क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

T20: शोएब अख्तर से जुड़े सवाल पर बोले सलमान- ' हर इंडियन हीरो शाहरुख-अमिताभ नहीं हो सकता', जानिए क्यों?

Google Oneindia News

खेल डेस्क, 28 सितंबर। इन दिनों पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज खेली जा रही है, दोनों टीमों को 7 मैच खेलने हैं और दोनों ही टीमों ने अभी तक अपने दो-दो मुकाबले जीते हैं। दोनों की ओर से अब तक के खेले गए सभी चारों मैचों में रोमांच भरपूर देखने को मिला खासकर के पिछले यानी कि चौथे टी20 मैच में, जहां पाकिस्तान ने इंग्लैंड को तीन रन से हराकर जीत दर्ज की। एक बार फिर से इस मैच में पाकिस्तान की तेज गेंदबाजी ही जीत का असली कारण बनी।

हारिस रऊफ ही चारों ओर छाए हुए हैं

हारिस रऊफ ही चारों ओर छाए हुए हैं

आपको बता दें कि इस मैच में मोहम्मद नवाज और हारिस रऊफ ने तीन-तीन विकेट लिए, खासकरके जिस तरह से रऊफ ने लास्ट ओवर में दो विकेट लिए,उसने मैच की दिशा ही बदल दी और जीत पाकिस्तान की झोली में आ गिरी। इस मैच के बाद हारिस रऊफ ही चारों ओर छाए हुए हैं।

 सलमान बट ने कही खास बात

सलमान बट ने कही खास बात

लोग जमकर उनकी तारीफ कर रहे हैं लेकिन इसी बीच एक बेहद ही मजेदार वाक्या भी हुआ और वो भी पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट के साथ, जिन्होंने You Tube के लाइश सेशन में एक फैंस की ओर से पूछे गए सवाल पर कुछ ऐसा बोला, जो कि इस वक्त चारों ओर चर्चा का विषय बना हुआ है।

हारिस रऊफ क्रिकेटर शोएब अख्तर जैसे मशहूर नहीं हुए?'

हारिस रऊफ क्रिकेटर शोएब अख्तर जैसे मशहूर नहीं हुए?'

दअसल बट से एक क्रिकेट प्रेमी ने सवाल किया कि 'एक पेसर जो कि 150 किमी की रफ्तार से बॉलिंग करता है और मौजूदा समय में शानदार तेजबॉलरों में उसकी गिनती होती है, लोग भी उसके मुरीद है लेकिन क्या वजह है कि हारिस रऊफ क्रिकेटर शोएब अख्तर जैसे मशहूर नहीं हुए?'

 ' हर भारतीय हीरो शाहरुख और अमिताभ नहीं हो सकता'

' हर भारतीय हीरो शाहरुख और अमिताभ नहीं हो सकता'

जिस पर सलमान बट ने ऐसा जवाब दिया जिसे सुनकर वो फैंस क्या शोएब अख्तर भी चौंक गए होंगे। दरअसल बट ने हंसते हुए कहा कि 'जिस तरह से हर भारतीय हीरो की तुलना शाहरुख खान या अमिताभ बच्चन से नहीं की जा सकती है, ठीक उसी तरह से रऊफ और अख्तर की तुलना करना बेकार है।'

'दोनों की तुलना हो ही नहीं सकती है'

'दोनों की तुलना हो ही नहीं सकती है'

'दोनों की तुलना हो ही नहीं सकती है, शोएब अख्तर वो खिलाड़ी है, जिसने अपने करियर के आखिरी मैच में 159.8 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बॉलिंग की थी, उसमे देश के लिए हर फार्मेट में क्रिकेट खेली है और हर प्रारूप में कमाल किया है। उसके या अकरम जैसे खिलाड़ियों ने अपने खेल से क्रिकेट प्रेमियों को मंत्रमुग्ध करने के साथ ही क्रिकेट की नई तस्वीर भी पेश की है।'

'बेशक हारिस शानदार खिलाड़ी हैं लेकिन...'

'बेशक हारिस शानदार खिलाड़ी हैं लेकिन...'

'बेशक हारिस शानदार खिलाड़ी हैं, स्पीड के साथ बॉलिंग करते हैं और मौजूदा दौर में आप कह सकते हैं कि उनके जैसा कोई नहीं लेकिन आप सीमित ओवरों के फार्मेट में खेलकर शोएब अख्तर या वसीम अकरम नहीं बन सकते हैं ना, अभी तो हारिस को पांच दिन चलने वाले टेस्ट मैच में कैसे कमाल करें, उसमें कैसे टिकना है, इस पर विचार करना होगा और उसके लिए लगातार मेहनत करनी होगी।'

'रावलपिंडी एक्सप्रेस'

'रावलपिंडी एक्सप्रेस'

मालूम हो कि 'रावलपिंडी एक्सप्रेस' के नाम से मशहूर क्रिकेटर शोएब अख्तर की गिनती केवल पाकिस्तान में ही नहीं बल्कि दुनिया के सबसे तेज गेंदबाजों में होती है। रफ्तार के मुसाफिर कहे जाने वाले अख्तर ने 13 साल लंबे और शानदार करियर में अपनी छनछनाती गेंद से दुनिया के हर बड़े दिग्गज बल्लेबाज को तंग किया है ।

अख्तर ने 46 टेस्ट मैच और 163 वनडे मैच खेले

अख्तर ने 46 टेस्ट मैच और 163 वनडे मैच खेले

साल 1997 में शोएब अख्तर ने टेस्ट के लिए और साल 1998 में वनडे डेब्यू किया था। अख्तर ने 46 टेस्ट मैच और 163 वनडे मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने क्रमश: 178 विकेट और 247 विकेट झटके हैं। रफ्तार के जादूगर कहे जाने वाले अख्तर ने 15 टी20 इंटरनेशनल मैच भी खेल रखे हैं जिसमें उन्होंने 19 विकेट अपने नाम किए हैं।

Durga Puja: गांगुली ने किया लॉर्ड्स थीम वाले पंडाल का उद्घाटन, लोगों को याद आया शर्टलेस MomentDurga Puja: गांगुली ने किया लॉर्ड्स थीम वाले पंडाल का उद्घाटन, लोगों को याद आया शर्टलेस Moment

Comments
English summary
The former Pakistan captain Salman Butt reacted to the a comparison between country's star pacer , Haris Rauf with Shoaib Akhtar, following impressive outings in the T20I series against England. said 'Not every hero can be Shah Rukh and Amitabh'?, here is details.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X