क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

भारतीय टीम में वापसी करने पर हार्दिक पांड्या ने तोड़ी चुप्पी, कहा- आईपीएल से नहीं होता कमबैक

Google Oneindia News

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन का आगाज 26 मार्च से होने वाला है जिसमें लखनऊ सुपरजाएंटस और गुजरात टाइटंस के रूप में दो नई टीमें हिस्सा लेती नजर आयेंगी। गुजरात टाइटंस की टीम की कमान हार्दिक पांड्या को दी गई है तो वहीं पर लखनऊ सुपरजाएंटस की कमान केएल राहुल को दी गई है। हार्दिक पांड्या ने गुजरात टाइटंस की जर्सी लॉन्च के मौके पर अपने टीम के प्लान के बारे में बात करते हुए बताया कि हम यहां पर किसी को कुछ साबित करने के लिये नहीं आये हैं। इस बीच फैन्स लगातार यह सवाल कर रहे हैं कि उनकी टीम में वापसी का क्या प्लान है।

IPL 2022

इसके जवाब में हार्दिक पांड्या ने कहा कि उनका खेल और फिटनेस में सुधार लगातार जारी है। उल्लेखनीय है कि 2019 विश्वकप के बाद से हार्दिक पांड्या की पीठ में चोट आयी थी जिसके बाद वो सर्जरी के लिये गये और अपनी फिटनेस गंवा बैठे। इसके बाद उन्होंने टीम में वापसी जरूर की लेकिन बॉलिंग नहीं कर पाने की वजह से उनका बतौर ऑलराउंडर प्रभाव कम हो गया है। वहीं यूएई में खेले गये टी20 विश्वकप 2021 के बाद से वो लगातार टीम से बाहर चल रहे हैं और अभी भी वापसी के आसार नजर नहीं आ रहे हैं।

और पढ़ें: IPL 2022 की नीलामी में मुंबई से हुई बड़ी चूक, विराट कोहली के बचपन के कोच ने बतायी बड़ी गलती

आईपीएल नहीं देता वापसी की गारंटी

आईपीएल नहीं देता वापसी की गारंटी

इस बीच आईपीएल की वेबसाइट पर गुजरात टाइटंस ने अपने कप्तान हार्दिक पांड्या का एक वीडियो जारी किया है जिसमें वो विश्वकप के बाद से टीम से बाहर रहने पर बात करते नजर आ रहे हैं।

उन्होंने कहा, 'मैं अपने परिवार के साथ वक्त बिता रहा था और वापसी करने के लिये कड़ी मेहनत कर रहा था। मैं यह सुनिश्चित करना चाहता हूं कि मैं अच्छी तैयारी के साथ वापसी करूं। पिछले कुछ समय में मेरे पास सोचने और समझने का काफी समय था और मैंने सोचा कि मुझे क्या करना चाहिये और मेरे लिये क्या बेहतर रहेगा। मुझे नहीं लगता कि आईपीएल मे प्रदर्शन के आधार पर मेरी वापसी हो सकेगी या नहीं और मैं इस पर सोच भी नहीं रहा क्योंकि मुझे लगता है कि यह आपकी वापसी की गारंटी नहीं देता।'

बस के बाहर की चीजों पर नहीं है ध्यान

बस के बाहर की चीजों पर नहीं है ध्यान

हार्दिक ने आगे बात करते हुए कहा कि मैं अभी उन चीजों पर ध्यान दे रहा हूं जो मेरे कंट्रोल में हैं, उन पर नहीं जो मेरे नियंत्रण से बाहर हैं, मैं अभी सकारात्मक सोच के साथ भविष्य की ओर देख रहा हूं और जो भी चीज मेरी बॉडी के अनुकूल है वो करना चाहूंगा।अगर मेरा आईपीएल का सीजन अच्छा जाता है तो भविष्य में चीजें बेहतर होंगी। मैं फिलहाल सिर्फ एक काम कर सकता हूं और वो है टीम की जरूरत के हिसाब से उपलब्ध रहना। मैं टीम के प्लेयर्स को उनकी इच्छा के अनुसार खेलने की आजादी देना चाहता हूं।

खुद को परखना चाहते हैं हार्दिक

खुद को परखना चाहते हैं हार्दिक

गौरतलब है कि हार्दिक पांड्या को हाल ही में बीसीसीआई की ओर से जारी किये गये सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में डिमोशन मिला है और उन्हें ग्रेड ए से ग्रेड सी में डाल दिया गया है। हार्दिक पांड्या को हाल ही में 'यो-यो' टेस्ट में भी सफलता मिली है।

यो-यो टेस्ट पास करने के बाद उन्होंने कहा, 'मैं लंबे समय से खेल से दूर था और 3 महीने की कड़ी मेहनत के बाद वापसी कर रहा हूं, मेरे लिये यह देखने लायक होगा कि इस कड़ी मेहनत के बाद मेरी स्थिति में कितना सुधार हुआ है। मुझे लगता है कि आपके परिणाम से ज्यादा आपको कड़ी मेहनत सफलता की गारंटी देता है।'

Comments
English summary
IPL 2022 Hardik Pandya opens up on comeback in Team India says IPL is not the Ideal Platform
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X