क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

PAK vs AUS: कोहली को पीछे छोड़ बाबर ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले पहले एशियाई बने

Google Oneindia News

नई दिल्ली। पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी 3 मैचों की वनडे सीरीज का आगाज हो चुका है, जिसके पहले मैच में भले ही पाकिस्तान की टीम हार गई हो लेकिन उसके कप्तान बाबर आजम ने इतिहास रच दिया है। पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज का पहला मैच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला गया जिसमें कंगारू टीम ने 88 रनों की विशाल जीत हासिल कर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है।

PAK vs AUS
Photo Credit: Twitter/PCB

पाकिस्तान की टीम ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, जो कि उसके पक्ष में नहीं गया। ऑस्ट्रेलिया ने ट्रैविस हेड (101), मैक्डमॉट (55) और कैमरून ग्रीन (40) की पारियों के दम पर 313/7 का स्कोर खड़ा किया। जवाब में पाकिस्तान की टीम ने महज 24 रन पर अपना पहला विकेट खो दिया, लेकिन कप्तान बाबर आजम और इमाम उल हक के बीच हुई 96 रनों की साझेदारी ने टीम की मैच में वापसी कराने का कारनामा किया।

और पढ़ें: IPL 2022: लखनऊ की टीम पर भारी पड़ी केएल राहुल की बड़ी चूक, आखिरी ओवर के रोमांच में जीती गुजरात

बाबर आजम ने पूरे किये 4000 वनडे रन

बाबर आजम ने पूरे किये 4000 वनडे रन

बाबर आजम ने इस दौरान 72 गेंदों में 6 चौके लगाकर 57 रनों की पारी खेली और ODI क्रिकेट में 4000 रनों के आंकड़े को पार किया। इसका साथ ही बाबर आजम (4042) ODI में यह कारनामा करने वाले दूसरे सबसे तेज बल्लेबाज बन गये हैं। बाबर आजम (82 पारियां) ने इस मामले में सर विवियन रिचर्डस (88), जो रूट (91), विराट कोहली (93) और डेविड वॉर्नर (93) को पीछे छोड़ने का कारनामा किया है। हाशिम अमला (81) अभी भी इस फेहरिस्त में सबसे आगे काबिज हैं।

ऐसा करने वाले पहले एशियाई प्लेयर बनें बाबर आजम

ऐसा करने वाले पहले एशियाई प्लेयर बनें बाबर आजम

इतना ही नहीं बाबर आजम पहले पाकिस्तानी बल्लेबाज बन गये हैं जिसने 100 से कम पारियों में 4000 रनों के आंकड़े को पार किया है तो वहीं पर एशियाई बैटरों की लिस्ट में भी टॉप पर पहुंच गये हैं। वहीं विराट कोहली (93) इस फेहरिस्त में दूसरे पायदान पर काबिज हैं। बाबर आजम के अलावा पाकिस्तान के लिये इमाम उल हक ने भी 103 रनों की पारी खेली, हालांकि इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा कोई भी खिलाड़ी बड़ी पारी नहीं खेल सका, जिसके चलते पूरी टीम 225 रन पर ऑल आउट हो गई।

ट्रैविस हेड ने किया ऑलराउंड प्रदर्शन

ट्रैविस हेड ने किया ऑलराउंड प्रदर्शन

ऑस्ट्रेलिया के लिये एडम जाम्पा (4 विकेट) ने सबसे ज्यादा विकेट चटकाये तो वहीं पर मिचेल स्वैपसन (2 विकेट) और ट्रैविस हेड (2 विकेट) ने भी जीत में योगदान दिया। ट्रैविस हेड के ऑलराउंड प्रदर्शन (101 रन और 2 विकेट) के चलते उन्हें मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। हेड ने 72 गेंदों का सामना कर 12 चौके और 3 छक्कों की मदद से 101 रनों की पारी खेली थी।

English summary
Pakistan vs Australia Babar Azam breaks Virat kolhi record of Fastest to reach 4000 ODI runs
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X