क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

वेस्टइंडीज टी20 सीरीज के लिए Team India घोषित, 8 महीने बाद हुई अश्विन की वापसी; कोहली बाहर

इस महीने के आखिर में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जाने वाली 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम (Team India) का ऐलान कर दिया गया है।

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 14 जुलाई: इस महीने के आखिर में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जाने वाली 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम (Team India) का ऐलान कर दिया गया है। टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में रहेगी। पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को (Jasprit Bumrah) इस सीरीज के लिए आराम दिया गया। ये दोनों खिलाड़ी एशिया कप से टीम में वापसी करेंगे। जबकि टीम में आर अश्विन की वापसी देखने को मिली है।

Recommended Video

IND vs WI: India की T20 टीम का ऐलान, Rohit Sharma कप्तान तो Virat को आराम | वनइंडिया हिंदी*Cricket

ये भी पढ़ें- रोहित की बैटिंग 'God Gift' है, जो बात उनमें हैं, वो कोहली में कहां... पाकिस्तानी ओपनर ने विराट पर कसा तंजये भी पढ़ें- रोहित की बैटिंग 'God Gift' है, जो बात उनमें हैं, वो कोहली में कहां... पाकिस्तानी ओपनर ने विराट पर कसा तंज

अश्विन की हुई वापसी

अश्विन की हुई वापसी

टी20 सीरीज के लिए अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) की भी टी20 टीम में वापसी हुई है। पिछले साल यूएई में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में अश्विन की करीब चार साल के बाद इस फॉर्मेट में वापसी हुई थी। इसके बाद वो न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज में भी नजर आए थे, लेकिन इसके बाद उनको इस फॉर्मेट से बाहर कर दिया गया था। लेकिन एक बार फिर से चयनकर्ताओं ने अश्विन पर भरोसा जताया है। T20I के 51 मैचों में अश्विन ने 21.28 की औसत के साथ कुल 61 विकेट चटकाए हैं।

राहुल और कुलदीप की भी वापसी

राहुल और कुलदीप की भी वापसी

टीम में स्टाइलिश बल्लेबाज केएल राहुल और कुलदीप यादव की भी वापसी हुई है। ये दोनों खिलाड़ी साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज से पहले चोटिल हो गए थे। राहुल को ग्रोइंग इंजरी हुई थी, जिसकी वो जर्मनी में सर्जरी करवा कर भारत लौटे हैं। वहीं, कुलदीप अफ्रीका सीरीज से पहले नेट्स पर बैटिंग प्रैक्टिस करते हुए चोटिल हो गए थे। कुलदीप यादव के दाएं हाथ में चोट लगी थी।

टीम में इनका चयन जरूर हुआ है, लेकिन फिटनेस टेस्ट पास करने के बाद ही वो टीम के साथ जुड़ेंगे।

T2O सीरीज के लिए टीम इंडिया

T2O सीरीज के लिए टीम इंडिया

भारतीय स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, केएल राहुल*, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव*, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह।

केएल राहुल और कुलदीप यादव अभी पूरी तरह फिट नहीं हैं।

वेस्टइंडीज दौरे के लिए टी20 शेड्यूल

वेस्टइंडीज दौरे के लिए टी20 शेड्यूल

पहला टी20 मैच: 29 जुलाई, त्रिनिदाद

दूसरा टी20 मैच: 1 अगस्त, सेंट किट्स

तीसरा टी20 मैच: 2 अगस्त, सेंट किट्स

चौथा टी20 मैच: 6 अगस्त, फ्लोरिडा

पांचवां टी20 मैच: 7 अगस्त, फ्लोरिडा

वनडे में धवन होंगे कप्तान

वनडे में धवन होंगे कप्तान

वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जानी वाली वनडे सीरीज का ऐलान पहले ही कर दिया गया था। वनडे सीरीज से रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत को आराम दिया गया है। ऐसे में शिखर धवन टीम की कमान संभालते नजर आएंगे।

3 मैचों के सीरीज के मैच 22, 24 और 27 जुलाई को पोर्ट ऑफ स्पेन में होंगे।

वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम: शिखर धवन (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा (उपकप्तान), शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह।

Comments
English summary
Team India squad announced for west indies t20 seires, r ashwin and kl rahul back
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X