क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

T20I के दो बेताज बादशाह, सूर्यकुमार यादव से 'टक्कर' पर ऐसे बचकर निकल गए मोहम्मद रिजवान

Google Oneindia News

मोहम्मद रिजवान बनाम सूर्यकुमार यादव पर हम जब भी बात करते हैं तब आईसीसी T20 इंटरनेशनल रैंकिंग्स को हम देख चुके होते हैं या फिर इस साल दोनों खिलाड़ियों द्वारा टी20 इंटरनेशनल में दी गई परफॉरमेंस पर हमारा ध्यान होता है। रिजवान लंबे समय से दुनिया के नंबर एक T20 इंटरनेशनल बल्लेबाज बने हुए हैं और अब सूर्यकुमार यादव उनको टक्कर देते हुए दूसरे स्थान पर आ चुके हैं और दोनों खिलाड़ियों के बीच का गैप भी अब कम हो चुका है।

मोहम्मद रिजवान और सूर्यकुमार यादव की टक्कर

मोहम्मद रिजवान और सूर्यकुमार यादव की टक्कर

रिजवान पाकिस्तान के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज हैं और सूर्यकुमार यादव भारत के मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज। सूर्य कुमार एक बल्लेबाज के तौर पर रिजवान से कहीं अधिक विविधता वाले बैटर हैं तो वहीं रिजवान एक विकेटकीपर भी है यानी एक प्रॉपर ऑलराउंडर। आईसीसी T20 रैंकिंग में रिजवान के 854 रेटिंग पॉइंट्स है जबकि सूर्यकुमार यादव 838 रेटिंग पॉइंट्स के साथ दूसरे स्थान पर हैं। रिजवान ने सूर्यकुमार यादव की शानदार तबीयत की तारीफ की है।

बचकर निकल गए मोहम्मद रिजवान, दिया ये जवाब

बचकर निकल गए मोहम्मद रिजवान, दिया ये जवाब

साथ ही रिजवान ने कहा है कि क्रिटिक्स को सूर्यकुमार यादव के साथ उनकी तुलना करते हुए इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि वे एक ओपनिंग बल्लेबाज हैं और सूर्यकुमार यादव मिडिल ऑर्डर में खेलते हैं। इंडिया टुडे के मुताबिक रिजवान ने सूर्यकुमार यादव पर बात करते हुए कहा, सूर्यकुमार यादव एक अच्छे खिलाड़ी हैं। जिस तरीके से वह खेलते हैं मुझे बहुत पसंद है। लेकिन उनकी और मेरे बीच की चीजों को अलग तरीके से देखा जाए क्योंकि मिडल ऑर्डर और टॉप ऑर्डर दो अलग-अलग चीजें हैं।

नंबर 1 या मैन ऑफ द मैच नेगेटिव चीजें हैं

नंबर 1 या मैन ऑफ द मैच नेगेटिव चीजें हैं

"मैंने कभी नंबर 1 के लिए सोचा नहीं है जो भी पाकिस्तान की टीम की डिमांड होती है मैं उसको पूरा करने की कोशिश कर रहा हूं। नंबर 1 या मैन ऑफ द मैच ऐसी चीजें हैं जो आपको नेगेटिव में ले जाती हैं। पर मैं सोचता नहीं हूं।"

सूर्यकुमार और रिजवान दोनों ही 2022 में T20 इंटरनेशनल में जबरदस्त फॉर्म में रहे हैं। सूर्यकुमार यादव इस साल इतने तूफानी है कि उनके 23 मुकाबलों में 801 रन है जबकि रिजवान 14 मैचों में 698 रन बना चुके हैं। भारत और पाकिस्तान की टीमें T20 वर्ल्ड कप में मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में 23 अक्टूबर को अपना अभियान शुरू करने जा रही है।

ताजा मैच में चार रन ही कर पाए रिजवान

ताजा मैच में चार रन ही कर पाए रिजवान

पाकिस्तान की टीम इस समय न्यूजीलैंड में ट्राई सीरीज खेल रही है जहां पर उन्होंने अपना लगातार दूसरा मैच जीत लिया है। हालांकि इस मैच में रिजवान दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर पाए लेकिन उनके कप्तान और ओपनिंग जोड़ीदार बाबर आजम ने एक बेहतरीन पारी खेलते हुए 53 गेंदों पर नाबाद 79 रन बनाए। इस पारी के इर्द-गिर्द घूमते हुए पाकिस्तान ने 18.2 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 149 रनों का टारगेट हासिल कर लिया। इससे पहले हारिस राऊफ ने 4 ओवर में 28 रन देकर तीन विकेट लिए थे।

यह भी पढ़ें- ISL 2022-23: बेंगलुरू एफसी को अपने शुरुआती मैच में नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी पर मिली 1-0 से जीत

Comments
English summary
Mohammed Rizwan vs Suryakumar Yadav: Pakistani keeper does not want to be compare with SKY
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X