क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

GT vs CSK: आज के क्वालीफायर मैच में यह टीम जीत सकती है, जानें आज आईपीएल में कौन जीतेगा

आईपीएल में आज पहला क्वालीफायर मुकाबला खेला जाना है। चेन्नई और गुजरात के बीच इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स भारी दिख रही है।

Google Oneindia News

GT vs CSK

GT vs CSK Match Prediction: आईपीएल में आज का मुकाबला काफी अहम और बड़ा है। चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच सीजन का पहला क्वालीफायर मैच खेला जाना है। आईपीएल में इस सीजन दोनों ही टीमों का प्रदर्शन धाकड़ रहा है। हालांकि अब लड़ाई फाइनल में जाने को लेकर है।

चेन्नई सुपर किंग्स ने 17 अंकों के साथ टॉप चार में जगह हासिल की। दूसरी तरफ गुजरात ने 20 अंक लेकर टॉप फॉर में स्थान हासिल किया। इस तरह दोनों ही टीमों का प्रदर्शन अच्छा रहा है। चेन्नई में किसकी जीत हो सकती है, यह प्रिडिक्शन काफी अहम है।

धोनी की कप्तानी एक बड़ा अंतर

धोनी के पास अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट और आईपीएल का एक लम्बा अनुभव है। ऐसे में पांड्या के ऊपर यह अनुभव भारी पड़ सकता है। धोनी ने आईपीएल में चार बार खिताबी जीत भी हासिल की है। वह गेम के हर एक पहलू को समझते हैं। धोनी की समझ के आगे पांड्या अभी नये हैं। इससे चेन्नई को फायदा निश्चित रूप से होगा।

चेन्नई का क्राउड

चेन्नई सुपर किंग्स की अहम ताकत उनके फैन्स हैं। टीम कहीं भी जाए, लेकिन क्राउड साथ रहता है। कोलकाता से लेकर दिल्ली और मुंबई में ऐसा देखने को मिला है। इस बार मैच उनके ही घर में है, ऐसे में येलो आर्मी से पूरा स्टेडियम भरा रहेगा। यह चेन्नई के लिए सुकून वाली बात होगी और इसका लाभ भी मिलेगा।

चेपॉक की धीमी पिच

चेन्नई के एमए चिदम्बरम स्टेडियम की पिच बैटिंग फ्रेंडली नहीं होती है। इस धीमी पिच को पढ़ने की कला माही के पास है। वह लम्बे समय तक यहाँ खेले हैं। उनको पता रहता है कि इस पिच पर कब पहले बैटिंग करनी है और किस मैच में फील्डिंग करनी है। वह दोनों ही कंडीशन में मैच जीतने की क्षमता रखते हैं। इस मैच में चेन्नई की पिच को समझ पाना पांड्या और टीम के लिए आसान कार्य नहीं रहेगा।

माही की टीम का चेन्नई में रिकॉर्ड

चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन अपने घरेलू मैदान पर हमेशा धाकड़ रहा है। यहां खेले गए 63 मैचों में से 44 में धोनी के धुरंधरों ने जीत दर्ज की है। 18 मैचों में हार का सामना किया है। यह आंकड़ा भी चेन्नई सुपर किंग्स के पक्ष में ही जा रहा है। हालांकि हेड टू हेड में अब तक खेले गए सभी तीन मैच गुजरात ने जीते हैं।

आज का आईपीएल मैच कौन जीतेगा

आईपीएल में आज का मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स के पक्ष में जा सकता है। बड़ा मुकाबला होने के कारण धोनी के पास दबाव सहने की ज्यादा क्षमता है और उनके पास लम्बा अनुभव है। हालांकि पांड्या की गुजरात बराबर की टीम है लेकिन चेन्नई अपने घर में जीत दर्ज कर सकती है।

GT vs CSK Qualifier 1: फाइनल में जाने के लिए गुजरात और चेन्नई में टक्कर, जानें चेपॉक की पिच-वेदर रिपोर्टGT vs CSK Qualifier 1: फाइनल में जाने के लिए गुजरात और चेन्नई में टक्कर, जानें चेपॉक की पिच-वेदर रिपोर्ट

Recommended Video

IPL 2023: CSK vs GT, जीत के साथ मिलेगी फाइनल में सीधी एंट्री, जानें Fantasy 11 | वनइंडिया हिंदी

English summary
IPL 2023 GT vs CSK Match Prediction who will win today aaj ipl mein kaun jitega
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X