क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Shoaib Malik Emotional : 2009 में पाक यूनुस की कप्तानी में चैंपियन बना, यादों से लाइव शो में छलके आंसू, VIDEO

पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक को लाइव टीवी शो के दौरान 13 साल पुराना वाकया याद आया और शोएब की आंखें भर आईं। shoaib malik emotional live tv 2009 younis khan said lift trophy as pak wins icc t20 wc

Google Oneindia News

Pakistan vs England क्रिकेट मैच किसी आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में 30 साल बाद हो रहा है। इस खास मौके पर नॉस्टैल्जिक मोमेंट याद आ रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के दौरान मैदान पर जुनून से भरे लम्हों में फाइटिंग स्पिरिट दिखाने वाले खिलाड़ियों के पास भी ग्राउंड के बाहर कोमल दिल होता है। जुझारु रवैये के मिसाल बनने वाले इन खिलाड़ियों की आंखें में किसी खास मौके को याद कर छलक उठती हैं। ऐसा ही कुछ हुआ दिग्गज पाकिस्तानी क्रिकेटर Shoaib Malik के साथ। लाइव टीवी शो के दौरान उन्हें 13 साल पुराना वाकया याद आया और शोएब की आंखें भर आईं। इस टीवी शो में पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज वसीम अकरम, वकार युनूस, मिस्बाह-उल-हक भी मौजूद रहे।

क्रिकेटिंग मोमेंट को याद कर भर आईं आंखें

क्रिकेटिंग मोमेंट को याद कर भर आईं आंखें

क्रिकेट के मैदान पर अपनी काबिलियत से करोड़ों प्रशंसकों को दीवाना बनाने वाले क्रिकेटर की लाइफ में कई बार ऐसे लम्हे आते हैं, जब उनके होठ सिल जाते हैं और आंखों से बातें होती हैं। ऐसा ही कुछ हुआ शोएब मलिक के साथ। वाकया 13 साल पहले का है, लेकिन इतना जीवंत की याद करते ही आंखें भर जाती हैं। शायद ऐसे ही मोमेंट के लिए पंक्ति कही गई है;

जब हो जाते सब शब्द मौन
अनुगूंज तभी करता अंतर्मन

पाक ने जीतने के लिए जान लड़ाई

पाक ने जीतने के लिए जान लड़ाई

शोएब मलिक बताते हैं कि 13 साल पहले जब पाकिस्तान की टीम ने आईसीसी टी20 क्रिकेट वर्ल्डकप जीता था उस समय उनके और यूनुस खान के बीच कमाल की केमेस्ट्री थी। शोएब बताते हैं कि टीम के सभी साथियों ने वर्ल्डकप जीतने के लिए जान लड़ा दी थी। जब पाकिस्तान ने फाइनल मुकाबला जीत लिया तो यूनुस खान के अंदाज ने उन्हें और बड़ा बना दिया।

कप्तान ने खुद नहीं उठाई विनर की ट्रॉफी

कप्तान ने खुद नहीं उठाई विनर की ट्रॉफी

दिग्गज बैटर रहे शोएब मलिक पाकिस्तान के लिए कई मुश्किल मुकाबलों में मैच विनर तो साबित हुए ही हैं, लेकिन एक इंसान के तौर पर भी उनकी मिसाल दी जाती है। भारत की टेनिस सनसनी सानिया मिर्जा से निकाह करने वाले शोए मलिक बताते हैं कि जब यूनुस खान ने उनसे कहा कि पाकिस्तान वर्ल्डकप ट्रॉफी जीता है, लेकिन कप्तान के बदले ट्रॉफी पहले आप उठाएंगे तो ये लम्हा उनके लिए बेहद भावुक था।

शोएब को कप्तान का फरमान- ट्रॉफी उठाओ !

शोएब को कप्तान का फरमान- ट्रॉफी उठाओ !

लाइव टीवी शो पर 2009 के वाकये को याद कर रो पड़े शोएब मलिक बताते हैं कि यूनुस खान ने उन्हें बुलाकर कहा 'तुम ट्रॉफी पकड़ो।' बकौल शोएब मलिक युनूस खान का यह व्यवहार बहुत ही खास था। इस मैच में पाकिस्तान की तरफ से 40 गेंदों में 54 रनों की आतिशी पारी और एक विकेट झटकने वाले शाहिद अफरीदी मैन ऑफ द मैच बने थे। भले ही शोएब मलिक की पहचान बैटर की है, लेकिन टीम में उनकी भूमिका ऑल राउंडर की थी। शोएब दाएं हाथ के ऑफ स्पिन गेंदबाज भी रहे।

क्यों खास हैं शोएब मलिक

क्यों खास हैं शोएब मलिक

1999 से 2021 के बीच 22 साल लंबे करियर में मध्य क्रम के अनुभवी बल्लेबाज शोएब मलिक ने 2009 के आईसीसी टी20 वर्ल्डकप के दौरान श्रीलंका के खिलाफ खेले गए फाइनल मुकाबले में धैर्य दिखाते हुए 22 गेंदों में नाबाद 24 रनों की पारी खेली थी। शाहिद अफरीदी के साथ साझेदारी कर उन्होंने पाकिस्तान को पहला टी-20 वर्ल्डकप खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी।

