
Asia Cup के बाद टी20 वर्ल्ड कप से भी बाहर हो सकते हैं जसप्रीत बुमराह, इंजरी ने बढ़ाई भारत की टेंशन
नई दिल्ली, 12 अगस्त। भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह एशिया कप का हिस्सा नहीं हैं। चोट के कारण जसप्रीत बुमराह भारतीय टीम से बाहर हो गए हैं। जसप्रीत की गैर-मौजूदगी में भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण बेहद कमजोर दिखाई पड़ रही है। ऐसे में अब ऐसी खबरें सामने आ रही है कि जसप्रीत बुमराह को काफी गंभीर चोट लगी है और वह शायद आने वाले टी-20 वर्ल्ड कप में भी टीम का हिस्सा नहीं बन पाएंगे।
जिम्बाब्वे
ने
घोषित
की
भारत
के
खिलाफ
अपनी
ODI
टीम,
रेजिस
चकाब्वा
करेंगे
कप्तानी

जसप्रीत बुमराह ने बढ़ाई भारतीय टीम की टेंशन
जसप्रीत बुमराह की चोट से निश्चित तौर से भारतीय टीम की परेशानी बढ़ गई है। जसप्रीत बुमराह रिहैब के लिए बेंगलुरु में एनसीए जाएंगे और वहीं अपना पूरा इलाज कराएंगे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) से जुड़े एक सदस्य ने दावा किया है कि जसप्रीत बुमराह की चोट काफी पुरानी है, जिसे ठीक होने में लंबा वक्त लग सकता है। अगर ऐसा होता है तो आने वाले कुछ महीनों तक जसप्रीत बुमराह खेल के मैदान से दूर ही नजर आएंगे।

पुरानी चोट बनी चिंता का कारण
बीसीसीआई अधिकारी ने इंसाइडस्पोर्ट को दिए अपने इंटरव्यू में जसप्रीत बुमराह को लेकर कई बातों का खुलासा किया। उन्होंने कहा कि बुमराह अपनी पीठ की रिहैब करा रहे हैं, जिसे ठीक होने में समय लग सकता है। यही वजह है कि भारतीय टीम की परेशानी आने वाले दिनों में बढ़ सकती है क्योंकि उनका मुख्य तेज गेंदबाज अगले कुछ मुकाबलों में टीम का हिस्सा नहीं बन सकेगा।

टी20 वर्ल्ड कप में बचे हैं कुछ ही महीने
टी20 वर्ल्ड कप में अब बस दो महीने रह गए हैं। ऐसे में बुमराह का इस तरह चोटिल होना टीम की समस्या बढ़ा दी है। जसप्रीत बुमराह कुछ वक्त पहले ही वह चोट से उबर कर भारतीय टीम में वापस आए थे। वापसी के साथ ही उन्होंने कुछ मैचों में अपने प्रदर्शन से सभी को खासा प्रभावित भी किया था। खासतौर पर इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में जसप्रीत बुमराह ने कमाल का स्पेल डालने का काम किया था।

एशिया कप के बाद भी होंगे भारत के कई अहम मुकाबले
27 अगस्त से रोहित शर्मा के नेतृत्व में भारतीय टीम एशिया कप में हिस्सा लेगी। भारत का पहला मुकाबला 28 अगस्त को पाकिस्तान के खिलाफ है। इसके बाद भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका व ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज में खेलेगी। फिर ऑस्ट्रेलिया में जाकर टीम को टी-20 वर्ल्ड कप खेलना है। इन हालातों में जसप्रीत बुमराह का चोटिल होना भारत के लिए बड़ा झटका है।