
टी20 वर्ल्ड कप के आगाज से पहले गौतम गंभीर ने श्रीलंका को बताया बड़ा खतरा, कहा- टीम इंडिया रहे सावधान
T20 World Cup 2022 16 अक्टूबर से शुरू होने जा रहे फटाफट क्रिकेट के महाकुंभ में 16 टीमें खिताब के लिए एक-दूसरे से भिड़ेंगी। कल से फर्स्ट राउंड का आगाज होगा, जिसमें 8 टीमें सुपर 12 राउंड में जगह बनाने के लिए खेलेंगी। भारतीय टीम पहले ही सुपर 12 में है और उसका पहला मुकाबला 23 अक्टूबर को पाकिस्तान से है। इस महामुकाबले से पहले पूर्व भारतीय बल्लेबाज गौतम गंभीर ने भारतीय टीम को एक अहम सुझाव दिया है। गौतम गंभीर ने कहा है कि भारतीय टीम इस विश्व कप में किसी भी टीम को बिल्कुल भी हल्के में ना ले।
Recommended Video

गंभीर ने श्रीलंका को बताया खतरा
गौतम गंभीर ने आगामी टी20 विश्व कप के लिए श्रीलंका की टीम को भारत के लिए बड़ा खतरा बताया है। गंभीर ने कहा है कि श्रीलंका की टीम टी 20 विश्व कप 2022 में भारत की संभावनाओं के लिए खतरा पैदा कर सकती है। आपको बता दें कि पिछले महीने ही श्रीलंका ने एशिया कप में पाकिस्तान को मात देकर खिताब अपने नाम किया था। पाकिस्तान से पहले श्रीलंका ने भारत को भी पटखनी दी थी।
एशिया कप की जीत का उत्साह है श्रीलंका के साथ- गंभीर
गौतम गंभीर ने कहा है, 'क्रिकेट के इस महाकुंभ में किसी भी टीम को हल्के में नहीं लिया जा सकता। एशिया कप में मिली जीत का उत्साह उस टीम को आगे बढ़ने में मदद करेगा। हम सभी ने देखा था कि एशिया कप में उस टीम ने किस स्तर का प्रदर्शन किया था। उस टीम में दुष्मंथा चमीरा और लाहिरू कुमारा के आने से टीम को और मजबूती मिली है, इसलिए मेरा मानना है कि टी20 विश्व कप में श्रीलंका की टीम अन्य टीमों और खासकर भारत के लिए खतरा बन सकती है।
IND vs PAK: गौतम गंभीर ने भारतीय बल्लेबाजों को दी सलाह, शाहीन अफरीदी को कैसे करना है हैंडल?