क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

IPL 2023: 5 सबसे महंगे खिलाड़ी जो मिनी ऑक्शन से पहले रिलीज कर दिए गए

Google Oneindia News

टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय क्रिकेट टीम के खराब अभियान के बाद सभी की नजरें आईपीएल की रिटेंशन प्रोसेस पर टिकी हुई थी। किसको जगह मिलेगी और कौन बाहर कर दिया जाएगा। सभी दस टीमों को इसके लिए 15 नवंबर तक की तारीख दी गई थी। ऐसे टीमों ने कुछ दिलचस्प नामों को ट्रेड भी किया है और कई बड़े नामों को रिलीज किया है। अब उनके पास मिनी नीलामी में जाने के लिए ठीक-ठाक पर्स है और वे अपनी टीम को फिर से 'सही' करने की ओर देख रहे हैं।

केन विलियमसन

केन विलियमसन

केन विलियमसन ऐसे पहले बड़े हैं जो महंगे खिलाड़ी थे और उनको रिलीज कर दिया गया। यह खिलाड़ी पिछले एडिशन में 14 करोड़ रुपए की मोटी कीमत पर रिटेन किया गया था। केन आज की तारीख में टी20 के शानदार बल्लेबाज नहीं कहे जा सकते। पिछले सीजन में हैदराबाद को लगातार पांच जीत मिली पर वे फिर भी 8वें स्थान पर जाकर धड़ाम हुए।

मयंक अग्रवाल से अपना पल्ला झाड़ लिया

मयंक अग्रवाल से अपना पल्ला झाड़ लिया

ऐसे ही पंजाब किंग्स की टीम ने मयंक अग्रवाल से अपना पल्ला झाड़ लिया। हालांकि वे आईपीएल के एक बड़े बल्लेबाज हो सकते हैं। मयंक भी 14 करोड़ के खिलाड़ी थे लेकिन टीम की अपेक्षा पर खरे नहीं उतरे। उनके पास पिछली बार ताकतवर टीम थी लेकिन छठे स्थान का सफर ही तय कर सके। इसके साथ ही 31 साल के बल्लेबाज को लगातार परफॉर्म करना सीखना होगा क्योंकि उन्होंने 13 पारियों में 196 रन 16.33 के औसत के साथ ही बनाए हैं।

Recommended Video

IPL 2023: IPL में Retention में क्या रहा पूरा हाल, आसान भाषा में सब समझिए ? वनइंडिया हिंदी *Cricket
निकोलस पूरन को भी टीम से बाहर कर दिया

निकोलस पूरन को भी टीम से बाहर कर दिया

सनराइजर्स के एक और, निकोलस पूरन को भी टीम से बाहर कर दिया गया। अब उन्हें अगले महीने होने वाली मिनी-नीलामी के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। पूरन को 10.75 करोड़ रुपये में खरीदा गया, जिससे वह 2023 की नीलामी से पहले रिलीज होने वाले तीसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए। इसके अलावा, पूरन नीलामी में खरीदे गए अब तक के सबसे महंगे वेस्टइंडीज खिलाड़ी बन गए थे, लेकिन सीजन में विपक्षी टीम के लिए कोई खतरा पैदा करने में नाकाम रहे। वे इंटरनेशनल लेवल पर भी टी20 वर्ल्ड में बुरी तरह नाकामयाब कप्तान रहे।

जेसन होल्डर टीम से बाहर

जेसन होल्डर टीम से बाहर

लखनऊ सुपर जायंट्स द्वारा जेसन होल्डर को टीम से बाहर करना सही फैसला नहीं लगा क्योंकि वे आज के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडरों में शामिल हैं। इस खिलाड़ी को 8.75 करोड़ की भारी भरकम राशि में खरीदा गया था। जो उन्हें नीलामी से पहले रिलीज किए गए सबसे महंगे खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल करता है। जेसन एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं पर उनकी बैटिंग का इस्तेमाल कोई भी टीम ढंग से नहीं कर पाई है। उनको इतने निचले क्रम पर भेजा जाता हैं जहां से कई बार मैच फिनिश करना बड़े बल्लेबाज के बूते की बात नहीं होती।

5 सबसे महंगे खिलाड़ी

5 सबसे महंगे खिलाड़ी

ऐसे ही रोमारियो शेफर्ड को सनराइजर्स हैदराबाद ने 2022 की मेगा-नीलामी में 7.75 करोड़ रुपये में खरीदा था। तेज गेंदबाज एक हार्ड-हिटर भी है। हालांकि ये खिलाड़ी SRH के लिए महत्वपूर्ण साबित नहीं हो सका, जिससे उसे टीम से बाहर कर दिया गया।

केन विलियमसन सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) 14 करोड़।
मयंक अग्रवाल पंजाब किंग्स (PBKS)- 14 करोड़।
निकोलस पूरन सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)- 10.75 करोड़।
जेसन होल्डर लखनऊ सुपर जायंट्स- 8.75 करोड़।
रोमारियो शेफर्ड सनराइजर्स हैदराबाद- 7.75 करोड़।

IPL 2023: रिटेन और रिलीज प्रक्रिया पूरी होने के बाद किस टीम के पास है सबसे अधिक पैसा? जानिए सभी के पर्स का हालIPL 2023: रिटेन और रिलीज प्रक्रिया पूरी होने के बाद किस टीम के पास है सबसे अधिक पैसा? जानिए सभी के पर्स का हाल

Comments
English summary
IPL 2023: From Kane Williamson to Jason Holder, here are 5 most expensive players released
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X