क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

9 साल और 3 महीने बाद अपनी मां से मिला ये खिलाड़ी, क्रिकेट के लिए छोड़ी थी पढ़ाई

भारत में क्रिकेट के प्रति दीवानगी आपको हर गली में देखने को मिल जाएगी।

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 3 अगस्त: भारत में क्रिकेट के प्रति दीवानगी आपको हर गली में देखने को मिल जाएगी। लेकिन जब ये दीवानगी जुनून में बदल जाती है, तो खिलाड़ी किसी भी हद से गुजरने के लिए तैयार हो जाता है। ऐसी ही एक कहानी है मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी कुमार कार्तिकेय (Kumar Kartikeya) की, जिन्होंने 9 साल पहले घर छोड़ दिया था और कसम खाई थी कि वह कुछ बनकर ही घर लौटेंगे... कड़ी मेहनत, 9 साल और 3 महीने के बाद आखिर वो मौका आ गया है जब कार्तिकेय अपने घर वापस लौटे।

ये भी पढ़ें- तीसरे टी20 में मैच जिताऊ पारी के बाद ICC से मिला सूर्यकुमार यादव को नायाब तोहफा

सालों बाद मां से मिले

सालों बाद मां से मिले

सालों बाद अपनी मां से मिलने के बाद कार्तिकेय काफी इमोशनल हो गए। सोशल मीडिया पर अपनी मां के साथ फोटो शेयर कर उन्होंने लिखा, ''अपने परिवार और मां से मिला 9 साल 3 महीने बाद। बता नहीं सकता कि मैं कैसा महसूस कर रहा हूं।'' तस्वीर देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि कुमार कार्तिकेय के लिए ये कितना भावुक पल रहा होगा।

कांस्टेबल हैं कुमार के पिता

कांस्टेबल हैं कुमार के पिता

कुमार कार्तिकेय के पिता श्याम नाथ सिंह यूपी पुलिस में हेड कांस्टेबल हैं। वह फिलहाल झांसी में पोस्टेड हैं। मां सुनीता और छोटा भाई विनायक कुमार कानपुर में रहते हैं। कुमार का बचपन संघर्ष भरा रहा। क्रिकेट में अपना करियर बनाने के लिए उन्होंने पढ़ाई तक छोड़ दी थी। खर्चा पूरा करने के लिए उन्होंने फैक्ट्री में मजदूरी तक का काम किया।

मुंबई ने दिया मौका

मुंबई ने दिया मौका

आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस ने कार्तिकेय को 20 लाख रुपये में खरीदा था। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ उनको डेब्यू का मौका मिला और उन्होंने संजू सैमसन को आउट कर अपनी पहली विकेट ली। टूर्नामेंट के 4 मैचों में कुमार को 5 विकेट मिले। बीच सीजन में उन्होंने मुंबई इंडियंस को दिए अपने इंटरव्यू में कहा था कि आईपीएल के बाद वो अपने घर वापस जाएंगे।

1 साल तक नहीं किया लंच

1 साल तक नहीं किया लंच

एक समय कार्तिकेय सिर्फ 10 रुपये का बिस्कुट खाकर गुजारा करते थे। उन्होंने पूरे एक साल तक दोपहर का खाना नहीं खाया था। साल 2018 में उन्हें मध्यप्रदेश की ओर से रणजी डेब्यू करने का मौका मिला और फिर उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। जानकारी के लिए बता दें कि, कुमार को संजय भारद्वाज ने कोचिंग दी है, जो गौतम गंभीर शिखर धवन और ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ियों को भी ट्रेन कर चुके हैं।

English summary
Mumbai Indians' Kumar Karthikeya meets his mother after 9 years and 3 months
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X