क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

TNPL में आया Murali Vijay का तूफान, 12 छक्के जड़कर ठोका धमाकेदार शतक; फिर भी हारी टीम

मुरली विजय (Murali Vijay) नाम याद है या भूल गए.. जी हां, वही मुरली विजय जो एक समय भारतीय टेस्ट टीम सबसे अहम खिलाड़ियों में से एक हुआ करते थे।

Google Oneindia News

कोयंबटूर, 16 जुलाई: मुरली विजय (Murali Vijay) नाम याद है या भूल गए.. जी हां, वही मुरली विजय जो एक समय भारतीय टेस्ट टीम सबसे अहम खिलाड़ियों में से एक हुआ करते थे। 2018 में टीम इंडिया से ड्रॉप होने के बाद उन्होंने कुछ समय के लिए घरेलू क्रिकेट और IPL से भी दूरियां बना ली थी, लेकिन अब क्रिकेट के मैदान पर उनकी जोरदार वापसी हुई है। मुरली इस समय तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL) में रूबी त्रिची वॉरियर्स की ओर से खेल रहे हैं, जहां शुक्रवार को उन्होंने धमाकेदार शतकीय पारी खेली।

ये भी पढ़ें- इस साल का सबसे रोमांचक मुकाबला... कीवी टीम के लिए 360 रन बचाना हुआ मुश्किल

मुरली ने लगाया शानदार शतक

मुरली ने लगाया शानदार शतक

शुक्रवार को TNPL में टूर्नामेंट का 19वां मुकाबला रूबी त्रिची वॉरियर्स और नेल्लई रॉयल किंग्स के बीच कोयंबटूर में खेला गया, जहां मुरली विजय ने 237 रन के टारगेट का पीछे करते हुए 121 रन की बेहतरीन शतकीय पारी खेली। विजय ने 58 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया और 66 गेंदों में 121 रन बनाकर मैच की आखिरी गेंद पर आउट हुए। अनुभवी खिलाड़ी ने अपनी पारी में 7 चौके और 12 छक्के जमाए। इस पारी के दौरान उनका स्ट्राइक रेट 183.33 का था। मुरली विजय के टी20 करियर के चौथा और TNPL में दूसरा शतक रहा।

शतक के बाद भी हारी टीम

शतक के बाद भी हारी टीम

हालांकि, मुरली विजय का ये शतक टीम के काम न आ सके और रूबी त्रिची वॉरियर्स की टीम 66 रन से मुकाबला हार गई। मुरली के अलावा कोई भी खिलाड़ी टीम के लिए अच्छी पारी नहीं खेल सका। टीम की ओर से विकेटकीपर आदित्य गणेश (13) दूसरे टॉप स्कोरर रहे। अगर कोई खिलाड़ी मुरली का साथ निभाता, तो शायद मैच का परिणाम कुछ और देखने को मिल सकता था। नेल्लई रॉयल किंग्स की जीत में ईश्वरन और बाबा अपराजित ने 2-2 विकेट हासिल किए।

संजय यादव ने भी लगाया शतक

संजय यादव ने भी लगाया शतक

इससे पहले नेल्लई रॉयल किंग्स की टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने का पूरा फायदा उठाया और स्कोरबोर्ड पर केवल 2 विकेट खोकर 236 रन लगा दिए। शानदार फॉर्म में चल रहे युवा बल्लेबाज संजय यादव ने केवल 55 गेंदों पर 103 रन की नाबाद पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 6 चौके और 9 छक्के लगाए। उनके अलावा बाबा अपराजित ने भी 48 गेंदों पर 92 रन की नाबाद पारी खेली। दोनों खिलाड़ियों ने तीसरे विकेट के लिए नाबाद 207 रन जोड़े।

नेल्लई रॉयल किंग्स की टूर्नामेंट के 6 मैचों में ये लगातार छठी जीत रही। वहीं, रूबी त्रिची वॉरियर्स अब तक खेले 5 में से चार मैच हार चुकी है और केवल 1 में टीम को जीत मिली है।

VIDEO: संजना गणेशन ने लिए इंग्लैंड टीम के मजे, बोली- 'मैदान पर भी डक, बाहर भी डक'VIDEO: संजना गणेशन ने लिए इंग्लैंड टीम के मजे, बोली- 'मैदान पर भी डक, बाहर भी डक'

शानदार फॉर्म में है मुरली

शानदार फॉर्म में है मुरली

टूर्नामेंट में मुरली विजय अभी तक बहुत ही कमाल की फॉर्म में नजर आए हैं। 4 मैचों में वह 56 की शानदार औसत और 172.30 के दमदार स्ट्राइक रेट के साथ कुल 224 रन बना चुके हैं। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और एक अर्धशतक देखने को मिला। TNPL 2022 में विजय सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में चौथे पायदान पर मौजूद है।

2018 में खेला था आखिरी टेस्ट मैच

2018 में खेला था आखिरी टेस्ट मैच

38 वर्षीय दाएं हाथ के बल्लेबाज ने भारत के लिए 61 टेस्ट मैच खेले और 3982 की औसत से कुल 3982 रन बनाए। 105 पारियों में उनके बल्ले से 12 शतक और 15 अर्धशतक देखने को मिले। इसके अलावा उन्होंने देश के लिए 17 वनडे में 339 रन और 9 टी20 इंटरनेशनल में 169 रन भी बनाए। लिमिटेड ओवर क्रिकेट में मुरली टीम इंडिया में भले ही पहचान नहीं बना सके, लेकिन टेस्ट में उन्होंने भारत को कई मुकाबले जिताए।

उन्होंने 2018 के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर आखिरी टेस्ट खेला था, जिसके बाद खराब फॉर्म के चलते उनको टीम से ड्रॉप कर दिया गया था।

English summary
murali vijay scored a powerfull century in tnpl but team lost the match
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X