क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

IND vs SA 3rd Test : शतक लगाने से चूके कोहली, लेकिन तोड़ गए राहुल द्रविड़ का खास रिकाॅर्ड

Google Oneindia News

केपटाउन। टेस्ट कप्तान विराट कोहली एक बार फिर शतक लगाने से चूक गए हैं। हालांकि, उनके बल्ले से जब भी रन बने हैं, कोई कीर्तिमान स्थापित हुआ है। केपटाउन में साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे और सीरीज के आखिरी मैच में कोहली संभलकर खेलते हुए दिखे। टीम के जब विकेट गिर रहे थे तो उन्होंने पुरानी लय दिखाते हुए अफ्रीकी गेंदबाजों की क्लास लगाना शुरू कर दी। कोहली ने अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने अपने टेस्ट करियर का 28वां अर्धशतक पूरा किया। इस दाैरान उन्होंने अपने नाम एक खास रिकाॅर्ड अपने नाम कर कोच राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ दिया।

यह भी पढ़ें- सचिन तेंदुलकर से जुड़ा वो पल, जिसे कभी नहीं भूला पाएंगे माइकल वाॅन

द्रविड़ को उनके जन्मदिन पर छोड़ा पीछे

द्रविड़ को उनके जन्मदिन पर छोड़ा पीछे

पूर्व भारतीय दिग्गज द्रविड़ का आज यानी कि 11 जनवरी को जन्मदिन है। इस माैके पर कोहली ने साउथ अफ्रीका की धरती पर भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरा स्ठान हासिल कर लिया। कोहली ने द्रविड़ को पीछे छोड़ा। द्रविड़ ने साउथ अफ्रीका में टेस्ट में 22 पारियों में एक शतक और 2 अर्धशतक के साथ 624 रन बनाए थे। वहीं कोहली 7 टेस्ट की 13 पारियों में 650 से अधिक रन बना चुके हैं।

कोहली अब सिर्फ पूर्व साथी सचिन तेंदुलकर से पीछे हैं, जिन्होंने साउथ अफ्रीका में 15 टेस्ट की 28 पारियों में 46 की औसत से 1161 रन बनाए थे। यही नहीं, यहां सर्वाधिक शतक लगाने के मामले में भी सचिन आगे हैं। सचिन ने भारत की तरफ से अफ्रीकी धरती पर 5 शतक और 3 अर्धशतक लगाए हैं, जिसमें उनकी सर्वश्रेष्ठ पारी 169 रनों की है। वहीं कोहली ने अभी तक 2 शतक यहां जड़े हैं तो द्रविड़ के नाम एक शतक रहा है।

ऐसा करने वाले पहले भारतीय कप्तान

ऐसा करने वाले पहले भारतीय कप्तान

इसके अलावा कोहली ने साउथ अफ्रीका में 5वीं बार पचास से ज्यादा रनों की पारी खेली है। उन्होंने सौरव गांगुली, वीवीएस लक्ष्मण और चेतेश्वर पुजारा को पछाड़ दिया जिन्होंने 4-4 बार ऐसा किया है। साथ ही कोहली ने बतौर टेस्ट कप्तान साउथ अफ्रीका में तीसरी बार 50 से ज्यादा रन बनाए हैं। कोली से पहले कोई भी भारतीय कप्तान ऐसा नहीं कर पाया है। धोनी, अजहरुद्दीन, केएल राहुल, सचिन तेंदुलकर ने बतौर टेस्ट कप्तान साउथ अफ्रीका में 1 बार ही 50 से ज्यादा रनों की पारी खेली थी।

खेली कठिन पारी
इसके अलावा कोहली ने 8 सालों में दूसरी सबसे कठिन पारी खेली है। दरअसल, कोहली को अपना 28वां टेस्ट अर्धशतक पूरा करने के लिए 158 गेंदों का सामना करना पड़ा। यह उनके टेस्ट करियर का दूसरा सबसे स्लो अर्धशतक रहा है। कोहली ने साल 2013 में इंग्लैंड के खिलाफ नागपुर में सबसे धीमा अर्धशतक लगाया था। तब उन्होंने 171 गेंदों का सामना किया था। फिर 2021 में आस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में उन्होंने 123 गेदों में अर्धशतक पूरा किया था।

शतक लगाने से चूके

शतक लगाने से चूके

फैंस के लिए दिल टूट जाने वाली खबर यह है कि कोहली एक बार फिर शतक लगाने से चूक गए। वह 201 गेंदों का सामना करते हुए 79 रन बनाकर आउट हुए, जिसमें 12 चाैके व 1 छ्क्का रहा। उनकी पारी के दम पर ही भारत किसी तरह 200 का आंकड़ा पार करने में सफल रहा है। कोहली को 73वें ओवर की तीसरी गेंद पर कागिसो रबाडा ने कैच आउट करवाया।

Comments
English summary
IND vs SA 3rd test virat Kohli broke Rahul Dravid special record
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X