क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

KKR vs MI: मुंबई ने दिया बेबी एबी को डेब्यू का मौका, केकेआर ने टॉस जीत किये दो बदलाव

Google Oneindia News

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन का 14वां मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जा रहा है, जहां पर मुंबई की टीम लगातार दो मैचों में हार का सामना करने के बाद जीत की राह पर वापसी हुई है, तो वहीं पर केकेआर की टीम टूर्नामेंट की तीसरी जीत हासिल करने की ओर देख रही है। इस मैदान पर खेले गये पिछले मैचों की बात करें तो यहां पर काफी ओस देखने को नहीं मिली है और इसी वजह से यहां पर टीमें रनों का बचाव करने में कामयाब रही थी।

IPL 2022
Photo Credit: Twitter/IPL

ऐसे में उम्मीद जताई जा रही थी कि यहां पर टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी का फैसला लेगी लेकिन कोलकाता नाइट राइडर्स के लिये श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया और सभी को हैरान कर दिया।

और पढ़ें: SRH vs LSG: आवेश खान ने तोड़ा हैदराबाद की जीत का सपना, 18वें ओवर में बदल दिया मैच

केकेआर के लिये डेब्यू करेंगे रसिख सलाम

केकेआर के लिये डेब्यू करेंगे रसिख सलाम

मैदान पर मौजूद प्रेजेंटेटर ने भी अय्यर से इसको लेकर सवाल किया और पूछा कि मैदान के इतिहास को देखते हुए उनका यह फैसला अटपटा लगता है, जिसके जवाब में अय्यर ने कहा कि हम रनों का पीछा करते हुए ज्यादा बेहतर महसूस करते हैं, सभी टीमें अच्छी हैं और हम बस अपनी जीत की मानसिकता को लेकर आगे जाना चाहते हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने आज के मैच के लिये दो बदलाव किये हैं। जहां पर टीम में ऑस्ट्रेलियाई पेसर पैट कमिंस की वापसी हुई है और टिम साउथी को आराम दिया गया है, तो वहीं पर शिवम मावी की जगह युवा पेसर रसिख सलाम को केकेआर की ओर से डेब्यू करने का मौका दिया गया है।

मुंबई ने भी दिया बेबी एबी को डेब्यू का मौका

मुंबई ने भी दिया बेबी एबी को डेब्यू का मौका

वहीं कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि हम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी ही करना चाहते थे, ऐसे में हमें टॉस हारकर कोई नुकसान नहीं हुआ है। मुंबई इंडियंस की टीम ने अपने प्लेइंग 11 में 2 बदलाव किये हैं। जहां सूर्यकुमार यादव चोट से उबरकर वापस लौटे हैं और अनमोलप्रीत सिंह को बाहर किया गया है, तो वहीं पर बेबी एबी के नाम से मशहूर डेवाल्ड ब्रेविस को डेब्यू करने का मौका दिया गया है। मुंबई की टीम ने टिम डेविड को बाहर किया है। बेबी एबी ने साउथ अफ्रीका के लिये वेस्टइंडीज में खेले गये अंडर 19 विश्वकप में अपनी बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया था जिसकी वजह से मुंबई इंडियंस की टीम ने नीलामी में उन पर दांव लगाया।

जानें कैसी है प्लेइंग 11

जानें कैसी है प्लेइंग 11

कोलकाता नाइट राइडर्स (प्लेइंग इलेवन): अजिंक्य रहाणे, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (c), सैम बिलिंग्स (w), नीतीश राणा, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, पैट कमिंस, उमेश यादव, रसिख सलाम, वरुण चक्रवर्ती।

मुंबई इंडियंस (प्लेइंग इलेवन): ईशान किशन (w), रोहित शर्मा (c), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, कीरोन पोलार्ड, डेनियल सैम्स, देवल्ड ब्रेविस, मुरुगन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, टाइमल मिल्स, बासिल थम्पी।

Comments
English summary
KKR vs MI Match 14 IPL 2022 shreays Iyer won the toss rasikh salam and Baby Ab dewald brevis debut
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X