क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

IND vs WI : रोहित शर्मा बना सकते हैं कई रिकाॅर्ड, सचिन भी रह जाएंगे पीछे

Google Oneindia News
Rohit sharma

नई दिल्ली। साउथ अफ्रीका दाैरे पर खेले कुल 6 मैचों में सिर्फ 1 जीत दर्ज करने वाली भारतीय टीम अब विंडीज का सामना करेगी। विंडीज की टीम भारतीय दाैरे पर तीन वनडे और तीन ही टी20आई मैचों की सीरीज खेलेगी। दोनों टीमों ने मैचों के लिए अपने खिलाड़ियों के नाम घोषित कर दिए हैं। पहले वनडे सीरीज होगी, जिसका पहला मैच 6 फरवरी को खेला जाएगा। कप्तानी रोहित शर्मा के हाथों में होगी, जो इस सीरीज में अपने नाम कई रिकाॅर्ड्स भी दर्ज कर सकते हैं। आइए जानें, काैन से रिकाॅरड वो बना सकते हैं-

यह भी पढ़ें- स्पॉट फिक्सिंग में फंसा ये पूर्व कप्तान, ICC ने लगाया साढ़े तीन साल का बैन

सचिन भी रह जाएंगे पीछे

सचिन भी रह जाएंगे पीछे

'हिटमैन' रोहित का बल्ला चला तो वह पूर्व सलामी बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को भी पीछे छोड़ देंगे। रोहित विंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे भारतीय बन सकते हैं। सचिन ने विंडीज के खिलाफ वनडे में 1573 रन बनाए हैं, तो वहीं रोहित 1523 रन बना चुके हैं। अब जैसे ही रोहित सीरीज में 51 रन बना लेते हैं तो वह विंडीज के खिलाफ सर्वाधिक वनडे रन बनाने के मामले में सचिन को पछाड़ देंगे। इस मामले में फिलहाल पूर्व कप्तान विराट कोहली हैं।

विंडीज के खिलाफ वनडे में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय-
विराट कोहली- 2235
सचिन तेंदुलकर-1573
रोहित शर्मा- 1523

अजहरुद्दीन को भी पछाड़ सकते हैं

अजहरुद्दीन को भी पछाड़ सकते हैं

इसके अलावा रोहित भारत के लिए वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की रेस में मोहम्मद अजहरुद्दीन को पछाड़ सकते हैं। इस लिस्ट में रोहित शर्मा सातवें नंबर पर हैं। वह वनडे में 43 अर्धशतक व तीन दोहरे शतक की मदद से 9205 रन बना चुके हैं। वहीं छठे नंबर पर मोहम्मद अजरुद्दीन हैं, जिन्होंने 9378 रन बनाए हैं। जैसे ही रोहित सीरीड में 174 रन बना लेंगे तो वह रनों के मामले में अजहरुद्दीन को पीछे छोड़ देंगे।

वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज-
सचिन तेंदुलकर- 18426
विराट कोहली- 12285
सौरव गांगुली- 11221
राहुल द्रविड़- 10768
एमएस धोनी- 10599
मोहम्मद अजरुद्दीन- 9378
रोहित शर्मा- 9205
युवराज सिंह- 8609
वीरेंद्र सहवाग- 7995
शिखर धवन- 6274

इस मामले में भी जा सकते हैं आगे

इस मामले में भी जा सकते हैं आगे

इसके अलावा रोहित विंडीज के खिलाफ सर्वाधिक शतकों के मामले में सचिन को पीछे छोड़ सकते हैं। फिलहाल सचिन ने विंडीज के खिलाफ 4 वनडे शतक लगाए हैं। वहीं रोहित 3 शतक लगा चुके हैं। अगर वो 2 शतक लगा लेते हैं तो वह उनसे आगे निकल जाएंगे। इस मामले में पहले स्थान पर कोहली हैं, जिन्होंने विंडीज के खिलाफ वनडे में 9 शतक लगाए हैं। खास बात यह है कि सचिन, कोहली, रोहित के अभी विंडीज के खिलाफ 11-11 अर्धशतक हैं। अगर रोहित अर्धशतक लगाते हैं तो वह कोहली-सचिन से आगे निकल जाएंगे।

ऐसी हैं टीमें-
वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम- रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शिखर धवन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, अवेश खान।

टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम- रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), ईशान किशन, शिखर धवन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, ऋषभ पंत, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, अवेश खान, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल।

Comments
English summary
IND vs WI: Rohit Sharma can make many records, Sachin will also be left behind
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X