
Ind vs SA: वनडे और टी20 सीरीज के लिए भारत पहुंची दक्षिण अफ्रीकी टीम, 28 सितंबर से शुरू होंगे मैच
नई दिल्ली, 25 सितंबर: टी20 विश्वकप 2022 शुरू होने में अब 1 महीने से कम का समय बचा है। इससे पहले भारतीय टीम अपनी तैयारियों में जुटी हुई है। विश्वकप स्क्वॉड के खिलाड़ी अभी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज खेल रहे हैं। इसके बाद यही टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी। हालांकि दक्षिण अफ्रीका इसके बाद भी भारत ने 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलेगा। दोनों ही सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीकी टीम भारत पहुंच चुकी है। सीरीज का पहला टी20 28 सितंबर को तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा। वहीं आखिरी वनडे 11 अक्टूबर को दिल्ली में खेला जाएगा।
Recommended Video
ये भी पढ़ें: इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर ने बताई मांकडिंग से बचने की तरकीब, धोनी का एग्जाम्पल दिया

टी20 सीरीज के लिए टीम
- दक्षिण अफ्रीका: टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्टजे, वेन पार्नेल, ड्वेन प्रिटोरियस, कैगिसो रबाडा, रिले रोसौ, तबरेज़ शमांस्टब्स, ब्योर्न फोर्टुइन, मार्को जेन्सन, एंडिले फेहलुकवेओ।
- भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेट-कीपर), दिनेश कार्तिक (विकेट-कीपर), आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, मो. शमी, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह।

वनडे सीरीज के लिए टीम
- दक्षिण अफ्रीका: टेम्बा बावुमा, क्विंटन डी कॉक, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, जेनमैन मालन, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्टजे, वेन पार्नेल, एंडिले फेहलुकवेओ, ड्वेन प्रिटोरियस, कागिसो रबीला, तबरेज शम्सी।
- भारत की संभावित टीम: शिखर धवन (कप्तान), पृथ्वी शॉ, शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, राहुल त्रिपाठी, शाहबाज अहमद, ईशान किशन, शार्दुल ठाकुर, संजू सैमसन, कुलदीप यादव, आवेश खान, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, उमेश यादव, राहुल चाहर।

टी20 और वनडे सीरीज का शेड्यूल
टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 28 सितंबर को तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा। वहीं दूसरा मैच 2 अक्टूबर को गुवाहाटी में और आखिरी टी20 4 अक्टूबर को इंदौर में खेला जाएगा। इसके बाद भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होगी। वहीं भारत की बी टीम वनडे सीरीज खेलेगी। वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान अभी नहीं हुआ है। सीरीज का पहला मैच 6 अक्टूबर को लखनऊ में, दूसरा मैच 9 अक्टूबर को रांची में और तीसरा मैच 11 अक्टूबर को दिल्ली में खेला जाएगा।
- पहला टी20: 28 सितंबर- तिरुवनंतपुरम
- दूसरा टी20: 2 अक्टूबर- गुवाहाटी
- तीसरा टी20: 4 अक्टूबर- इंदौर
- पहला वनडे: 6 अक्टूबर- लखनऊ
- दूसरा वनडे: 9 अक्टूबर- रांची
- तीसरा वनडे: 11 अक्टूबर- दिल्ली