क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

PAK vs AFG: शाहीन अफरीदी की शानदार वापसी, नबी की बढ़िया पारी, बारिश ने समाप्त किया मैच

Google Oneindia News

T20 वर्ल्ड कप 2022 के वार्म अप मुकाबले में पाकिस्तान का और अफगानिस्तान का मैच बिना किसी नतीजे के समाप्त हो गया। इस मैच पर लोगों की नजर थी क्योंकि अफगानिस्तान की टीम अप्रत्याशित परिणाम देने के लिए जानी जाती है और पाकिस्तान की टीम अपने खराब दिन में किसी से भी हार सकती है।

T20 World Cup 2022 Pakistan vs Afghanistan

इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर अफगानिस्तान को पहले बल्लेबाजी करने के लिए कहा और हजरतुल्लाह जजाई और विकेटकीपर गुरबाज की जोड़ी बिना किसी खास योगदान के शाहीन अफरीदी का शिकार हुई। शाहीन अफरीदी ने चोट के बाद इस मैच में वापसी की और शुरुआत में ही 2 विकेट लेकर अपना जलवा बिखेरा। उन्होंने जजाई को बोल्ड किया और गुरबाज को एलबीडब्ल्यू आउट किया।

इसके बाद इब्राहिम जर्दान ने पारी को आगे बढ़ाने की कोशिश की लेकिन हारीस राउफ ने दार्विस रसूली को 3 रनों पर ही चलता कर दिया। अगली बैटिंग की बारी नजीबुल्लाह की थी जिन्होंने केवल 6 रनों का योगदान दिया और वह नवाज की गेंद पर नसीम शाह के हाथों लपके गए।

इसके बाद कप्तान मोहम्मद नबी ने एक शानदार फिनिशिंग पारी खेली और अपना अर्धशतक भी पूरा किया जबकि उनको निचले क्रम पर उस्मान गनी का भी काफी सहयोग मिला। नबी ने 37 गेंद पर 5 चौके व एक छक्के की मदद से नाबाद 51 रन बनाए जबकि उस्मान ने 20 गेंदों पर 32 रनों की नाबाद पारी खेली और 5 चौके लगाए।

T20 World Cup के बाद सिलेक्शन कमेटी में भी होगा फेरबदल, चेतन शर्मा बने रहेंगेT20 World Cup के बाद सिलेक्शन कमेटी में भी होगा फेरबदल, चेतन शर्मा बने रहेंगे

इसके साथ ही अफगानिस्तान की टीम ने 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 154 रन बना लिए थे। पाकिस्तान की गेंदबाजी में शाहीन अफरीदी ने वापसी करते हुए 4 ओवर में 29 रन देकर दो विकेट लिए। नसीम शाह 4 ओवर में 38 रन देकर बगैर क्रिकेट के गए। हालांकि राउफ ने चमकना जारी रखा है जिन्होंने 4 ओवर में 34 रन देकर दो विकेट लिए। नवाज और शादाब खान को एक-एक विकेट मिला।

इसके बाद पाकिस्तान की टीम अपनी हाई-प्रोफाइल ओपनिंग जोड़ी मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम के साथ खेलने के लिए उतरी लेकिन 2.2 ओवर के खेल के बाद बारिश ने खेल नहीं होने दिया। पाकिस्तान की टीम ने बारिश के चलते मैच समाप्त होने तक दो विकेट के 19 रन बना लिए थे। इसके बाद बारिश ने खेल नहीं होने दिया और मैच को यहीं पर समाप्त करना पड़ा और इसके साथ ही पाकिस्तान और अफगानिस्तान दोनों ही टीमों के वार्म-अप मुकाबले पूरे हो गए हैं। वे अब अपने मुख्य मुकाबले पर शिफ्ट करेंगे।

पाकिस्तान को 23 अक्टूबर को भारत के साथ अपना मुख्य मुकाबला खेलना है जबकि अफगानिस्तान की टीम को शनिवार को इंग्लैंड के खिलाफ मैच खेलना है।

Comments
English summary
T20 World Cup 2022 Pakistan vs Afghanistan: Shaheen Afridi, Mohammed Nabi shine in rain called off match
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X