क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'हंसकर सब झेल रहे हैं दो बल्लेबाज', जगह खोती जा रही है, जज्बा बढ़ता जा रहा है, कैफ ने किया सेल्यूट

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 19 अगस्त: 2022 के क्रिकेट सीजन में भारत के दो बल्लेबाज बाकी सब से अलग नजर आ रहे हैं। उनकी अलग पहचान को देखने के लिए एक अलग नजरिया भी चाहिए। क्योंकि ये बात नहीं है कि इन दोनों ने कोई रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया या कोई रिकॉर्ड बना दिया या फिर तूफानी बल्लेबाजी से सबको चकित कर दिया। फिर यह उत्सुकता हो सकती है कि ये 2 बल्लेबाज कैसे बाकियों से हटकर नजर आ रहे हैं?

खेल के प्रति गजब का समर्पण और प्रेम

खेल के प्रति गजब का समर्पण और प्रेम

दरअसल यह इन दोनों खिलाड़ियों का दृढ़ निश्चय है, पक्का इरादा है और खेल के प्रति उनका विशुद्ध प्रेम है जिसके चलते वह आज भी उस युवा लड़के जैसा जज्बा दिखा रहे हैं जिसने अभी भी क्रिकेट खेलना शुरू ही किया हो।

जबकि इन दोनों बल्लेबाजों का भविष्य भारतीय क्रिकेट में कतई भी सुरक्षित नहीं है और ना ही उनको पता है कि वह कितने समय तक इंटरनेशनल क्रिकेट में बने रह पाएंगे। इसके बावजूद दोनों बल्लेबाजों की लगन और समर्पण देखने के बाद भारत के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ उनकी तारीफ में सामने आए हैं। यह दो अनुभवी खिलाड़ी हैं बाएं हाथ के बल्लेबाज शिखर धवन और दाएं हाथ के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा।

Recommended Video

IND vs ZIM 2022: Sikhar Dhawan का धमाका, Virat Kohli को भी पछाड़ा | वनइंडिया हिन्दी *Cricket
 काबिले तारीफ ट्वीट किया

काबिले तारीफ ट्वीट किया

मोहम्मद कैफ ने इन दोनों के लिए काबिले तारीफ ट्वीट किया है।

सभी जानते हैं शिखर धवन टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं है और टी20 से भी अपनी जगह हो चुके हैं क्योंकि भारतीय टीम में कहीं अधिक आक्रामक बल्लेबाजी करने वाले युवाओं की भरमार हो चुकी है। लेकिन धवन किसी तरह से वनडे क्रिकेट में टिके हुए हैं और 2023 का 50 ओवर वर्ल्ड कप उनकी नजरों में है लेकिन इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि वह इसमें खेलेंगे ही। भारत के पास इतने विकल्प मौजूद हैं कि धवन को वनडे क्रिकेट में भी अपनी जगह बनाए रखने के लिए बहुत ज्यादा मशक्कत करनी पड़ेगी।

शिखर धवन और चेतेश्वर पुजारा

शिखर धवन और चेतेश्वर पुजारा

लेकिन इसके बावजूद भी वे कभी निराश नहीं देखते, उन्होंने अपने बल्ले से रनों की भूख को कभी खत्म नहीं किया और खेलने का जज्बा लगातार बनाए रखा। यही वजह से इस साल उन्होंने अब तक 11 पारियों में 52.11 की औसत और 5 शतक की मदद से 469 रन बनाए।

दूसरे बल्लेबाज टेस्ट विशेषज्ञ चेतेश्वर पुजारा इस साल की शुरुआत में लाल गेंद क्रिकेट में अपनी जगह खो चुके हैं। इसके लिए किसी को दोष नहीं दिया जा सकता क्योंकि पुजारा खुद खराब फॉर्म में थे लेकिन इस खिलाड़ी ने काउंटी क्रिकेट में जाकर ससेक्स के लिए खेला और इसके लिए तीन दोहरे शतक लगाए। इसने उनको वापस भारतीय क्रिकेट टीम में आने का रास्ता तैयार करने में सहायता की।

कैफ ने किया सेल्यूट

कैफ ने किया सेल्यूट

फिर पुजारा लिस्ट ए टूर्नामेंट में भी बल्ले से बेहतरीन नजर आए। यह प्रतियोगिता रॉयल लंदन वनडे कप के तहत खेली जा रही थी जहां पर पुजारा ने एक तूफानी शतक भी अपनी टीम के लिए हाल ही में लगाया था।

मोहम्मद कैफ ट्वीट करते हैं और दोनों बल्लेबाजों को सलाम ठोकते हैं।

कोई नेगेटिविटी नहीं दिखाई, कोई शिकायत नहीं की

कोई नेगेटिविटी नहीं दिखाई, कोई शिकायत नहीं की

मोहम्मद कहते हैं कि मैं चेतेश्वर पुजारा, शिखर धवन को सैल्यूट करता हूं जिनमें इतना जुनून है, खेलने की इच्छा है। आप केवल टीम में अपनी जगह बनाए रखने के लिए खुद को इतनी निरंतरता से मोटिवेट नहीं कर सकते। (इन्होंने) कभी कोई नेगेटिविटी नहीं दिखाई, कोई शिकायत नहीं की और इनका हिसाब यह रहा कि अगर मेरे हाथ में बल्ला है तो मैं स्कोर करूंगा ही और यह बात दिखाती है कि खेल से इन्हें कितना शुद्ध प्यार है।

चेतेश्वर पुजारा टीम से बाहर हैं क्योंकि भारतीय क्रिकेट टेस्ट मैच में सक्रिय नहीं है लेकिन धवन वनडे मैचों के लिए जिम्बॉब्वे मैचों का हिस्सा हैं। उन्होंने पहले मैच में नाबाद अर्धशतक ठोका था।

वो भुवनेश्वर कुमार का 'यंग वर्जन' है, 'जिसे टी20 वर्ल्ड कप खेलने से खुद भुवी ही रोक सकते हैं'वो भुवनेश्वर कुमार का 'यंग वर्जन' है, 'जिसे टी20 वर्ल्ड कप खेलने से खुद भुवी ही रोक सकते हैं'

Comments
English summary
Mohammed Kaif salutes Cheteshwar Pujara and Shikhar Dhanwan for their pure love of cricket
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X