
भारतीय ओपनरों ने शतक जड़ बांग्लादेश पर ली बड़ी बढ़त, मेजबान टीम पर पारी से हार का खतरा
India A vs Bangladesh A बांग्लादेश ए के खिलाफ पहले अनाधिकारिक टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारत ए ने पहली पारी में खेलते हुए रनों का अम्बार लगा दिया। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक टीम इंडिया ने 5 विकेट विकेट पर 404 रनों का बड़ा स्कोर हासिल कर लिया। पहली पारी के आधार पर भारतीय टीम को 292 रनों की बड़ी बढ़त हासिल हो गई है। तिलक वर्मा 26 और उपेन्द्र यादव 27 रन बनाकर क्रीज पर हैं। भारतीय टीम के लिए दोनों ओपनरों ने शतक जड़े।
Rishabh Pant को क्यों दिया गया बार-बार मौका, वीवीएस लक्ष्मण ने बताया कारण
भारतीय टीम के लिए ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और कप्तान अभिमन्यू ईस्वरन ने शानदार बैटिंग की और क्रीज पर टिके रहे। दोनों ने बांग्लादेश के गेंदबाजों को विकेट के लिए तरसा दिया। पहले विकेट के लिए भारत ने 283 रनों की भागीदारी की। इस बीच यशस्वी जायसवाल अपना शतक जड़कर 145 रनों के निजी स्कोर पर आउट हो गए। अभिमन्यू ईस्वरन ने भी 142 रनों की शानदार पारी खेली। इन दोनों की धाकड़ बैटिंग के कारण भारतीय टीम ने बड़ी बढ़त हासिल कर ली।
मध्यक्रम में विकेट जल्दी गिरे
पहले विकेट के लिए 283 रनों की भागीदारी होने के बाद अगले पांच विकेट 100 रनों के अंदर ही गिर गए। इनमें यश धुल का विकेट भी शामिल था। धुल ने 20 रनों की पारी खेली। उनके अलावा सरफराज खान 21 और जयंत यादव 10 रन बनाकर आउट हो गए। इस तरह स्इकोर 5 विकेट पर 377 रन हो गया। स तरह ओपनरों की धमाकेदार साझेदारी के बाद मिडिल ऑर्डर पूरी तरह फ्लॉप हो गया।
बांग्लादेश के लिए तैजुल इस्लाम रहे सफल गेंदबाज
हालांकि भारतीय बल्लेबाजों ने बांग्लादेश के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की लेकिन तैजुल इस्लाम ने अच्छी लाइन और लेंथ के साथ गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट झटके। वह अपनी टीम के सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने यशस्वी जायसवाल, सरफराज खान और जयंत यादव को आउट किया। तैजुल इस्लाम के अलावा खालिद अहमद को भी 2 विकेट हासिल हुए।