
IND vs SA: रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, विस्फोटक बल्लेबाज की टीम में एंट्री
India vs South Africa, 30th Match, Super 12 Group 2 Highlights: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। भारतीय टीम में एक बड़ा बदलाव किया गया है। अक्षऱ पटेल की जगह दीपक हुड्डा को टीम में मौका दिया गया है। दीपक हुड्डा गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी टीम के लिए अहम भूमिका निभा सकते हैं। अक्षर पटेल का पिछले मुकाबला शानदार रहा था, इसके बावजूद उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया गया है।
PAK vs NED: पाकिस्तान को वर्ल्ड कप में मिली पहली जीत, नीदरलैंड्स को हराकर रचा इतिहास

दोनों टीमों की नजरें जीत पर
भारत और दक्षिण अफ्रीका (India vs South Africa) की कोशिश इस मुकाबले को जीतकर ग्रुप में अपनी स्थिति और मजबूत करने की होगी। दक्षिण अफ्रीका अगर इस मुकाबले को जीतने में सफल रहती है तो पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल की राह लगभग बंद हो जाएगी। लिहाजा इस मुकाबले में भारतीय टीम को सपोर्ट करने के लिए पाकिस्तानी फैंस भी मौजूद रहेंगे।

भारत ने अब तक जीते हैं दोनों मुकाबले
इससे पहले भारत ने नीदरलैंड्स को 56 रन से हराकर वर्ल्ड कप में अपनी दूसरी जीत दर्ज की। पाकिस्तान के खिलाफ आखिरी गेंद पर रोमांचक जीत हासिल करने के बाद भारती खिलाड़ियों के हौसले बुलंद है। टीम की कोशिश अपनी जीत की लय को आगे भी बरकरार रखने की होगी। फैंस की नजरें एक बार फिर भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली की बल्लेबाजी पर रहेगी।

जानें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारतः रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल/दीपक हुड्डा, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद शमी।
साउथ अफ्रीकाः टेंबा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), एडन मार्करम, राइली रूस, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, वेन पर्नेल, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, मार्को यानसन और एनरिख नॉर्खिया।