क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

IPL 2022: मेगा नीलामी से पहले BCCI ने दी नई टीमों को डेडलाइन, जानें कब तक चुनने हैं 3 खिलाड़ी

Google Oneindia News
IPL 2022
Photo Credit: BCCI/Twitter

नई दिल्ली। दुनिया की सबसे मशहूर टी20 लीग आईपीएल के 15वें सीजन में दो नई टीमों के जुड़ने से खेल का रोमांच काफी बढ़ गया है। आईपीएल 2022 के लिये 10 टूर्नामेंट से पहले फैन्स को जिस इवेंट का इंतजार है वो है खिलाड़ियों के लिये होने वाला मेगा ऑक्शन, हालांकि अहमदाबाद की टीम के मालिकाना हक वाली सीवीसी कैपिटल के अनियमित निवेश को लेकर चल रही जांच की वजह से मेगा नीलामी में लगातार देरी का सामना करना पड़ रहा था। फिलहाल आईपीएल की गवर्निंग काउंसिल के चेयरमैन बृजेश पटेल ने साफ कर दिया है कि सीवीसी कैपिटल के निवेश की जांच करने के लिये बनी समिति ने टीम को आईपीएल का हिस्सा बनने के लिये क्लीन चिट दे दी है, जिसके बाद बीसीसीआई ने बुधवार (12 जनवरी) को दोनों नई टीमों को इंटेंट ऑफ लेटर (आईओएल) जारी कर दिया है।

और पढ़ें: Watch Video: उमेश यादव ने केशव महाराज को ऐसे किया बोल्ड, कई फीट दूर जाकर गिरा मिडिल स्टंप

बीसीसीआई की ओर से दोनों फ्रैंचाइजियों को आईओएल जारी करने का मतलब है कि अब यह फ्रैंचाइजियां आईपीएल 2022 का हिस्सा बनने के लिये अपनी टीम तैयार करने की पहल कर सकती हैं। उल्लेखनीय है कि आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी से पहले 8 फ्रैंचाइजियों ने अपनी-अपनी टीमों के रिटेन प्लेयर्स को दिसंबर 2021 में ही जारी कर दिया है।

और पढ़ें: अब हर साल होगी भारत-पाकिस्तान के बीच T20 सीरीज, पीसीबी चीफ रमीज राजा ने किया बड़ा ऐलान

22 जनवरी तक करना है करार, तय समय पर होगी नीलामी

22 जनवरी तक करना है करार, तय समय पर होगी नीलामी

वहीं बीसीसीआई ने नॉन रिटेन किये गये खिलाड़ियों में से दोनों नई फ्रैंचाइजियों को मेगा ऑक्शन से पहले 3-3 प्लेयर्स का विकल्प चुनने का समय दिया है। हालांकि लेटर ऑफ इंटेट नहीं मिल पाने की वजह से टीमें करार के लिये नहीं जा पा रही थी, लेकिन बुधवार को आरपीसीजी ग्रुप की लखनऊ और सीवीसी कैपिटल की अहमदाबाद फ्रैंचाइजी को हरी झंडी दिये जाने के बाद अब यह अपनी टीमों के लिये खिलाड़ियों का चयन कर सकती हैं। बीसीसीआई ने इसके तहत टीमों को कप्तान, एक बल्लेबाज और एक गेंदबाज की कैटेगरी में खिलाड़ी चुनने का मौका दिया है, जिसमें अधिकतम एक विदेशी खिलाड़ी को नीलामी से पहले अपने खेमे के साथ जोड़ सकते हैं।

आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने फ्रैंचाइजियों को इन 3 खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ने के लिये 22 जनवरी की डेडलाइन दी है, जिसके अंदर टीमों को अपने खिलाड़ियों का चयन करना है। बीसीसीआई के आधिकारिक बयान के अनुसार नये खिलाड़ियों के करार के लिये टीमों के पास 22 जनवरी शाम 5 बजे तक का वक्त रहेगा।

जानें कितना है खिलाड़ियों की खरीदारी का तय स्लैब

जानें कितना है खिलाड़ियों की खरीदारी का तय स्लैब

माना जा रहा था कि टीमों को अपने खिलाड़ियों के साथ करार करने के लिये दो हफ्ते का समय दिया जा सकता था लेकिन अब इसके लिये 10 दिन काफी माने जा रहे हैं। 22 जनवरी को जारी हुई डेडलाइन का मतलब है कि आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी 12-13 फरवरी को अपने तय समय के अनुसार बेंगलुरू में ही की जायेगी। इस दौरान दुनिया भर के खिलाड़ी ऑक्शन के लिये बीसीसीआई के सामने अपना रजिस्ट्रेशन कराते नजर आयेंगे।

आईपीएल की गवर्निंग काउंसिल की ओर से जारी की गई एडवाइजरी के अनुसार दोनों नई टीमों के पास नीलामी से पहले खर्च करने के लिये 33 करोड़ की रकम होगी जिसमें अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेल चुके खिलाड़ियों को जोड़ने के लिये 15 करोड़, 11 करोड़ और 7 करोड़ का फी स्लैब तय किया गया है, तो वहीं पर 2 खिलाड़ियों के लिये 24 करोड़ (14 करोड़, 10 करोड़) और एक खिलाड़ी के लिये 14 करोड़ का फी स्लैब तय किया गया है। अगर टीमें किसी अनकैप्ड खिलाड़ी के लिये जाती है तो वो 4 करोड़ से ज्यादा खर्च नहीं कर सकती हैं।

इन खिलाड़ियों के नाम पर चल रही है चर्चा

इन खिलाड़ियों के नाम पर चल रही है चर्चा

गौरतलब है कि आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन से पहले नई टीमों को प्री ऑक्शन रिक्रूटमेंट के तहत एक अनकैप्ड और एक ही विदेशी खिलाड़ी से ज्यादा के साथ करार करने की अनुमति नहीं है। हालांकि वह किसी अनकैप्ड खिलाड़ी पर तय रकम से ज्यादा खर्च तभी कर सकती है जब वो 90 करोड़ की अपनी पर्स लिमिट से उतनी रकम करने की शर्त मानने को तैयार हों।

रिपोर्ट के अनुसार लखनऊ की टीम केएल राहुल को नये कप्तान के रूप में जोड़ रही है तो वहीं पर अहमदाबाद की टीम हार्दिक पांड्या के साथ कप्तानी को लेकर चर्चा कर रही है। इस दौरान यह भी माना जा रहा है कि संजीव गोयंका के मालिकाना वाली लखनऊ टीम कगिसो रबाडा और मार्कस स्टॉयनिस के साथ भी चर्चा कर रही है, तो वहीं पर अहमदाबाद की टीम राशिद खान और ईशान किशन को जोड़ने के आखिरी चरण में है। ऐसे में नये खिलाड़ियों के नाम का ऐलान जल्द ही किया जा सकता है। अहमदाबाद की टीम अपने कोचिंग स्टाफ में गैरी कर्स्टन, आशीष नेहरा और विक्रम सोलंकी को जोड़ने का ऐलान कर सकती है।

Comments
English summary
IPL 2022 mega Auction BCCI sets 22 january deadline for New IPL franchises initial recruitment of players
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X