क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

भारत के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने घुटने की सर्जरी के बाद शुरू की ट्रेनिंग- VIDEO

Google Oneindia News

भारत के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा घुटने की सर्जरी के बाद अपनी रिकवरी की राह पर हैं। उनको वर्ल्ड कप से बाहर होना पड़ा था और अब 19 अक्टूबर को उन्होंने अपनी ट्रेनिंग की वीडियो पोस्ट की है। खिलाड़ी को जिम में हल्की फुल्की रनिंग करते हुए देखा जा सकता है जो उनके रिहैबिलिटेशन प्रोसेस का हिस्सा है। जडेजा एशिया कप से भी बाहर हो गए थे क्योंकि वहीं पर उनको चोट लगी थी। इस झटके ने उनको दो मैच के बाद ही उस प्रतियोगिता से बाहर कर दिया था और फिर बारी वर्ल्ड कप से बाहर होने की थी जो इस समय ऑस्ट्रेलिया में खेला जा रहा है।

Ravindra Jadeja shares his training video

रवींद्र जडेजा ने घुटने की सर्जरी कराई। उसके बाद उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर बताया था, सर्जरी सफल रही। कई लोग हैं जिनके सपोर्ट के लिए धन्यवाद है- बीसीसीआई, मेरे टीम साथी, सपोर्ट स्टॉफ, फीजियो, डॉक्टर्स और फैंस। मैं अपना रिहैब जल्द शुरू कर दूंगा और जितनी जल्दी हो सके क्रिकेट में वापस लौटूंगा। सभी की विश के लिए उनका धन्यवाद।

ताजा वीडियो में इंडोर फैसेलिटी में रवींद्र जडेजा को आराम से स्लो रनिंग करते हुए देखा जा सकता है। बैकग्राउंड में स्थानीय भाषा में कोई गीत चल रहा है। जडेजा के स्थान पर अक्षर पटेल ने वर्ल्ड कप में जगह पाई है लेकिन टीम के पास तेज गेंदबाजों की भरमार मौजूद है जिसके चलते वे अक्षर पटेल को मौका देंगे या नहीं यह देखने लायक बात होगी लेकिन पटेल भी ऑलराउंड पैकेज हैं। इसके अलावा भारत ने रविचंद्रन अश्विन को भी सिलेक्ट किया है जिन्होंने आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते समय अपनी बैटिंग प्रतिभा की कुछ झलक दिखाई थी।

भारत ने 'रियल टैलेंट' नहीं खिलाया, वकार ने कहा- अच्छा हुआ क्योंकि पाकिस्तान का मैच आने वाला हैभारत ने 'रियल टैलेंट' नहीं खिलाया, वकार ने कहा- अच्छा हुआ क्योंकि पाकिस्तान का मैच आने वाला है

राहुल द्रविड़ ने टी20 वर्ल्ड कप से पहले कहा था, जडेजा जाहिर तौर पर एशिया कप से बाहर हो गए हैं। वह मेडिकल टीम की देखरेख में है। वह डॉक्टरों और विशेषज्ञों की देखभाल में रहेंगे। विश्व कप बहुत दूर है, इसलिए हम किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंचना चाहते हैं और उनको अभी से अंदर या बाहर नहीं करना चाहते हैं। यह खेल का हिस्सा है - लोग चोटिल हो जाते हैं। यह ऐसे ही चलता है इसे मैनेज करना हमारे काम का हिस्सा है। अब काफी कुछ उसके रिहैब और चोट की गंभीरता पर निर्भर करेगा। जब तक हमें स्पष्ट तस्वीर नहीं मिल जाती, मैं उसे खारिज नहीं करना चाहता और न ही बहुत अधिक कमेंट करना चाहता हूं।

Comments
English summary
Indian star all rounder Ravindra Jadeja shares his training video after knee surgery rehab
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X