क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

GT vs SRH : यहां पलट गया था सारा मैच, हार्दिक पांड्या ने बताया क्यों मिली हार

Google Oneindia News

नई दिल्ली। गुजरात टाइटंस को आईपीएल सीजन-15 के 21वें मुकाबले में सोमवार को सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों हार का सामना करना पड़ा। यह गुजरात की 4 मैचों में पहली हार भी रही। गुजरात के पास हालांकि मैच जीतने का माैका था, लेकिन अंतिम समय निकोलस पूरन की तूफानी पारी के कारण टीम को 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। हार मिलने के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या ने बयान देते हुए बताया कि आखिर किस कारण टीम को हार झेलनी पड़ी।

यह भी पढ़ें- पाॅर्न इंडस्ट्री ने बदली जिंदगी, कभी गरीबी से तंग थी कार रेसर रेनी ग्रैसी

Recommended Video

IPL 2022: GT vs SRH: मैच हारते ही आग बबूला हुए Hardik Pandya, बताया क्यों मिली हार | वनइंडिया हिंदी
बताई हार की वजह

बताई हार की वजह

हार्दिक ने कहा, ''मेरा मानना है कि बल्लेबाजी के लिहाज से हम 7-10 रन कम पड़ गए थे। इन रनों के ना होने से अंत में फर्क पड़ता है। हमारे गेंदबाजों ने अच्छी शुरूआत की थी, लेकिन जिन दो ओवरों में हैदरबाद ने 30 रन बनाए, मुझे लगता है कि उन्होंने उन्हें मैच में वापस ला दिया था।'' बता दे कि 13वें ओवर में हार्दिक ने दो छक्के खाते हुए 15 रन लुटा दिए थे, जबकि छठे ओवर में लाॅकी फर्ग्यूसन ने लगातार 4 चाैके देते हुए 17 रन लुटा दिए थे जो हार का कारण साबित हुए।

मलिक की प्रशंसा की

मलिक की प्रशंसा की

इसके अलावा हार्दिक ने कहा, ''आईपीएल मुश्किल है इसलिए मैंने उमरान मलिक के खिलाफ कुछ अटैकिंग खेल दिखाने की कोशिश की। हेलमेट पर लगे उस बाउंसर ने ने मुझे जगा दिया। उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की और अपनी योजनाओं पर कायम रहे, जिस तरह से उन्होंने गेंदबाजी की उसका श्रेय उन्हें जाता है। वहीं हमें गलतियों से सीखने की जरूरत है, हमारे बीच बातचीत होगी और हंसी-मजाक होगा।''

हार्दिक की पारी पर फिरा पानी

हार्दिक की पारी पर फिरा पानी

इस मैच में दोनों टीमों के कप्तानों ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक लगाया। हार्दिक ने 42 गेंदों में नाबाद 50 रन बनाए, लेकिन हैदराबाद ने 8 विकेट से मैच जीतते हुए उनकी पारी पर पानी फेर दिया। यह उनकी इस सीजन की दूसरी जीत है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात ने 7 विकेट पर 162 रन बनाए थे। लक्ष्य का पीछा करते हुए हैदराबाद ने 19.1 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 163 रन बनाए। हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने कड़ा अर्धशतक जड़ा, जिन्होंने 46 गेंदों में चार छक्कों और दो चौकों की मदद से 47 रन बनाए। ओपनर अभिषेक शर्मा ने भी अहम 42 रन बनाए। अंत में निकोलस पूरन (34) और एडम मार्कराम (12) ने नाबाद रन बनाकर टीम को जीत दिलाई।

Comments
English summary
ipl 2022 hardik pandya statement after lost match by Sunrisers Hyderabad
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X