क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

वेस्टइंडीज के जॉन कैंपबेल पर लगा चार साल का बैन, डोपिंग नियम के उल्लंघन के दोषी पाए गए

Google Oneindia News

वेस्टइंडीज बल्लेबाज जॉन कैंपबेल पर लगा चार साल का बैन: अच्छे बल्लेबाजों की कमी से पहले ही जूझ रही वेस्टइंडीज टीम लगातार खबरें बना रही है। ऑस्ट्रेलिया में टी20 सीरीज खेल रही कैरेबियाई टीम के बल्लेबाज John Campbell को चार साल के लिए एंटी-डोपिंग रूल के तहत बैन कर दिया है। जमैका एंटी-डोपिंग कमीशन (JADCO) ने इस बात की जानकारी दी है। एक तीन मेंबर स्वतंत्र पैनल ने कैंपबेल पर सैंपल कलेक्ट करने से बचने, इनकार करने या पेश करने में विफल रहने का आरोप लगाया।

West Indies John Campbell ban for four year, Jamaica Anti-Doping Commission gives details

डोपिंग नियमों का उल्लंघन-

कैंपबेल वेस्टइंडीज के ओपनिंग बल्लेबाज हैं। स्वतंत्र पैनल ने उन पर आरोप लगाते हुए 18 पन्नों का फैसला जारी किया। JADCO ने कैंपबेल पर अप्रैल में किंग्स्टन में अपने घर पर ब्लड सैंपल देने से इनकार करने का आरोप लगाया। पैनल ने कहा कि कैंपबेल ने एंटी डोपिंग नियम का उल्लंघन किया, जो कि JADCO नियम 2.3 का उल्लंघन है।

अनुभवी वेस्टइंडीज बल्लेबाज हैं-

किंग्सटन में पैदा हुए कैंपबेल ने 2019 में अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज का प्रतिनिधित्व किया है। उन्होंने इस साल की शुरुआत में बांग्लादेश के खिलाफ अपना अंतिम टेस्ट मैच खेला था। 29 साल का ये बल्लेबाज 20 टेस्ट मैचों में कैरेबियन टीम के लिए खेल चुका है। उन्होंने छह वनडे और दो टी20 इंटरनेशनल मैच भी खेले हैं।

कैंपबेल ने 20 टेस्ट मैचों में 26 की औसत से तीन अर्धशतक बनाते हुए 888 रन बनाए हैं। सलामी बल्लेबाज ने खेल के 50 ओवर के प्रारूप में पांच पारियों में 248 रन बनाए। सबसे यादगार पारी तब आई जब उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ सिर्फ 137 गेंदों पर 179 रन बनाए।

रमीज राजा को पूर्व पाक कप्तान ने ही बताया 'बेतुका', कोहली और इंडियन फैंस पर बोली थी ऐसी बातरमीज राजा को पूर्व पाक कप्तान ने ही बताया 'बेतुका', कोहली और इंडियन फैंस पर बोली थी ऐसी बात

29 वर्षीय को आखिरी वेस्टइंडीज के नए घरेलू टूर्नामेंट 6IXTY के पहले सीजन में गुयाना अमेजन वारियर्स का प्रतिनिधित्व करते हुए देखा गया था।

इससे पहले वेस्टइंडीज की टीम तब सुर्खियों में आई जब उनके बेहद प्रतिभाशाली बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर ऑस्ट्रेलिया जाने वाली फ्लाइट में जाने से चूक गए और क्रिकेट वेस्टइंडीज ने उनको टी20 वर्ल्ड कप की टीम से बाहर कर दिया।

Comments
English summary
West Indies John Campbell ban for four year, Jamaica Anti-Doping Commission gives details
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X