क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

साउथ अफ्रीका को मिला 'बेबी एबी', डिविलियर्स की तरह 360 डिग्री पर कहीं भी लगाता है शॉट

Google Oneindia News

नई दिल्लीः दक्षिण अफ्रीका की टीम ICC U19 World Cup 2022 से बाहर हो चुकी है। जब प्रोटियाज टीम को इंग्लैंड ने सेमीफाइनल में हराया तो इस युवा टीम का सफर समाप्त हो गया। लेकिन दक्षिण अफ्रीका को एक ऐसा खिलाड़ी मिल गया है जो एबी डिविलियर्स की जगह ले सकता है, जो साउथ अफ्रीका के महानतम बल्लेबाज की जगह भर सकता है। यह खिलाड़ी रातों-रात सनसनी बनकर उभरा है और उनको लोग बेबी एबी भी बोल रहे हैं। बेबी एबी के नाम से चर्चित इस खिलाड़ी का नाम डेवाल्ड ब्रेविस है।

साउथ अफ्रीका को मिला 'बेबी एबी'

साउथ अफ्रीका को मिला 'बेबी एबी'

यह खिलाड़ी मैदान के किसी भी कोने में रन बना सकता है फिर चाहे विपक्षी टीम ने किसी भी जगह फील्ड सेट की हो। ब्रेविस की शॉट खेलने की टाइमिंग उनको खास बनाती है और जिस तरह से उन्होंने भारत के खिलाफ जबरदस्त बैटिंग करते हुए 65 रन बनाए उसको देखने के बाद लोगों ने दांतों तले अपनी अंगुली दबा ली है।

Australian Open के फाइनल में पहुंचकर 'फिर से जीवित' महसूस कर रहे हैं राफेल नडालAustralian Open के फाइनल में पहुंचकर 'फिर से जीवित' महसूस कर रहे हैं राफेल नडाल

एबी डिविलियर्स की तरह शॉट लगाने की क्षमता-

एबी डिविलियर्स की तरह शॉट लगाने की क्षमता-

ब्रेविस ने उगांडा को तहस-नहस करने के लिए 104 रनों की पारी खेली। 18 साल का यह खिलाड़ी एक बार फिर तूफान बनकर विपक्षी टीम पर टूट पड़ा जब उन्होंने एक और मुकाबले में 97 रनों की पारी खेली लेकिन टीम यह मुकाबला हार गई क्योंकि इंग्लैंड के युवा जैकब ने बहुत तेज 88 रन बनाकर अपनी टीम को जिताने में भूमिका निभाई थी।

डेवाल्ड ब्रेविस को दक्षिण अफ्रीका में 'बेबी एबी' के रूप में जाना जाता है क्योंकि उनकी बल्लेबाजी का स्टांस और टाइमिंग एबी डिविलियर्स के समान है। दरअसल, दक्षिण अफ्रीका के डगआउट को 'बेबी एबी!' लिखी एक तख्ती पकड़े देखा गया था।

डिविलियर्स का कट्टर प्रशंसक है यह खिलाड़ी

उन्हें 'बेबी एबी' के नाम से जाना जाता है, तो वहीं यह उभरता हुआ क्रिकेटर वास्तविक जीवन में भी डिविलियर्स का कट्टर प्रशंसक हैं। वह अफ्रीकांस होर सेन्सकूल के लिए खेले और संयोग से, यह वही स्कूल है जहां से उनकी प्रेरणा 'मिस्टर 360' ने अपनी स्कूली शिक्षा प्राप्त की थी। ब्रेविस ने अब तक 90 के औसत और 86 के स्ट्राइक रेट से 362 रन बनाए हैं और वर्तमान में, वह 2022 U19 विश्व कप के प्रमुख रन-स्कोरर बने हुए हैं। इस युवा खिलाड़ी के नाम एक शतक और तीन अर्धशतक हैं।

17 नंबर की जर्सी पहनने से पहले डिविलियर्स से पूछा था-

17 नंबर की जर्सी पहनने से पहले डिविलियर्स से पूछा था-

आईसीसी को दिए एक साक्षात्कार में, डेवाल्ड ब्रेविस ने यह भी कहा कि वह एबी डिविलियर्स के बहुत बड़े प्रशंसक हैं और उन्हें उन्हें बल्लेबाजी करते देखना भी पसंद है। इसके अलावा, उन्होंने 17 नंबर की जर्सी भी पहनी है और उसको पहनने से पहले डिविलियर्स से पूछा था।

डेवाल्ड के इंस्टाग्राम पेज पर उनके फोटो एबी डिविलियर्स के साथ भरे पड़े हैं। दक्षिण अफ्रीका को अपने इस युवा खिलाड़ी से बहुत उम्मीदें हैं।

Comments
English summary
South Africa has found successor to AB de Villiers known as Dewald Brevis, the 'Baby AB'
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X