क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

IND vs SA : कोहली का तीसरा टेस्ट खेलना तय, इन 4 खिलाड़ियों में से एक होगा बाहर

Google Oneindia News

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम इस समय साउथ अफ्रीका के दौरे पर है और तीन टेस्ट की सीरीज खेल रही है। इस सीरीज के पहले दो मैच पूरे हो चुके हैं। इन दो मैचों के बाद सीरीज 1-1 से बराबरी पर है। इसलिए केपटाउन में तीसरा टेस्ट निर्णायक होगा, यानी कि जो टीम मैच जीतेगी उसके नाम सीरीज होगी। भारतीय टीम के लिए यह मैच बेहद जरूरी रहने वाला है क्योंकि अगर वे जीतते हैं तो अफ्रीकी धरती पर पहली टेस्ट सीरीज अपने नाम कर लेगी। दूसरे टेस्ट में विराट कोहली की गैर-माैजूदगी में भारत 7 विकेट से मैच हार गया था, लेकिन अब अच्छी खबर यह है कि कप्तान विराट कोहली की मैच के लिए वापसी की संभावना है।

दूसरे टेस्ट में विराट पीठ की चोट के कारण दूसरे टेस्ट से चूक थे, लेकिन अब लगता है कि वह चोट से उबर चुके हैं। उन्हें नेट में अभ्यास करते भी देखा जाता है। इसलि उनके लाैटने की संभा संभावना है। लेकिन अगर ऐसा होता है तो भारतीय टीम प्रबंधन के सामने यह सवाल है कि किसे बाहर किया जाए ताकि कोहली की एंट्री हो। ऐसे में 4 खिलाड़ी हैं, जिनकी जगह कोहली को मौका दिया जा सकता है। आइए जानते हैं कौन हैं वो खिलाड़ी-

यह भी पढ़ें- सचिन तेंदुलकर को लेकर आई ये खबर, टूटा करोड़ों भारतीयों का दिल

1. अजिंक्य रहाणे

1. अजिंक्य रहाणे

भारत के पूर्व टेस्ट उपकप्तान अजिंक्य रहाणे पिछले एक साल से फॉर्म से जूझ रहे हैं। फिर भी, उन्होंने जोहान्सबर्ग टेस्ट में अर्धशतक बनाया था। हालांकि, उनकी ओवरऑल फॉर्म को देखते हुए उन्हें अंतिम 11 से बाहर किया जा सकता है। रहाणे पहले टेस्ट की दोनों पारियों में 48, 20 का स्कोर कर पाए थे। वहीं दूसरे टेस्ट की पहली पारी में डक आउट हुए थे, जबकि दूसरी पारी में 58 रन बनाए थे। अब देखना है कि अनुभवी रहाणे को कोहली के लिए टीम से बाहर किया जाता है या नहीं।

2. हनुमा विहारी

2. हनुमा विहारी

अगर भारतीय टीम प्रबंधन अनुभव को तरजीह देता है, तो रहाणे और पुजारा प्लेइंग इलेवन में बने रह सकते हैं और हनुमा विहारी को कोहली के लिए अपनी जगह छोड़नी पड़ सकती है। विहारी को कोहली की जगह ही दूसरे टेस्ट में माैका मिला था, जिसमें उन्होंने दूसरी पारी में नाबाद 40 रन बनाकर अच्छा खेल दिखाया था। उन्होंने निचले क्रम के बल्लेबाजों के साथ छोटी-छोटी साझेदारी बनाने की भी कोशिश की। साउथ अफ्रीका के पिछले दौरे में भी उनका भारत ए से दमदार प्रदर्शन था, ऐसे में देखना होगा कि टीम प्रबंधन क्या फैसला लेता है।

3. चेतेश्वर पुजारा

3. चेतेश्वर पुजारा

टेस्ट क्रिकेटर के तौर पर अपनी पहचान बनाने वाले चेतेश्वर पुजारा पिछले कुछ महीनों से संघर्ष कर रहे हैं। लेकिन उन्होंने भी जोहान्सबर्ग टेस्ट की दूसरी पारी में आक्रामक अर्धशतक बनाकर अपनी जगह बनाए रखने की कोशिश की। हालांकि, वह पिछले कुछ महीनों में बड़ा प्रभाव नहीं डाल पाए हैं, इसलिए उन्हें भी कोहली के लिए प्लेइंग इलेवन से बाहर किया जा सकता है।

4. मोहम्मद सिराज

4. मोहम्मद सिराज

तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज दूसरे टेस्ट के दौरान चोटिल हो गए हैं। उनकी मौजूदगी फिलहाल सवालों के घेरे में है। ऐसे में अगर सिराज तीसरे टेस्ट से बाहर हो जाते हैं तो एक खिलाड़ी की जगह गिर जाएगी। कोहली तब टीम में हो सकते हैं, लेकिन फिर भारत को बिना एक तेज गेंदबाज के खेलना होगा। इसलिए भारतीय टीम के इस विकल्प को चुनने की बहुत कम संभावना है। सिराज के आउट होने पर भी साउथ अफ्रीका की पिचों को देखते हुए उनकी जगह किसी और तेज गेंदबाज को खेलने का विचार हो सकता है। खैर, कोहली के लिए किसे बाहर बैठना पड़ेगा, ये पक्के ताैर पर उस समय पता चल जाएगा जब टाॅस होगा, लेकिन बताए गए नामों में से किसी एक को बाहर होना ही पड़ेगा।

Comments
English summary
IND vs SA: virat Kohli set to play third test, one of these 4 players will be out
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X