क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

IND vs WI: अर्शदीप सिंह की मेहनत पर आवेश खान ने फेरा पानी, सिर्फ 3 गेंदों में हरवा दिया मैच

Google Oneindia News

सेंट किट्स, अगस्त 01। वेस्टइंडीज ने दूसरे टी20 मुकाबले में बेहद रोमांचक अंदाज में भारत को 5 विकेट से हरा दिया है। 139 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने 4 गेंद रहते हुए लक्ष्य को हासिल कर लिया। मेजबान टीम की ओर से ओपनर बल्लेबाज ब्रैंडन किंग ने सबसे अधिक 68 रन बनाए। हालांकि टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका डेवोन थॉमस की रही, जिन्होंने आवेश खान के ओवर की पहली तीन गेंदों के अंदर ही 1 छक्का और एक चौका जड़कर मैच जीता दिया। थॉमस ने 19 गेंदों में नाबाद 31 रन की पारी खेली।

आखिरी 3 ओवर में रोमांचक हुआ मैच

आखिरी 3 ओवर में रोमांचक हुआ मैच

आपको बता दें कि टीम इंडिया की फ्लॉप बल्लेबाजी के बाद भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और 139 रन का लक्ष्य होने के बावजूद भी मैच का नतीजा आखिरी ओवर में निकला। आखिरी के तीन ओवरों में मैच बेहद रोमांचक मोड़ पर आ गया था, क्योंकि आखिरी के तीनों ओवरों में वेस्टइंडीज को जीत के लिए 27 रन की जरूरत थी। 18वें ओवर में हार्दिक पांड्या गेंदबाजी करने आए थे, लेकिन उन्होंने अपने ओवर में 11 रन लुटा दिए। इसके बाद 19वां ओवर अर्शदीप सिंह ने डाला। इस ओवर के बाद भारत फिर से मैच में वापिस आ गया था, लेकिन आखिरी को ओवर में मैच का पूरा पासा पलट गया।

आखिरी ओवर में भी जीत सकता था भारत

आखिरी ओवर में भी जीत सकता था भारत

विंडीज की पारी का आखिरी ओवर करने आवेश खान आए थे, लेकिन बल्लेबाज ने आवेश खान के ओवर की पहली ही तीन गेंदों में मैच खत्म कर दिया। ओवर की पहली गेंद उन्होंने नो बॉल डाली जिसपर एक सिंगल आया था। इसके बाद फ्री हिट पर थॉमस ने शानदार छक्का जड़ दिया और उसके बाद अगली गेंद पर थॉमस ने गैप में चौका मारकर अपनी टीम को जिता दिया। थॉमस ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 19 गेंदों में 31 रन बनाए दिए थे।

अर्शदीप ने कराई थी मैच में वापसी

अर्शदीप ने कराई थी मैच में वापसी

आपको बता दें कि मैच के 19वें ओवर में अर्शदीप सिंह ने शानदार गेंदबाजी की थी और भारत को फिर से मैच में लेकर आए थे, लेकिन आवेश खान ने पहले तीन गेंदों के अंदर ही मैच हरवा दिया। अर्शदीप सिंह जब 19वां ओवर डालने आए थे तो उस वक्त वेस्टइंडीज को जीत के लिए 12 गेंदों में 16 रन चाहिए थे। अर्शदीप ने सधी हुई गेंदबाजी करते हुए पूरे ओवर में सिर्फ 6 रन दिए और खतरनाक बल्लेबाज पॉवेल का विकेट भी निकाला था। आखिरी ओवर में वेस्टइंडीज को जीत के लिए 10 रन चाहिए थे।

मैकॉय की बॉलिंग नहीं झेल पए भारतीय बल्लेबाज!

मैकॉय की बॉलिंग नहीं झेल पए भारतीय बल्लेबाज!

आपको बता दें कि टीम इंडिया के खिलाफ वेस्टइंडीज ने धमाकेदार जीत दर्ज की है। एक तरह से विंडीज की यह वापसी है, क्योंकि विंडीज ने भारत के खिलाफ वनडे सीरीज पहले ही गंवा दी थी और टी20 सीरीज में 0-1 से पिछड़ गई थी। अब सीरीज 1-1 से बराबर है। वेस्टइंडीज की तरफ से ओबेड मैकॉय ने घातक गेंदबाजी करते हुए 6 भारतीय बल्लेबाजों को आउट किया था। कप्तान रोहित शर्मा आज गोल्डन डक का शिकार हो गए थे। रोहित शर्मा आज खाता तक नहीं खोल पाए। रोहित के अलावा सूर्यकुमार यादव (11), श्रेयस अय्यर, (10) और ऋषभ पंत भी कोई खास पारी नहीं खेल पाए।

कार्तिक और पांड्या भी नहीं चले आज

कार्तिक और पांड्या भी नहीं चले आज

इसके अलावा मिडिल ऑर्डर में हार्दिक पांड्या ने 31 और जडेजा ने 27 रन का योगदान दिया था। बतौर फिनिशर दिनेश कार्तिक भी आज फ्लॉप रहे, क्योंकि उन्होंने 13 गेंदों का सामना किया और सिर्फ 7 रन बनाकर आउट हो गए। दिनेश कार्तिक 18वें ओवर में हिटिंग करने के चक्कर में आउट हो गए। वहीं गेंदबाजी में सभी ने अच्छी परफॉर्मेंस दी। अर्शदीप, जडेजा, अश्विन, पांड्या और आवेश खान को 1-1 विकेट मिला, जबकि भुवी ने सिर्फ 2 ओवर किए थे। उन्हें कोई विकेट नहीं मिला।

IND vs WI: फैनकोड ऐप पर देख पाएंगे भारत-वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टी20; चुकाने होंगे इतने रुपयेIND vs WI: फैनकोड ऐप पर देख पाएंगे भारत-वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टी20; चुकाने होंगे इतने रुपये

Comments
English summary
West Indies beat India by 5 wickets in 2nd t20
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X