क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

वेस्टइंडीज की टी20 वर्ल्ड कप टीम में क्यों नहीं हैं धाकड़ आंद्रे रसेल? चीफ सिलेक्टर ने दिया जवाब

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 15 सितंबर: आंद्रे रसेल जैसे बड़े T20 हिटर को वेस्टइंडीज की टीम ने आने वाले विश्व कप के लिए नहीं चुना है। यह वर्ल्ड कप T20 फॉर्मेट में आस्ट्रेलिया में होने जा रहा है और एक ऐसे खिलाड़ी का नाम विंडीज टीम से गायब है जो इस फॉर्मेट में पूरी दुनिया में अपना डंका बजा चुका है। इस बात का जवाब क्रिकेट वेस्टइंडीज के चीफ सिलेक्टर डेसमंड हायेंस ने दिया है।

T20 World Cup 2022: West Indies Cricket was not convinced on Andre Russell form, says chief selector

यह जवाब कई लोगों के गले उतर भी सकता है और नहीं भी। डेसमंड हायेंस ने कहा है कि आंद्रे रसैल इसलिए T20 वर्ल्ड कप की टीम से गायब है क्योंकि वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड इस खिलाड़ी की फॉर्म को लेकर आश्वस्त नहीं है।

वेस्टइंडीज अपनी 15 सदस्यों की स्क्वायड की घोषणा कर चुका है और निकोलस पूरन टीम के कप्तान हैं। आंद्रे रसैल दुनिया भर की T20 लीग में खेलते हैं और वे कैरीबियन प्रीमियर लीग 2022 में अपने जौहर दिखा रहे हैं। वे पिछले साल हुए T20 वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज टीम में खेले थे और उन्होंने फिलहाल कैरीबियन प्रीमियर लीग 2022 सीजन में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स की तरफ से बढ़िया प्रदर्शन किया है।

'राहुल और पंत से तो बेहतर ही थे सैमसन', भारत में ही मैच के दौरान BCCI को झेलना पड़ सकता है विरोध'राहुल और पंत से तो बेहतर ही थे सैमसन', भारत में ही मैच के दौरान BCCI को झेलना पड़ सकता है विरोध

लेकिन हायेंस ने कहा कि, हमने रसैल के साथ इस साल की शुरुआत में मीटिंग की थी। हमें भरोसा नहीं है, वह उस तरह का प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं जैसा हम उनको कंपटीशन में करते देखना चाहते हैं। मुझे लगता है कि हमने आंद्रे रसैल से आगे बढ़ने का फैसला किया है और टी-20 फॉर्मेट में बेहतर प्रदर्शन करने वाले किसी और खिलाड़ी को देखा है।

इसके अलावा भी एक और दिग्गज सुनील नरेन को भी नहीं चुना गया है जिसके लिए हायेन्स कहते हैं कि कप्तान निकोलस ने नरेन से बात की थी और ऐसा लगता है कि यह स्पिनर वर्ल्ड कप खेलने के लिए दिलचस्प नहीं था।

डेसमंड हायेन्स कमेंटेटर इयान बिशप से बात करते हुए आगे कहते हैं कि, हमारे पास इविन लुइस जैसे खिलाड़ी हैं जो हमारे बेस्ट वनडे क्रिकेट हैं, उन्होंने कई सालों से हमारे लिए इतना अच्छा किया है। हमने उनसे बात की थी और वह वेस्टइंडीज क्रिकेट के लिए पूरी तरह से कमिटिड खिलाड़ी हैं, तो मुझे लगता है उनको मौका दिया जाना चाहिए।

कई बार ये अच्छा होता है कि लोग खुद हमारे पास आएं और अपनी स्थिति बताएं। अगर हम सहमत हुए तो हम उनको मौका देते हैं।

वेस्टइंडीज टीम का टी20 वर्ल्ड कप अभियान 17 अक्टूबर से स्कॉटलैंड के खिलाफ ग्रुप बी मुकाबले से शुरू होने जा रहा है। वे जिम्बॉब्वे के खिलाफ 19 अक्टूबर, आयरलैंड के खिलाफ 21 अक्टूबर से खेलेंगे और ग्रुप बी की टॉप की दो टीमों को सुपर 12 में खेलने का मौका मिलेगा। दो टीमें ग्रुप ए से होंगे जिसमें श्रीलंका, यूएई, द नीदरलैंड और नामिबिया शामिल हैं।

वेस्टइंडीज टीम: निकोलस पूरन (कप्तान), रोवमैन पॉवेल, यानिक कारिया, जॉनसन चार्ल्स, शेल्डन कॉटरेल, शिमरोन हेटमायर, जेसन होल्डर, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, एविन लुईस, काइल मेयर्स, ओबेद मैककॉय, रेमन रीफर, ओडियन स्मिथ।

Comments
English summary
T20 World Cup 2022: West Indies Cricket was not convinced on Andre Russell form, says chief selector
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X