क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

‘मैं चोट की सीमा के बारे में नहीं जानता’, Virat Kohli की इंजरी पर बुमराह ने दी बड़ी अपटेड

इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज का आगाज भारतीय टीम ने जीत के साथ किया।

Google Oneindia News

लंदन, 13 जुलाई: इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज का आगाज भारतीय टीम ने जीत के साथ किया। दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला केनिंगटन ओवल, लंदन के मैदान पर खेला गया था, जहां भारत ने एकतरफा मुकाबले में इंग्लैंड को 10 विकेट से हराया। मैच में यादगार प्रदर्शन कर 6 विकेट लेने वाले जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला। जीत के बाद बुमराह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की इंजरी पर एक बड़ा अपटेड दिया।

ये भी पढ़ें- जीत के बाद टीम इंडिया को मिली दोहरी खुशी, ICC ODI Rankings में पाकिस्तान को पछाड़ाये भी पढ़ें- जीत के बाद टीम इंडिया को मिली दोहरी खुशी, ICC ODI Rankings में पाकिस्तान को पछाड़ा

पहले वनडे में नहीं खेले थे कोहली

पहले वनडे में नहीं खेले थे कोहली

इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में विराट कोहली चोट के चलते प्लेइंग-XI में अपनी जगह नहीं बना सके थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में कोहली को ग्रोइंग इंजरी हुई थी। ओवल वनडे से पहले BCCI ने ट्विटर पर लिखा था, "विराट कोहली और अर्शदीप सिंह इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच के लिए चयन के लिए उपलब्ध नहीं हैं। विराट की कमर में हल्का खिंचाव है, जबकि अर्शदीप के पेट में परेशानी है। बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनकी निगरानी कर रही है।"

कोहली की इंजरी पर बोले बुमराह

कोहली की इंजरी पर बोले बुमराह

मुकाबले के बाद जब प्रेस कॉन्फ्रेंस में जसप्रीत बुमराह से कोहली की इंजरी को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा- "मैं चोट की सीमा के बारे में नहीं जानता, क्योंकि मैं आखिरी टी20 मैच में नहीं खेला था। उम्मीद है कि कोहली अगले मैच से पहले ठीक हो जाएंगे। मैं वास्तव में उनकी चोट की स्थिति के बारे में नहीं जानता हूं।"

दूसरे मैच खेलने पर संदेह

दूसरे मैच खेलने पर संदेह

हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स की मानी जाए तो विराट कोहली के दूसरे वनडे में खेलने की संभावनाएं भी न के बराबर है। बीसीसीआई के एक अधिकारी ने न्यूज एजेंसी एएनआई को दिए बयान में कहा कि, ''विराट को अभी कमर की चोट से उबरना बाकी है और इंग्लैंड के खिलाफ गुरुवार को होने वाले दूसरे वनडे के लिए उनके उपलब्ध होने की संभावना नहीं है।''

Team India के लिए बजी खतरे की घंटी, 2019 WC के बाद पहली बार मैदान पर उतरेगी ये 'त्रिमूर्ति'Team India के लिए बजी खतरे की घंटी, 2019 WC के बाद पहली बार मैदान पर उतरेगी ये 'त्रिमूर्ति'

कोहली की खलेगी कमी

कोहली की खलेगी कमी

विराट कोहली अगर दूसरा मैच भी नहीं खेलते हैं, तो ये टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका होगा। कोहली इस फॉर्मेट के महान खिलाड़ियों में से एक है। हालांकि, वह लंबे समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं, लेकिन उनकी प्रतिभा से हर कोई अच्छे से वाकिफ है। विराट अकेले अपने दम पर टीम इंडिया को मैच जीता सकते हैं। भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा वनडे 14 जुलाई को लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जाएगा। इस मैदान पर कोहली ने दो वनडे खेले हैं और 30.50 की औसत से कुल 61 रन बनाए हैं।

Comments
English summary
jasprit bumrah gives an update on virat kohli injury
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X