क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

19वें ओवर में सीएसके के हाथ से निकला मैच, IPL 2022 का सबसे तेज पचासा जड़ लुईस ने लखनऊ को जिताया मैच

Google Oneindia News

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग के 7वें मैच में फैन्स को एक हाई स्कोरिंग थ्रिलर मैच देखने को मिला जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने आखिरी ओवर तक मैच बचाने की जंग लड़ी लेकिन 19वें ओवर में लुइस ने बड़ा उलटफेर करते हुए लखनऊ सुपरजाएंटस को सीजन की पहली जीत हासिल की। आईपीएल के 15वें सीजन में अब तक खेले गये मैचों पर नजर डालें तो ओस का प्रभाव काफी नजर आया है, जिसकी वजह से ज्यादातर टीमें टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना चाहते हैं। इतना ही नहीं पहले 6 मैचों में से सिर्फ एक ही टीम ने रनों का बचाव करते हुए जीत हासिल की थी। इसी को देखते हुए जब 7वें मैच लखनऊ सुपरजाएंटस के लिये केएल राहुल ने टॉस जीता तो पहले गेंदबाजी का फैसला किया।

IPL 2022
Photo Credit: BCCI/IPL

सीएसके की टीम ने रॉबिन उथप्पा (50), मोइन अली (35) और शिवम दुबे (49) की पारियों के दम पर 7 विकेट खोकर 210 रनों का स्कोर खड़ा किया। जिसके जवाब में लखनऊ सुपर जाएंटस की टीम निर्धारित 19.5 ओवर्स में 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया और लखनऊ की टीम को आईपीएल की पहली जीत दिला दी।

और पढ़ें: IPL 2022: कौन हैं लखनऊ के खिलाफ डेब्यू करने वाले मुकेश चौधरी, धोनी ने की करियर बनाने में मदद

राहुल-डिकॉक ने की ताबड़तोड़ शुरुआत

राहुल-डिकॉक ने की ताबड़तोड़ शुरुआत

इस जीत के साथ ही कप्तान केएल राहुल ने लखनऊ सुपरजाएंटस के लिये आईपीएल 2022 में अपनी टीम की पहली जीत हासिल कर ली है। हालांकि लखनऊ सुपरजाएंटस की टीम ने क्विंटन डिकॉक (61) और केएल राहुल (40) की पारी के दम पर जिस तरह से शुरुआत की उसके बाद ऐसा ही लगा कि शायद एक बार फिर से ओस का बोलबाला देखने को मिलेगा और सीएसके की टीम 210 रन का स्कोर खड़ा करने के बावजूद मैच हार जायेगी। लेकिन सीएसके की टीम ने अपनी गेंदबाजी से साबित कर दिया कि ओस में भी टीमें कैसे मैच में बनी रह सकती हैं।

ब्रावो-प्रिटोरियस ने करायी टीम की वापसी

ब्रावो-प्रिटोरियस ने करायी टीम की वापसी

लखनऊ सुपर जाएंटस की टीम ने पहले 10 ओवर्स में बिना कोई विकेट खोये 98 रनों का स्कोर खड़ा किया था और तेजी से रन चेज की ओर बढ़ रही थी, लेकिन सीएसके के लिये इस मैच में डेब्यू कर रहे ड्वेन प्रेटोरियस ने अपने पहले ही ओवर में केएल राहुल को रायडु के हाथों कैच कराकर वापस पवेलियन भेजा तो वहीं पर तुषार देशपांडे ने अगले ही ओवर में मनीष पांडे का विकेट हासिल किया। प्रिटोरियस ने अपने दूसरे ओवर में डिकॉक का भी विकेट हासिल किया और अपनी टीम की मैच में वापसी करा दी। ब्रावो ने 18वें ओवर में दीपक हुड्डा का विकेट लेकर साबित कर दिया की ओस के बीच भी मैच को कैसे बनाया जा सकता है।

ऐसा था आखिरी ओवर्स का रोमांच

ऐसा था आखिरी ओवर्स का रोमांच

सीएसके की टीम को जीत के लिये आखिरी दो ओवर्स में 33 रन बचाने की दरकार थी तो वहीं पर लखनऊ के लिये एविन लुईस और आयुष बदौनी बल्लेबाजी कर रहे थे। ब्रावो और प्रिटोरियस के ओवर्स खत्म होने की वजह से जडेजा ने शिवम दुबे को 19वें ओवर की गेंदबाजी करने के लिये बुलाया, जिन्होंने इस ओवर में 2 चौके और 2 छक्के खाकर 25 रन दे डाले। इस ओवर में एविन लुईस ने भी 23 गेंदों में नाबाद 55 रन बनाकर इस सीजन की सबसे तेज अर्धशतकीय पारी खेल डाली। इसकी वजह से लखनऊ को आखिरी ओवर्स में जीत के लिये सिर्फ 9 रन की दरकार रह गई। मुकेश चौधरी ओवर करने आये जिनकी दूसरी ही गेंद पर आयुष बदौनी ने छक्का लगाकर मैच को स्कोर बराबर कर दिया और एक गेंद पहले मैच को खत्म कर 6 विकेट से अपनी टीम को जीत दिला दी।

Comments
English summary
IPL 2022 CSK vs LSG Evin lewis Quinton de kock shines for lucknow to get first win against CSK during wet outfield
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X