ये एक ऐसा डेब्यू होता जिसके दोबारा रिपीट होने की संभावना बहुत कम थी।

अबरार का काफी मजाक उड़ाया गया

अबरार का काफी मजाक उड़ाया गया

पांच साल पहले, 2017 में, जब अबरार ने पहली बार पाकिस्तान सुपर लीग में कराची किंग्स का प्रतिनिधित्व किया तब पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर मुश्ताक अहमद ने अबरार से अब्दुल कादिर के बारे में पूछा था। और उस समय 19 वर्षीय ने बताया उन्होंने ये नाम पहले कभी नहीं सुना। तब अबरार का काफी मजाक उड़ाया गया। कादिर पाकिस्तान के अब तक के महानतम लेग स्पिनर थे और अबरार द्वारा उनको ना जानना बेतुकी बात लगी। लेकिन अब उन्होंने कुछ ऐसा किया जो महान कादिर भी नहीं कर सके थे। अबरार अपने पहले टेस्ट में इतिहास की किताबों में दर्ज हो चुके हैं।

अभी दूसरी पारी का चैलेंज सामने पड़ा है

अभी दूसरी पारी का चैलेंज सामने पड़ा है

भले ही अबरार ने टॉप प्रदर्शन किया हो लेकिन इंग्लैंड अभी भी मैच में ऊपर बना हुआ है क्योंकि उन्होंने पाकिस्तान को पहली पारी में केवल 202 रनों पर ऑल-आउट कर दिया है। अबरार अहमद इस दौरान 7 रन बनाकर नाबाद रहे। अब 79 रनों से पीछे हो चुके पाकिस्तान को फिर से अबरार से बड़ी उम्मीदें होंगी क्योंकि ये पिच पूरी तरह से स्पिनरों के मुफीद रही है जहां पर इंग्लैंड के जैक लीच भी 4 विकेट लेने में कामयाब रहे और जो रूट को भी 2 विकेट मिले।

'टूर्नामेंट तो आते रहते हैं,' पाकिस्तान के साथ क्रिकेट संबंध पर एस जयशंकर ने कही दो टूक बात'टूर्नामेंट तो आते रहते हैं,' पाकिस्तान के साथ क्रिकेट संबंध पर एस जयशंकर ने कही दो टूक बात

Comments
English summary
Pakistan vs England Test Series: When Abrar Ahmed was pointing out Saqlain Mushtaq mistakes when Virender Sehwag scored 300 in Multan
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X