क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

T20 WC 2022 टीम में इन 10 खिलाड़ियों पर सचिन तेंदुलकर ने लगाई मुहर, लिस्ट में KL राहुल का नाम नहीं

टी20 विश्वकप का 8वां संस्करण 16 अक्टूबर से शुरू होगा और 13 नवंबर को फाइनल मैच खेजा जाएगा। 29 दिन तक चलते वाले इस मेगा इवेंट में कुल 45 मैच खेले जाएंगे।

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 12 सितंबर: टी20 विश्वकप का 8वां संस्करण 16 अक्टूबर से शुरू होगा और 13 नवंबर को फाइनल मैच खेजा जाएगा। 29 दिन तक चलते वाले इस मेगा इवेंट में कुल 45 मैच खेले जाएंगे। क्रिकेट के इस महाकुंभ के लिए आज भारतीय स्क्वॉड का ऐलान हो सकता है। स्पोर्ट्स तक की खबर के मुताबिक आज मुंबई में भारतीय सिलेक्टर्स की मीटिंग शुरू होगी और विश्वकप के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया जाएगा। इससे पहले सचिन तेंदुलकर ने 10 खिलाड़ियों के नाम पर मुहर लगा दी है।

ये भी पढ़ें: T20 World Cup 2022 के लिए तय हुई भारतीय टीम! बुमराह-हर्षल की वापसी से मजबूत होगी गेंदबाजीये भी पढ़ें: T20 World Cup 2022 के लिए तय हुई भारतीय टीम! बुमराह-हर्षल की वापसी से मजबूत होगी गेंदबाजी

केएल राहुल को जगह नहीं

केएल राहुल को जगह नहीं

सचिन ने अपने एप 100 एमबी में उन 10 खिलाड़ियों के नाम बताए जिन्हें टी20 विश्वकप स्क्वॉड में जगह मिल सकती है। इनमें भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, पूर्व कप्तान विराट कोहली, मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव, विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक, ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह और स्पिनर युजवेंद्र चहल को जगह मिली है। सलामी बल्लेबाज केएल राहुल को सचिन ने इस लिस्ट में शामिल नहीं किया है।

देखें ग्रुप डिटेल

देखें ग्रुप डिटेल

  • ग्रुप ए: नामीबिया, श्रीलंका, यूएई और नीदरलैंड
  • ग्रुप बी: आयरलैंड, स्कॉटलैंड, वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे
  • ग्रुप 1: अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ग्रुप ए की विजेता और ग्रुप बी की रनरअप
  • ग्रुप 2: भारत, पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका, बांग्लादेश, ग्रुप ए की रनरअप और ग्रुप बी की विजेता

रैंकिंग के आधार पर क्वालिफाई करने वाली टीम
ऑस्ट्रेलिया (मेजबान), अफगानिस्तान, बांग्लादेश, इंग्लैंड, भारत, नामीबिया, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, स्कॉटलैंड, साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, वेस्टइंडीज।

पाक से होगा पहला मैच

पाक से होगा पहला मैच

टी20 वर्ल्ड कप में रोहित एंड कंपनी अपने अभियान की शुरुआत चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के साथ खेले जाने वाले मैच से करेगी। ये हाई वोल्टेज मुकाबला 23 अक्टूबर को मेलबर्न में खेला जाएगा। टूर्नामेंट के लिए भारत को ग्रुप-2 में रखा गया है, इस ग्रुप में भारत और पाकिस्तान के अलावा साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश भी शामिल है। वहीं, एक टीम क्वालीफायर राउंड से इस ग्रुप में जुड़ेगी।

वर्ल्ड कप के लिए संभावित भारतीय टीम
टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, हर्षल पटेल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह।

Comments
English summary
Sachin Tendulkar selected 10 Indian players for T20 World Cup 2022 KL Rahul did not get place
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X