क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'रोहित शर्मा और विराट कोहली को ब्रेक नहीं लेना चाहिए,' वर्ल्ड कप विजेता खिलाड़ी का बयान

भारतीय टीम के बड़े खिलाड़ियों को गौतम गंभीर की तरफ से नसीहत दी गई है। गंभीर ने कहा कि वनडे वर्ल्ड कप को देखते हुए इनको ज्यादा ब्रेक नहीं लेना चाहिए।

Google Oneindia News

Rohit Sharma and Kohli

Gautam Gambhir on break culture in Indian team: पिछले कुछ समय से देखा गया है कि भारतीय टीम में खिलाड़ियों के ब्रेक लेने की परम्परा विकसित हुई है। टी20 वर्ल्ड कप के बाद कुछ सीनियर खिलाड़ी ब्रेक पर थे। इसके अलावा ज़िम्बाब्वे दौरे पर भी ऐसा देखने को मिला था। पूर्व भारतीय खिलाड़ी गौतम गंभीर ने इसे ठीक रवैया नहीं माना है। गौतम गंभीर का कहना है कि टीम को जीत दिलाने के लिए लगातार खेलना होगा। बार-बार ब्रेक लेने का तरीका ठीक नहीं है। उन्होंने वर्ल्ड कप कप ध्यान में रखते हुए कहा कि रोहित शर्मा और विराट कोहली को ज्यादा ब्रेक नहीं लेना चाहिए।

David Warner ने भारतीय पिचों को लेकर दी एक बड़ी और अहम प्रतिक्रियाDavid Warner ने भारतीय पिचों को लेकर दी एक बड़ी और अहम प्रतिक्रिया

वनडे में ज्यादा ब्रेक नहीं लेना चाहिए

वनडे वर्ल्ड कप की तैयारियों को ध्यान में रखते हुए गंभीर ने कहा कि टीम के सीनियरों को ब्रेक ज्यादा नहीं लेना चाहिए। रोहित और विराट जैसे बड़े खिलाड़ियों को सलाह देते हुए गंभीर ने ESPNCricinfo से बातचीत करते हुए कहा कि आप ब्रेक लेना जारी नहीं रख सकते। अचानक आपको अहसास होगा कि वर्ल्ड कप आ गया है और आपके पास एक स्थाई यूनिट नहीं है। इसके बाद आप टीम में बदलाव करना शुरू करेंगे। चाहे टी20 हो या पचास ओवर का वर्ल्ड कप हो, पिछले दो वर्ल्ड कप में यही हो रहा है। मैं उम्मीद करता हूँ कि 50 ओवर के वर्ल्ड कप में खिलाड़ी ज्यादा ब्रेक नहीं लेंगे।

लगातार खेलते रहना होगा

गंभीर ने यह भी कहा कि आपको अपनी कोर टीम के बारे में पता होना चाहिए। चीजों को बदलते रहने से टीम में यूनिट स्थापित नहीं हो पाएगी। पचास ओवर के वर्ल्ड कप देखते हुए बड़े खिलाड़ियों को खेलना चाहिए। वनडे वर्ल्ड कप काफी करीब है। रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे कोर सदस्यों को अब ज्यादा ब्रेक नहीं लेना चाहिए।

भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ खेलेगी

टीम इंडिया का अगला असाइनमेंट अब श्रीलंका के खिलाफ घरेलू सीरीज में है। भारतीय टीम घरेलू सरजमीं पर श्रीलंका के खिलाफ पहले तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी। इसके बाद वनडे मैचों की सीरीज होनी है। टी20 सीरीज के लिए हार्दिक पांड्या को टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया है। वनडे सीरीज के लिए रोहित शर्मा कप्तान हैं। शिखर धवन टीम में नहीं हैं।

Recommended Video

Ind vs SL: Team India में हुए इतने बड़े बदलाव, क्या बदलेगी तस्वीर? | वनइंडिया हिंदी *Cricket

Comments
English summary
Rohit Sharma and Viray Kohli should not take regular breaks says Gautam Gambhir
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X