क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

IND vs WI : रोहित शर्मा की होगी वापसी, हार्दिक पांड्या को लेकर भी आया अपडेट

Google Oneindia News

नई दिल्ली। साउथ अफ्रीका दाैरा भारतीय क्रिकेट टीम के लिए बेहद खराब साबित हुआ था। माना जा रहा है कि जिन खिलाड़ियों का प्रदर्शन खराब रहा है उनकी छुट्टी हो सकती है। भारतीय टीम अब विंडीज के खिलाफ तीन वनडे, इतने ही टी20आई मैचों की सीरीज खेलेगी। वनडे सीरीज के लिए टीम का ऐलान इस हफ्ते हो सकता है। रिपोर्ट के अनुसार, रोहित शर्मा की वापसी होने वाली है। रोहित शर्मा ने फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है। वह एनसीए परिसर में चयन समिति के साथ बैठक करेंगे। वहीं एक खिलाड़ी ऐसा है, जिन्हे विंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर किया जा सकता है। हार्दिक पांड्या को लेकर भी अपडेट आया है।

यह भी पढ़ें- गाैतम गंभीर का बयान- उसे सिर्फ T20 में चुनना चाहिए, वनडे अलग तरह का खेल है

रोहित की मौजूदगी से आत्मविश्वास आएगा

रोहित की मौजूदगी से आत्मविश्वास आएगा

पीटीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस हफ्ते चयन समिति की बैठक होनी है। भुवनेश्वर कुमार और अश्विन जैसे कुछ सीनियर खिलाड़ियों को बाहर किया जा सकता है। माना जा रहा है कि बीसीसीआई 2022 और 2023 में लगातार दो विश्व कप में टीम की अगुआई करने की जिम्मेदारी और काम के बोझ को लेकर अन्य विकल्पों पर भी विचार कर रहा है। सूत्र के अनुसार, ''रोहित शर्मा ने अपनी फिटनेस पर वास्तव में कड़ी मेहनत की है। हमें जो जानकारी मिली है वह यह है कि उसने अपनी फिटनेस पर वास्तव में कड़ी मेहनत की है और टीम में वापसी करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। रोहित की मौजूदगी से काफी आत्मविश्वास आएगा।'

भुवनेश्वर हो सकते हैं बाहर

भुवनेश्वर हो सकते हैं बाहर

माना जा रहा है कि खराब फॉर्म से जूझ रहे भुवनेश्वर कुमार को बाहर किया जा सकता है। भुवनेश्वर लंबे समय से खराब फाॅर्म में गुजर रहे हैं। उनकी स्पीड में भी कमी आई है। वहीं अश्विन भी बाहर किया जा सकता है। लेकिन हो सकता है कि उन्हें एक और सीरीज खेलने में मौका दिया जा सके। आवेश खान और हर्षल पटेल जैसे तेज गेंदबाजों को एक बार फिर टी20 टीम में जगह मिल सकती है।

इसके अलावा सूत्र ने कहा, "इंग्लैंड के खिलाफ विंडीज जैसे ही अपनी सीरी खत्म करेगा तो फिर हम अहमदाबाद और कोलकाता में बायो-बबल में उनकी मेजबानी करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।" इस बीच, ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और हार्दिक पांड्या के भी वापसी करने की उम्मीद है। हालांकि, वाशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल के उपलब्ध होने की संभावना है। जैसा कि दीपक चाहर और शार्दुल ठाकुर ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपनी हरफनमौला क्षमता का प्रदर्शन किया है, ऐसे में भारतीय टीम प्रबंधन के पास ऑलराउंडर के स्थान के लिए काफी विकल्प होंगे।

हार्दिक पर अपडेट

हार्दिक पर अपडेट

वहीं कुछ महीनों से चोट के चलते बाहर रहे हार्दिक पांड्या को लेकर भी अपडेट सामने आई है। सूत्र ने पीटीआ से कहा, ''उन्हें टी20 विश्व कप के बाद टी20 टीम से बाहर किया गया था और उसे फिटनेस के कारण आराम नहीं दिया गया था। चयनकर्ता टी20 विश्व कप में उनके खराब प्रदर्शन से निराश थे। वह उन्हें संदेश देना चाहते थे लेकिन वह अच्छा खिलाड़ी है और उसे लंबे समय तक बाहर नहीं रखा जा सकता।'' बता दें कि हार्दिक लय में आ रहे हैं। वह नेट पर गेंदबाजी भी कर रहे हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3-0 से वनडे सीरीज हारने के बाद कोच राहुल द्रविड़ ने साफ कहा था कि पुराने ऑलराउंडर कमी खली है। उन्होंने भी उम्मीद जताई थी कि हार्दिक जल्द टीम में वापसी करें। बड़ौदा के इस खिलाड़ी की वेस्टइंडीज के खिलाफ वापसी का रास्ता साफ हो सकता है।

सूत्र ने आगे जानकारी देते हुए जडेजा को लेकर कहा कि उनकी अगर विंडीज के खिलाफ नहीं तो वह श्रीलंका के खिलाफ निश्चित तौर पर वापसी होगी। सूत्र के अनुसार, जडेजा भी फिटनेस हासिल करने के करीब दिख रहे हैं। उनके विंडीज या फिर श्रीलंका के खिलाफ वापसी करने की उम्मीद है। जसप्रीत बुमराह पर काफी बोझ पड़ रहा है, क्योंकि व लगातार खेल रहे हैं। संभावना है कि उन्हें विंडीज के खिलाफ सभी छह मैचों से आराम दिया जा सकता है।

Comments
English summary
IND vs WI: Rohit Sharma will return, update also came about Hardik Pandya
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X