कैप्टन युनूस खान का खास व्यवहार

कैप्टन युनूस खान का खास व्यवहार

शोएब मलिक जिस वाकये का जिक्र कर इमोशनल हुए हैं, वह इसलिए भी खास है क्योंकि पाकिस्तान ने 2009 की ट्रॉफी इंग्लैंड की सरजमीं पर जीती थी। पाकिस्तान के चैनल ए स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान शोएब मलिक एंकर के एक सवाल पर 13 साल पहले का दृश्य याद कर भावुक हो गए। ग्राउंड के दृश्यों को याद करते हुए, मलिक ने अपने कप्तान यूनुस के विशेष व्यवहार को कमाल का करार दिया, उन्होंने कहा कि ये मौका बहुत ही खास था।

पाक के सीनियर खिलाड़ियों ने थोड़ी छाप

पाक के सीनियर खिलाड़ियों ने थोड़ी छाप

मिसबाह-उल-हक ने भी कहा कि ये मोमेंट इसलिए भी खास है क्योंकि इससे पता चलता है की टीम में मौजूद एक सीनियर प्लेयर किसी की भावनाओं और खुद एक साथी खिलाड़ी का कितना ध्यान रख सकता है। यह भी दिलचस्प है कि फटाफट क्रिकेट में यूनुस खान, शोएब मलिक, शाहिद अफरीदी, अब्दुल रज्जाक और मिसबाह जैसे सीनियर खिलाड़ियों ने अपनी छाप छोड़ी थी। इसी का नतीजा रहा कि इंग्लैंड की चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में खेले गए मुकाबलों में पाकिस्तान विजेता बनकर उभरा।

नीचे देखें वीडियो--

पाकिस्तान फाइनल में कैसे पहुंचा

बात 2022 के आईसीसी टी20 वर्ल्डकप की करें तो पाकिस्तान का प्रदर्शन ग्रुप स्टेज में नाटकीय रहा। दो मुकाबले हारने के बाद एक समय टूर्नामेंट से बाहर होने के कगार पर खड़ी पाकिस्तान की टीम आज फाइनल खेलने के लिए तैयार है। जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान को झटका देते हुए उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया था, लेकिन अनिश्चितताओं से भरे खेल क्रिकेट में तुलनात्मक रूप से कमजोर मानी जाने वाली नीदरलैंड्स की टीम ने सुपर 12 चरण के अंतिम दिन दक्षिण अफ्रीका को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया था। सेमीफाइनल में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को सात विकेट से हराकर टी20 विश्व कप 2022 के फाइनल में जगह बनाई है।

13 और 30 साल पहले की विजयी लम्हे !

13 और 30 साल पहले की विजयी लम्हे !

यह भी दिलचस्प है कि पाकिस्तान के सामने चुनौती इंग्लैंड से जीतना है। 30 साल पहले 1992 के वनडे वर्ल्डकप में इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया था। ऐसे में 30 साल बाद देखना रोचक होगा कि क्या इतिहास खुद को दोहराता है या कंगारुओं की धरती से इंग्लैंड विजेता बनकर घर लौटेगा। बात टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट की करें तो यहां भी पाकिस्तान 13 साल से ट्रॉफी दोबारा जीतने का इंतजार कर रहा है। आखिरी बार पाकिस्तान ने टी20 विश्व कप ट्रॉफी 2009 में यूनुस खान की कप्तानी में लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर श्रीलंका को आठ विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की थी।

मेलबर्न में विलेन मौसम बन सकता है

मेलबर्न में विलेन मौसम बन सकता है

इंग्लैंड और पाकिस्तान रविवार, 13 नवंबर को मेलबर्न में दूसरे विश्व टी20 खिताब के लिए उतरेंगे। बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तानी टीम का सामना जोस बटलर की इंग्लैंड से है। दोनों टीमों में स्टार खिलाड़ियों की भरमार है, जिससे टी20 वर्ल्डकप फाइनल रोमांचक होने की पूरी उम्मीद है। हालांकि, रविवार को बारिश मजा किरकिरा कर सकती है। मौसम विभाग ने मेलबर्न में 100 प्रतिशत बारिश की संभावना जताई है।

ये भी पढ़ें- Jadeja Captain Rohit पर बरसे, रोहित को चुभेगी बात, कप्तान टीम के साथ नहीं...लेकिन घर में एक ही बुजुर्ग होना...ये भी पढ़ें- Jadeja Captain Rohit पर बरसे, रोहित को चुभेगी बात, कप्तान टीम के साथ नहीं...लेकिन घर में एक ही बुजुर्ग होना...

Comments
English summary
shoaib malik emotional live tv 2009 younis khan said lift trophy as pak wins icc t20 wc
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X